तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

ISL 2021-22: ईस्ट बंगाल के लिये अब भी जारी है जीत का सूखा, ड्रॉ के साथ दूसरे पायदान पर पहुंची हैदराबाद

ISL 2022
Photo Credit: ISL Media

नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के 39वें लीग मैच में एससी ईस्ट बंगाल का सामना गुरुवार को बैम्बोलिन के जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में हैदराबाद एफसी की टीम से जहां पर एक बार फिर से ईस्ट बंगाल की टीम जीत हासिल कर पाने में नाकाम रही। वहीं पर हैदराबाद की टीम ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ खेले गये इस मैच में 1-1 से ड्रॉ कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। ईस्ट बंगाल के खिलाफ खेले गये इस ड्रॉ मैच की वजह से हैदराबाद की टीम के लिये अजेय रहने का सिलसिला बरकरार है और वो केरला ब्लास्टर्स के साथ लीग में सबसे ज्यादा मैचों में लगातार न हारने के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गया है।

हैदराबाद एफसी की टीम ने अब तक खेले गये 7 मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेला है जबकि 3 मैचों में जीत अपने नाम की है। इस दौरान वह सिर्फ एक ही मैच में हारा है। इसके चलते हैदराबाद एफसी के कुल 12 अंक हो गये हैं और वो अंकतालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, ईस्ट बंगाल अपने चौथे ड्रा के बाद आठ मैचों से चार अंक लेकर 11 टीमों की तालिका में सबसे फिसड्डी बनी हुई है।

और पढ़ें: साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाज जो भारत की जीत में बनेंगे रोड़ा, तोड़ सकते हैं विराट की ऐतिहासिक जीत का सपना

मैच में स्पेनिश कोच मैनुएल मार्क्यूएज रोका की देखरेख में उतरे हैदराबाद एफसी का दबदबा रहा। हालांकि निजाम्स को पहले हाफ में थोड़ी बहुत चुनौती ईस्ट बंगाल की ओर से मिली थी लेकिन दूसरे हाफ उनके पक्ष में एकतरफा रहा। इंटरवल के बाद पूरी तरह से दबदबा बनाने के बावजूद हैदराबाद के खिलाड़ी गोल नहीं कर सके। पहले हाफ में हैदराबाद एफसी दबदबा बनाने कोशिश में अच्छी शुरुआत की। लेकिन एक फ्री-किक पर गोल करने के बाद ईस्ट बंगाल ने भी दमखम दिखाना शुरू किया।

इस दौरान ईस्ट बंगाल के नाईजीरियाई फॉरवर्ड डेनियल चुक्वु ने दो अवसर गंवाए। इसके बाद नाईजीरियाई स्टार बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने हैदराबाद को बराबरी का गोल दिला दिया। इस तरह दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का संघर्ष हुआ, जिसमें हैदराबाद को पलड़ा थोड़ा सा भारी था। मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा।

मैच का पहला गोल 20वें मिनट में आमिर डेरविसेविक ने किया और ईस्ट बंगाल 1-0 से आगे हो गई। बॉक्स के ठीक बाहर मिली फ्री-किक पर मोहम्मद रफीक को डमी बनाकर स्लोवेनियाई मिडफील्डर ने लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर यह गोल किया। यह मौका ईस्ट बंगाल को उस समय मिला, हैदराबाद के डिफेंडर चिंगलेसाना सिंह ने बायीं तरफ से बने हमले को नाकाम करने के चक्कर में बॉक्स के ठीक बाहर मिडफील्डर लालरिंलिआना ह्नाम्टे पर फाउल किया।

और पढ़ें: U19 Asia Cup 2021: ओपनिंग मैच में भारत ने यूएई को चटाई धूल, हरनूर-यश के दम पर 154 रनों से रौंदा

35वें मिनट में हैदराबाद ने अपने नाईजीरियाई स्टार बार्थोलोमेव ओग्बेचे के हैडर से बराबरी का गोल हासिल कर किया। बाएं फ्लैंक से अनिकेत जाधव ने 6 गज के अंदर एक अच्छा फ्लैट क्रॉस लगाया, जिसे ईस्ट बंगाल के डिफेंडर राजू गायकवाड़ गलत अनुमान के कारण सही समय पर जम्प नहीं ले पाए और गेंद उनके साथ खड़े ओग्बेचे के पास पहुंची। 37वर्षीय फॉरवर्ड ने इसका फायदा उठाते हुए हैडर से गेंद को गोल पोस्ट अंदर पहुंचा दिया। इस तरह स्कोर 1-1 हो गया। 2002 के फीफा वर्ल्ड कप में 17 साल की उम्र में नाईजीरियाई के लिए खेल चुके ओग्बेचे के लीग में कुल छह गोल हो गए हैं।

39 मैच बाद इंडियन सुपर लीग की अंकतालिका

Points Table - ISL 2021-22 (Updated as of December 23)
Pos Club M W D L GD Points
1 Mumbai City FC 7 5 0 2 7 15
2 Hyderabad FC 7 3 3 1 6 12
3 Jamshedpur FC 7 3 3 1 5 12
4 Kerala Blasters FC 7 3 3 1 5 12
5 ATK Mohun Bagan 7 3 2 2 1 11
6 Chennaiyin FC 7 3 2 2 -1 11
7 Odisha FC 6 3 0 3 -1 9
8 FC Goa 6 2 1 3 -4 7
9 NorthEast United FC 8 2 1 5 -6 7
10 Bengaluru FC 8 1 3 4 -4 6
11 SC East Bengal 8 0 4 4 -8 4

Story first published: Thursday, December 23, 2021, 23:25 [IST]
Other articles published on Dec 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X