तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

ISL 2021-22: जमशेदपुर एफसी ने पहले मैच में ईस्ट बंगाल को दी बराबरी की चुनौती, ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच

ISL 2022
Photo Credit: ISL Media

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग हीरो इंडियन सुपर लीग के 8वें सीजन का आगाज हो चुका है, जहां पर देश के 11 बड़े फुटबॉल क्लब लगभग 4 महीने तक खिताब के लिये एक-दूसरे का सामना करते नजर आयेंगे। 19 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में एससी ईस्टबंगाल की टीम का सामना जमशेदपुर एफसी से हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने बराबरी का दम दिखाते हुए वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में ड्रॉ खेला और बराबर अंकों के साथ लीग का आगाज किया। मैच के दोनों गोल पहले ही हाफ में देखने को मिले, जिसके बाद दोनों टीमों के डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किसी को भी बढ़त नहीं लेनी दी और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

जहां पर नॉर्थईस्ट एफसी के लिये क्रोइशियाई डिफेंडर फ्रान्जों पीयर्स ने 17वें मिनट में गोल दागा तो वहीं पर जमशेदपुर एफसी के लिये पीटर हार्टली (45+3') ने गोल दागकर मैच को बराबरी पर खत्म किया। आईएसएल में पहली बार खेल रहे हीरा मंडल और लालरिलियाना नमाटे ने जोस मंडल के साथ एससी ईस्ट बंगाल के लिये 4-4-2 के फॉर्मेशन में शुरुआत की।

और पढ़ें: रोहित शर्मा ने ढूंढ निकाला ओस से प्रभावित मैचों में जीत का फॉर्मूला, जानें कैसे खत्म होगा टॉस का प्रभाव

वहीं पर जमशेदपुर एफसी ने भी जॉर्डन मुर्रे और ग्रेग स्टुअर्ट के साथ पुराने अंदाज पर नये फॉर्मेशन में शुरुआत की। शुरुआती दौर में नॉर्थईस्ट के इन युवा फुटबॉलर ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। बोरिस सिंह ने जमशेदपुर के लिये आक्रामक रुख अपनाया तो वहीं पर डेब्यू कर रहे नमाटे ने नॉर्थईस्ट के लिये अपने लक्ष्य पर निशाना साधा। हालांकि यह फॉन्जों पीयर्स थे जिन्होंने अपनी टीम का खाता खोला।

बिकास जयरु ने कॉर्नर से गेंद को गोलकीपर रेहेनेश टीपी के सामने गेंद मारी जो इसे बचाने में कामयाब रहे, हालांकि पास में खड़े एंटोनियो परसोविक ने गेंद को फिर से नमाटे के पास ला फेंकी जिन्होंने पीयर्स की तरफ गेंद को पास किया। पीयर्स ने शानदार बैक एफर्ट दिखते हुए गेंद को नेट पर पहुंचा कर गोल दागा।

और पढ़ें: IPL 2022: कप्तानी के लिये इन 3 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, होगी पैसों की बारिश

वापसी को बेकरार जमशेदपुर एफसी ने नेरिजुस वाल्सकिस को आगे भेजा। इस दौरान वाल्किस सिर्फ एक ही बार गोल दागने के करीब आये थे वो भी तब जब मैच में हाफ टाइम होने वाला था। पीटर हार्टली ने पहला हाफ खत्म होने से पहले गोल कर अपनी टीम की वापसी करायी। एलेक्स लिमा और वालकिस फ्लिक ने फ्लैग किक मारकर गेंद को एससी ईस्ट बंगाल के पाले में भेजा, जहां पर खड़े विपक्षी टीम के कप्तान ने गेंद को कंधे से रोका और डिफेंसिव एरर कर बैठे। यहां पर हार्टली ने मौके का फायदा उठाकर अपनी टीम के लिये गोलों की बराबरी करा दी।

जमशेदपुर एफसी की टीम के लिये ईशान पंडिता और कोमल थट्टल मे दूसरे हाफ में मजबूती से शुरुआत की, जिसे पिछले साल के गोल्डन ग्लव विनर अरिंदम ने बॉल को नेट्स पर टकराने से रोद दिया। आखिरी के 20 मिनट में दोनों टीमों ने जबददस्त डिसिप्लिन के साथ डिफेंस दिखाया। गौरतलब है कि अब शनिवार एससी ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान के बीच मशहूर कोलकाता डर्बी देखने को मिलेगी।

Story first published: Monday, November 22, 2021, 15:46 [IST]
Other articles published on Nov 22, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X