तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

FIFA World Cup 2018 player watch: लुईस सुआरेज, इनकी बाइट को भूलकर फाइट पर देना होगा ध्यान


नई दिल्ली। अर्जेंटीना टीम के लिए लियोनेल मेसी, पुर्तगाल के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार दुनिया के बड़े फुटबॉल सितारों में शामिल हैं जिनपर इस बार के होने वाले फीफा विश्वकप में सबकी नजरें होंगी। हालांकि 14 जून से शुरू होने वाले इस महामुकाबले में स्टार खिलाड़ियों की संख्या इतनी ही नहीं है। इस सीरीज में कुछ ऐसे भी सितारे दिखेंगे जो अपनी क्षमता और प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। इस स्टार खिलाड़ियों की सीरीज में आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में आपको बताएंगे जिसका नाम है केविन डे ब्रुएन जो बेल्जियम टीम का हिस्सा हैं और मिडफील्ड के खिलाड़ी हैं। इस सीरीज में आज हम बात करेंगे बर्सिलोना और उरग्वे के फारवर्ड खिलाड़ी लुईस सुआरेज की।

खास स्ट्राइकर

लुईस सुआरेज एक ऐसे गोल स्कोरर खिलाड़ी हैं जो जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं यहां तक की वो आप को काट भी सकते हैं। इसके लिए उन्हें 9 मैच के लिए बैन भी किया गया था और इस विश्वकप से पहले उन्हें याद दिलाया गया कि वो इस हरकत को नहीं दोहराएंगे। हालांकि सिर्फ यही एक कहानी इस खिलाड़ी की नहीं है अब उन्होंने 2014 के ब्राजील फीफा से काफी कुछ सीखा है और अनुभवी हुए हैं, और गोल के लिए अपने को काफी सशक्त बनाया है। 2014 के बाद इस खिलाड़ी ने 52 मुकाबलों में 32 गोल दागे हैं बर्सिलोना के लिए (2017-18), वहीं 70 मैच में 67 गोल उऩ्होंने 2015-16 के बीच बर्सिलोना और उरग्वे के लिए दागे हैं। ये साबित करता है की वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं।

रूस में भी इस खिलाड़ी के ऊपर खासा दारोमदार होगा, सुआरेज से लोगों को खासा उम्मीद भी होगी की वो कावनी के साथ मिलकर उरग्वे को मजबूत स्थिति तक ले जाएं। सुआरेज को जो खास बनाता है वो है उनकी सूझबूझ की वो जानते हैं की सही समय क्या है। वो बाकी खिलाड़ियों से काफी तेज हैं । वहीं पिछले 4 सालों में इस खिलाड़ी ने अपने को खासा डेवलेप किया है। ऐसे में सुआरेज और नेमार के साथ-साथ मेसी से भी कड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इस खिलीड़ी के पास शारीरिक और टेक्निकल दोनों ही क्षमता बेहद शानदार है। ये खिलाड़ी कोस्टा की तरह डिफेंडर की भूमिका में खेल सकता है और मौका पड़े तो नेमार की तरह गोल भी दाग सकता है।

मैदान में काफी मजबूत

सुआरेज विपक्षी टीम के डिफेंडर को कोई मौका नहीं देते हैं, ऐसे में उनके ग्रुप ए की टीम इजिप्ट, रूस और सऊदी अरब के लिए वो काफी बड़ी मुश्किल हैं। वो अपनी शानदार टाइमिंग की बदौलत खिलाड़ियों को काफी परेशान करते हैं और उनका यही अंदाज उन्हें शानदार भी बनाता है। उनके जितने भी गोल होते हैं वो इसी की देन हैं ऐसे में यह खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

सुआरेज ने सभी को इस विश्वकप दौरे पर जाने से पहले एक मैसेज भी दिया कि उन्हें चेलिनी के साथ जो कुछ हुआ उसके हिसाब से जज न किया जाए उन्होंने अपने अंदर काफी बदलाव किया है और वो एक संयमित और धैर्यवान इंसान बन गए हैं मैदान पर। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप देखना पसंद करेंगे।

दिया सभी को संदेश

15 जून को उरग्वे और इजिप्ट के साथ मुकाबले में

20 जून को सऊदी अरब के साथ मुकाबले में

25 जून को रूस के साथ होने वाले मुकाबले में

Story first published: Tuesday, June 12, 2018, 15:53 [IST]
Other articles published on Jun 12, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X