तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

Penang Indian Women Football Cup 2020: ये है मलेशिया में पहली भारतीय महिला फुटबॉल लीग

नई दिल्लीः भारत में फुटबॉल की धीरे-धीरे प्रगति कर रहा है। अभी इंटरनेशनल लेवल पर जबरदस्त प्रतिद्वंदता के चलते भारतीय टीम भले ही एक बड़े स्तर पर नहीं है, लेकिन लीग प्रतियोगिता के चलन ने देश में फुटबॉल को व्यापक करने की उम्मीदें जगाई हैं। काफी काम हो भी रहा है और भारतीय पुरुष टीम पहले की तुलना में कहीं बेहतर हैं। आज सुनील छेत्री एक जाना पहचाना नाम हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट की तरह अभी भी भारतीय महिला फुटबॉल के क्षेत्र में काफी कुछ किया जाना बाकी है।

अगर भारत में महिला फुटबॉल की बात करें तो यहां इंडिया वूमेन लीग के नाम से महिला प्रोफेशनल फुटबॉल की टॉप लीग मौजूद है जिसका पहला सीजन कटक में अक्टूबर 2016 में हुआ था। यह लीग ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) द्वारा आयोजित की जाती है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए कोरोना का शिकार, खुद को किया आइसोलेटक्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए कोरोना का शिकार, खुद को किया आइसोलेट

इसी बीच एक और भारतीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता चर्चाओं में है जिसका नाम पेनांग इंडियन एफए इंडियन वूमेन फुटबॉल लीग कप 2020 है ( Penang Indian FA Indian Women Football League Cup 2020) । यह मलेशिया में आयोजित होने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉल लीग है।

इसका आयोजन पेनांग इंडिया एफए (फुटबॉल एसोसिएशन) के तहत है और यह पेनांग महिला पॉवर एफसी द्वारा समर्थित है।

जहां तक प्रतियोगिता के फॉर्मेट की बात है तो कुल 6 टीमें लीग में हैं जहां 15 गेम है। प्रतियोगिता की अवधि 2 महीने तक है।

नहीं रहे भारतीय फुटबॉल के कैप्टन कूल कार्लटन चैपमैन, 49 की उम्र में हुआ निधननहीं रहे भारतीय फुटबॉल के कैप्टन कूल कार्लटन चैपमैन, 49 की उम्र में हुआ निधन

क्लोजिंग सेरेमनी के लिए स्पेशल गेस्ट की सूची इस प्रकार है-

समापन समारोह के लिए विशेष अतिथि
वाईबी सतीश मुनीएंडी - ADUN बगान दलम
डेविड मार्सेल - मलेशियाई तमिलर कुरल
जेसन राज - मजलिस बंदरया सेबरंग पेराई
मथुरा - पिनांग वूमेन पॉवर एफसी
अरुमुगम सिन्नासामी - पीफा सलाहकार
शंकर मुनियानी - एसपीटी भारतीय एफए अध्यक्ष
कथायर्सन - पेनांग एफए टीम असिस्टेंस मैनेजर

Story first published: Wednesday, October 28, 2020, 12:53 [IST]
Other articles published on Oct 28, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X