तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महिला हॉकी टीम के फैन हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी धनराज पिल्लै, कहा- ओलंपिक में दिखाया दम

Tokyo olympics
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 49 सालों बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल मैच में क्वालिफाई करने के महज एक दिन बाद विश्व की 9वें नंबर की रैंकिंग वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल में हैरतअंगेज प्रदर्शन किया और विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर अंतिम-4 में जगह बना ली। भारतीय महिला टीम ने क्वार्टरफाइनल मैच में दृढता और बहादुरी से भरा प्रदर्शन कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम ने 3 बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को सन्न करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां पर उसका सामना अर्जेंटीना की टीम के साथ 4 अगस्त को होना है।

भारतीय महिला टीम की इस अदभुत जीत का जश्न सारा देश मना रहा है जिसमें कई पूर्व खिलाड़ी भी शामिल है। इस जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले ने रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ की है।

और पढ़ें: Tokyo 2020: मैच से पहले कोच की वो बात जिसने बदल दिया महिला हॉकी का इतिहास, गोलकीपर सविता पुनिया ने किया खुलासा

पूर्व ओलंपियन धनराज पिल्लै ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का सहारा लेते हुए लिखा,'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की इस जीत ने यह दिखा दिया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं। वह पदक हासिल करने और खुद में अभूतपूर्व विश्वास हासिल करने से बस एक कदम दूर हैं। पूरी भारतीय टीम और कोचिंग स्टाफ की मेहनत के लिये बधाई। भारत को आप सभी पर गर्व है और आज हर भारतवासी आपकी जीत का जश्न मना रहा है। सेमीफाइनल के लिये शुभकामनायें, खुद में विश्वास रखिये।'

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस क्वार्टरफाइनल मैच को पूरी तरह से एकतरफा माना जा रहा था जिसमें कंगारू टीम को विजेता की पहली पसंद के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि मैच के 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने गोल कर मैच का रुख बदल दिया और भारतीय टीम ने पूरे 60 मिनट जबरदस्त डिफेंस दिखा जीत को अपने नाम किया।

और पढ़ें: Tokyo 2020: ओलंपिक में इतिहास बदलने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम, 3 अगस्त को इन अहम मुकाबलों पर रहेगी नजर

आपको बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में भारतीय महिला टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मॉस्को गेम्स में आया था जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया था और भारतीय टीम ने चौथे पायदान पर खत्म किया था। उल्लेखनीय है कि इसी साल ओलंपिक में महिला हॉकी के खेल को भी जोड़ा था और राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना करना है।

Story first published: Monday, August 2, 2021, 23:44 [IST]
Other articles published on Aug 2, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X