तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धाओं के सामने है गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की चुनौती

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में शुक्रवार को गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का मुकाबला यूपी योद्धा के साथ होने जा रहा है। अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाले गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के लिए यह सीजन का दूसरा मैच होगा। यह मैच हैदराबाद के गाचीबॉवली इंडौर स्टेडियम में खेला जाएगा।

फॉर्च्यून जायंट्स का ट्रैक रिकॉर्ड यूपी योद्धाओं के खिलाफ अच्छा रहा है। सुनील कुमार की कप्तानी में इस टीम ने यूपी के योद्धाओं को पिछले सीजन में तीन मैचों में शिकस्त दी थी। यूपी योद्धाओं का मनोबल भी इस सीजन में अपने ओपनिंग मैच के प्रदर्शन के चलते काफी डिगा हुआ है। इसका कारण यह है कि इस टीम के खिलाफ ओपनिंग मैच में बंगाल वारियर्स ने 48-17 के बड़े मार्जिन के साथ जीत दर्ज की थी।

क्या टीम इंडिया टेस्ट मैच में जर्सी नंबर 7 को करेगी रिटायर, BCCI अधिकारी ने दिया जवाबक्या टीम इंडिया टेस्ट मैच में जर्सी नंबर 7 को करेगी रिटायर, BCCI अधिकारी ने दिया जवाब

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के 22 साल के कप्तान ने आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए अपनी टीम को पहला मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। एक बार फिर से सबकी निगाहें सुनील और उनके साथी प्रवेश भैंसवाल पर होंगी। इसके अलावा सुमित मलिक और रितुराज कोठारी ने भी दमदार खेल दिखाया है।

जायंट्स की रक्षा पंक्ति जहां काफी मजबूत है वहीं रेडिंग विभाग में भी रोहित गुलिया, सोनू जगलान और सचिन तंवर जैसे नाम एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार होंगे। अगर यूपी योद्धा के डिफेंडर्स को गुजरात की टीम के रेडर्स का सामना करने में दिक्कत आएगी तो कोई ताज्जुब नहीं होना चाहिए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

बेंगलुरु बुल्स:

रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।

डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।

ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स:

रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।

डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।

Story first published: Friday, July 26, 2019, 9:46 [IST]
Other articles published on Jul 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X