तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PKL 2019, Preview: सीजन के 32वें मैच में बंगाल वारियर्स और यू मुंबा के बीच मुकाबला

नई दिल्ली: बंगाल वारियर्स और यू मुंबा की टीम प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के 32वें मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह मैच 9 अगस्त शुक्रवार को पटना के पाटलिपुत्र कॉम्पलैक्स में खेला जाएगा। दोनों टीमें प्रतियोगिता में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेने उतरेंगी।

बंगाल वारियर्स की टीम बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में हार गई थी। वारियर्स ने दो मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। यह टीम अपने नंबर ठीक करने के इरादे से भी इस मैच में उतरेगी। पिछले मैच में टीम के कप्तान मनिंदर सिंह ने लीग के इतिहास में अपना रिकॉर्ड 25वां सुपर-10 लगाया था।

कुल मिलाकर बंगाल की टीम अब तक 161 रेड में से 69 सफल रेड लगा चुकी है। उन्होंने 39 सफल टैकल भी किए है जबकि 56 बार असफलता हाथ लगी है। रेडर में मनिंदर से फिर टीम को उम्मीदें होंगी। मनिंदर अब तक 40 रेड अंक हासिल कर चुके हैं। रेडर के. प्रापंजन (24 अंक) और ऑलराउंडर ईस्माइल नबीबख्श ने भी 24 अंक जुटाए हैं। डिफेंडर में बलदेव सिंह ने 13 सफल टैकल किए हैं जबकि रिंकू नरवाल ने 11 टैकल अंक जुटाए हैं।

INDvsWI: नंबर 4 की गुत्थी सुलझाने के लिए पहले ODI में कोहली ने दिया बड़ा संकेतINDvsWI: नंबर 4 की गुत्थी सुलझाने के लिए पहले ODI में कोहली ने दिया बड़ा संकेत

जहां तक यू मुंबा की बात है तो यह टीम लगातार दो मैच हारने की बाद एक अदद जीत की तलाश गुजरात की टीम को हराकर पूरी कर चुकी है। इस जीत से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है और टीम के कप्तान फजल अत्राचली जीत के मोमेंटम को बनाए रखना चाहेंगे। मुंबा के डिफेंडर अब तक 5 मैचों में 47 सफल टैकल लगा चुके हैं। उनके रेडर्स बहुत प्रभावी नहीं रहे हैं और 238 में से केवल 68 रेड ही सफल लगा सके हैं। मुंबा की टीम अपनी इन कमियों पर ध्यान लगाकर इस मैच में उतरना चाहेगी।

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं-

बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह (आर), के प्रपंजन (आर), मोहम्मद तागी (आर), बलदेव सिंह (डी), रिंकू नरवाल (डी), जीव कुमार (डी), एस्माबिल नबीबक्श (ऑल-राउंडर), विराज विष्णु (डी)

यू मुंबा 7: अभिषेक सिंह (आर), रोहित बलियान (आर), डोंग गेओन ली (आर), सुरेंदर सिंह (डी), फज़ल अतरचली (डी), संदीप नरवाल (ऑलराउंडर), यंग चांग को (डी)

Story first published: Friday, August 9, 2019, 11:36 [IST]
Other articles published on Aug 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X