तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फिसड्डी साबित हुई तमिल का सामना हरियाणा से, जानें किसका पलड़ा भारी

Pro Kabaddi League 2019: Tamil Thalaivas Vs Haryana Steelers | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

पुणे। प्रो कबड्डी लीग 2019 का 90वां मैच इस सीजन की अबतक सबसे फिसड्डी साबित होने वाली टीम तमिल थलाइवाज का हरियाणा स्टीलर्स के साथ होने वाला है। मुकाबला रात 8:30 बजे श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। हरियाणा जहां गजब फाॅर्म में है वहीं दूसरी तरफ तमिल 15 मैच खेलकर 10 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर है। वहीं हरियाणा 14 मैचों में 9 जीत के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

अगर दोनों टीमों के बीच कबड्डी लीग के इतिहास में हुए मैचों के परिणामों पर नजर डालें तो सामने आता है कि जबृजब इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ, दर्शकों को रोमांच देखने को मिला। क्योंकि दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें तीन मैच ड्रा जबकि एक तमिल ने जीता है। तमिल की यह जीत इसी सीजन में रही जिसमें उन्होंने हरियाणा को 35-28 से हराया था। ऐसे में हरियाणा टीम तमिल को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।

हरियाणा के रेडर विकास कंडोला इस सीजन में अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। विकास मानते हैं कि अगले मैच के लिए उनकी टीम कुछ अलग तरह से तैयारी नहीं करेगी लेकिन अपनी रणनीति पर बने रहने की कोशिश करेगी। हरियाणा स्टीलर्स के विकास कंडोला ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 11 मैचों में 103 अंक हासिल किया है, जो इस मैच में अकेले तमिल थलाइवाज के लिए मुश्किल बन सकते हैं। वहीं तमिल थलाइवाज के राहुल चौधरी और अजय ठाकुर से उनके टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

स्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं डाॅन ब्रैडमैन का 89 साल पुराना विश्व रिकाॅर्ड, चाहिए 304 रनस्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं डाॅन ब्रैडमैन का 89 साल पुराना विश्व रिकाॅर्ड, चाहिए 304 रन

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
हरियाणा स्टीलर्स:
रेडर: आमिर होसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।

तमिल थलाइवाज:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय

Story first published: Saturday, September 14, 2019, 11:42 [IST]
Other articles published on Sep 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X