तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तेलुगू और गुजरात के बीच होगा मुकाबला, दोनों टीमें प्लेऑफ से हैं बाहर

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग 2019 का 126वां मुकाबला तेलुगू टाइटंस और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। दोनों टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में दोनों जीत के साथ अंक तालिका में सुधार करना चाहेंगी। टाइटंस की टीम ने अब तक 20 मैच खेले हैं जिसमें मात्र पांच जीत पाई है। 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टाइटंस के तीन मैच टाई रहे हैं। 40 अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में 11वें स्थान पर है।

वहीं गुजरात फार्च्यून जायन्ट्स की बात करें तो वह अब तक 21 मैच खेली है और केवल छह मैच जीत पाई है। 13 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स के टाई हुए हैं। गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स 46 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।

तेलुगू के सिद्धार्थ देसाई पर फिर सबकी नजरें होंगी जो 189 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। सिद्धार्थ को बाकी रेडरों से कोई समर्थन नहीं मिला. कप्तान अबोजार मोहजर्मिघानी को अपने अगले मैच में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स से पार पाने के लिए टीम के एकजुट प्रयास की आवश्यकता होगी। सुनील कुमार के नेतृत्व वाली गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स की टीम लगातार अच्छे प्रदर्शन करने में असफल रही है। जहां तक ​​टीम का सवाल है, कप्तान सुनील कुमार कुल 46 टैकल पॉइंट के साथ डिफेंस की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं रेडिंग की बात करें तो रोहित गुलिया ने इस सीजन में 124 रेड अंक जुटाए हैं।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स-
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।

तेलुगू टाइटंस-
रेडर:
अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।",

Story first published: Monday, October 7, 2019, 11:58 [IST]
Other articles published on Oct 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X