तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Pro Kabaddi League 6 Acution: यहां जानिए किस टीम ने किसे और कितने में खरीदा

Pro Kabaddi League Auction 2018 Live: PKL Season 6 Auction Live Updates

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 के लिए नीलामी प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई। इस बार निलामी प्रकियां में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत पाई। दूसरे दिन नीलामी प्रकिया में सभी 12 टीमों ने 422 खिलाड़ियों के पूल से अपनी-अपनी टीम चुन ली। भारत के मोनू गायत ने इतिहास रचते हुए सबसे बड़ी बोली पाई। वे कबड्डी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। गायत को हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा राइडर काहुल चौधरी को उनकी पुरानी टीम तेलगू टाइटन्स ने 1.28 करोड़ रुपए में अपने साथ बनाए रखा। ऋषांक देवदीगा, नितिन तोमर और दीपक निवास हुड्डा अन्य तीन भारतीय खिलाड़ी हैं जो 1 करोड़ के क्लब में शामिल हुए।

हालांकि सबसे पहले ईरान के फजल अत्राचली 1 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले खिलाड़ी बने। नीलामी के पहले ही दिन उन्हें यू मुंबा ने 1 करोड़ में अफने साथ जोड़ा।


इन वर्गों में बंटे थे खिलाड़ी

खिलाडि़यों को पांच कैटेगरी में बांटा गया था। कैटेगरी-ए का आधार मूल्य 20 लाख रुपये, कैटेगरी-बी का 12 लाख, कैटेगरी-सी का 8 लाख और कैटेगरी-डी का 5 लाख रुपये रखा गया। नए युवा खिलाडि़यों को 6.6 लाख रुपये का निश्चित वेतन मिलेगा।


यहां पढ़ें प्रो कबड्डी लीग खिलाड़ियों की नीलामी का LIVE UPDATE:-

05:54 PM

अनुभवी ऑलराउंडर राकेश कुमार को आज कोई बोली लगाने वाला नहीं मिला। उन्होंने पिछले साल यू मुंबा के लिए खेला था।

05:54 PM

यूपी योद्धा ने सागर कृष्ण को 14.25 लाख रुपये में बनाए रखा।

05:54 PM

सतपाल को 12 लाख रुपये के बेस प्राइस में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

05:53 PM

25 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने विराज लैंड को अपने साथ बनाए रखा।

05:53 PM

धर्मराज चेरालाथन को 46 लाख में यू मुंबा ने खरीदा।

05:53 PM

जसवीर सिंह को 12 लाख रुपये में तमिल थालाइवाज ने खरीदा। वे पांचवें सीजन तक जयपुर गुलाबी पैंथर्स का हिस्सा थे।

05:50 PM

प्रशांत कुमार राय को 79 लाख रुपये की भारी बोली के साथ यूपी योद्धा ने खरीदा।

05:50 PM

महेश गौड़ को 12 लाख रुपये के बेस प्राइस में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

05:50 PM

विनोद कुमार को 22.25 लाख रुपये में यू मुंबा ने अपने साथ जोड़ा।

05:49 PM

रायडर विकास खंडोला को एफबीएम कार्ड के माध्यम से हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ बनाए रखा। स्टीलर्स उन्हें 47 लाख रुपये में दोबारा जोड़ा।

05:49 PM

सचिन शिंगडे को हरियाणा स्टीलर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

05:49 PM

रोहित राणा को 12 लाख रुपये के बेस प्राइस पर यू मुंबा ने खरीदा।

05:49 PM

रवि कुमार को 16 लाख रुपये में पुनेरी पल्टन ने जयपुर पिंक पैंथर्स से एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदा।

05:49 PM

सुनील को 12 लाख रुपये में तमिल थालाइवाज ने खरीदा।

05:49 PM

सुनील को 12 लाख रुपये में तमिल थालाइवाज ने खरीदा।

05:49 PM

जोगिंदर नरवाल को 33 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

05:49 PM

12 लाख के बेस प्राइस में राजगुरु यू मुंबा के साथ जुड़े।

05:49 PM

बलदेव सिंह को 12 लाख रुपये के बेस प्राइस में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

05:49 PM

दाबांग दिल्ली ने 45 लाख रुपये में विशाल माने को खरीदा।

04:13 PM

तुषार पाटिल को 20 लाख रुपये की कीमत पर पटना पायराइट्स ने खरीदा।

04:13 PM

आर श्रीराम को 12 लाख रुपये की मूल कीमत पर यू मुंबा ने खरीदा।

04:13 PM

पुनेरी पाल्टन ने 12 लाख रुपये में दीपक कुमार दहिया को खरीदा।

04:13 PM

पुनेरी पाल्टन ने 12 लाख रुपये में दीपक कुमार दहिया को खरीदा।

04:13 PM

जयपुर पिंक पैंथर्स ने सेल्वमनी को 15 लाख रुपये में खरीदा।

04:12 PM

अजय कुमार को 25 लाख रुपये में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने खरीदा।

04:12 PM

शबीर बापू को 15.5 लाख रुपये की कीमत में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

04:12 PM

सुरजीत सिंह को 12 लाख रुपये में तमिल थालाइवास ने खरीदा।

04:12 PM

दाबंग दिल्ली ने 61.25 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए चंद्रन रणजीत को खरीदा।

04:12 PM

सुरेंद्र सिंह को पटना पायराइट्स ने 12.25 लाख रुपये के खरीदा।

04:12 PM

दर्शन कादियान को 12 लाख रुपये में यू मुंबा ने वापस अपने साथ जोड़ा।

04:06 PM

सी मनोज कुमार को तेलुगू टाइटन्स ने 8 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा।

04:05 PM

संदीप को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेंगलुरू बुल्स ने खरीदा।

04:05 PM

अनिल कुमार को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर दबंग दिल्ली ने खरीदा।

04:05 PM

जवाहर विवेक को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

04:05 PM

भूपेंद्र सिंह को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

04:05 PM

नरेंद्र को यूपी योद्धा ने 8 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा।

04:05 PM

महेश मारुति मगद को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

04:05 PM

8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बंगाल योद्धा ने विट्टल मेटी को खरीदा।

04:05 PM

राजेश नारवाल को 16 लाख रुपये की कीमत पर दबंग दिल्ली ने खरीदा।

04:02 PM

आदिनथ गावली को यू मुंबा ने 8 लाख रुपये के बे प्राइस में खरीदा।

04:02 PM

आदिनथ गावली को यू मुंबा ने 8 लाख रुपये के बे प्राइस में खरीदा।

04:02 PM

विजयन थांगदुराई को 8.4 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

04:02 PM

बाजीराव होडाज को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 14.6 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा।

04:02 PM

महेंद्र ढाका को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

04:00 PM

सचिन कुमार को यूपी योद्धा ने 19 .2 लाख रुपये में खरीदा।

04:00 PM

सचिन विट्टाला को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

03:59 PM

रितुराज कोरवी को 30.4 लाख रुपये में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने खरीदा।

03:59 PM

विकास काले को पटना पायराइट्स ने 27.4 लाख रुपये में खरीदा।

03:52 PM

संकेतन चव्हाण को तेलुगू टाइटन्स ने बेस प्राइस 8 लाख रुपये में खरीदा।

03:52 PM

नीतेश बीआर को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

03:51 PM

8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर ही नितिन मावी को यूपी योद्धा ने खरीदा।

03:51 PM

रोहित कुमार चौधरी को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर यूपी योद्धा ने खरीदा।

03:50 PM

शुभम पालकर को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने खरीदा।

03:50 PM

परवेश को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर पुनेरी पलटन ने खरीदा

03:49 PM

गंगाधारी मल्लेश को 8 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा।

03:49 PM

पवन कुमार को 52.8 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

03:48 PM

अतुल एमएस को 9.2 लाख रुपये की कीमत पर तमिल थालाइवास ने खरीदा।

03:48 PM

अतुल एमएस को 9.2 लाख रुपये की कीमत पर तमिल थालाइवास ने खरीदा।

03:48 PM

विकास जगलान को 8 लाख रुपये में पटना पायराइट्स ने खरीदा।

03:48 PM

अमित कुमार को 8 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

03:48 PM

सिद्धार्थ सिरीश देसाई को 36 लाख रुपये की भारी कीमत पर यू मुंबा ने खरीदा।

03:46 PM

अर्जुन देशवाल को 8 लाख रुपये के बेस प्राइस पर ही यू मुंबा ने खरीदा।

03:46 PM

यहां से ऊपर दूसरे दिन के बिके खिलाड़ियों की लिस्ट है

09:19 AM

नीलामी के पहले दिन के आखिरी खिलाड़ी दीपक नारवाल को पटना ने 57 लाख में खरीदा

09:17 AM

रिकॉर्ड मोनू गोयत को हरियाणा स्टीलर्स ने 1 करोड़ 51 लाख में खरीदा

09:15 AM

तेलुगु टाइटन ने 1 करोड़ 29 लाख देकर अपने सुपरस्टार राहुल को अपनी टीम में बनाए ऱखा

09:14 AM

दबंग दिल्ली ने राहुल चौधरी पर लगाया रिकॉर्ड 1 करोड़ 17 लाख का दांव

09:12 AM

कसिलिंग को बेंगलुरू बुल्स ने 32 लाख में खरीदा

09:11 AM

सुकेश हेगडे को तमिल थलाइवाज ने 28 लाख में किया शामिल

09:09 AM

पवन कुमार काडियान को दबंग दिल्ली ने 20 लाख में किया शामिल

09:08 AM

के प्रपंजन को गुजरात फार्चुनेंगियंट ने 38 लाख में किया शामिल

09:07 AM

यूपी योद्धा ने रिषभ देवडिगा को 1 करोड़ 11 लाख में किया शामिल

09:03 AM

वजीर सिंह 20 लाख रुपये में हरियाणा स्टीलर्स की टीम में शामिल

09:02 AM

श्रीकांत योद्धा को यूपी योद्धा ने 38 लाख में किया शामिल

09:02 AM

अनूप कुमार को जयपुर पिंक ने 30 लाख में किया टीम में शामिल

09:01 AM

नितिन ने की दीपक के रिकॉर्ड की बराबरी, पुनेरी पलटन ने 1 करोड़ 15 लाख में किया शामिल

08:59 AM

डिफेंडर वर्ग से एक आश्चर्यजनक खबर, रविंद्र पहल को नहीं मिला कोई खरीदार

08:57 AM

संदीप कुमार धूल को जयपुर पिंक पार्टनर ने 66 लाख में खरीदा

08:56 AM

दर्शन जे को तमिल थलाइवा ने 28 लाख देकर टीम में किया शामिल

08:55 AM

सुरेंद्र नाडा को हरियाणा स्टीलर्ल ने 75 लाख में खरीदा

07:55 PM

महेंद्र सिंह को बेंगलुरू बुल्स ने 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

07:54 PM

मोहित चिल्ल को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 58 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा।

07:54 PM

जीवा कुमार को यूपी योद्धा ने 45 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा।

07:53 PM

परवेश भैंसवाल को गुजरात फॉर्चूनजायंट्स ने 35 लाख रुपये में खरीदा। लास्ट बिड मैच का इस्तेमाल करते हुए परवेश को गुजारत ने अपने साथ जोड़ा।

07:26 PM

दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास, प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक निवास हुड्डा को 1.15 करोड़ रुपए में खरीदा।

07:24 PM

कुलदीप सिंह को पटना पायराइट्स ने 22 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा।

07:17 PM

पिछले सीजन में 75 लाख रुपए में बिके मंजीत चिल्लर को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में तमिल थलाइवाज ने अपने साथ जोड़ा है। मंजीत के लिए ये निराश करने वाली खबर है।

07:15 PM

बंगाल वॉरियर्स ने श्रीकांत तेवतिया को 25 लाख रुपए में खरीद लिया।

07:14 PM

बंगाल वॉरियर्स ने रन सिंह को फाइनल मैच बिड का इस्तेमाल करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स से 43 लाख रुपए में खरीद लिया।

07:06 PM

अब इन खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है- अब इन खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है-- आलराउंडर- दीपक निवास हुड्डा, कुलदीप सिंह, मनजीत चिलार, रण सिंह-   डिफेंडर्स- श्रीकांत तेवतिया, संदीप ढल, सुरिंदर नाडा, महेंद्र सिंह, परेश भेंसवाल, जीवन कुमार, मोहित चिल्लर, रविंदर पहल, दर्शन जे,   -रेडर्सः- अनुप कुमार, दीपक नारवाल, के प्रपांजन, काशीलिंग एडके, मोनू गोयाट, नितिन तोमर, पवन कुमार, राहुल चौधरी, ऋषांक देवदीगा, श्रीकांत जाधव, सुकेश हेगड़े, वजीर सिंह

06:12 PM

दक्षिण कोरिया के ग्यूंग ताए किम को बेंगलुरु बुल्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा।

06:12 PM

दक्षिण कोरिया के ह्यूनिल पार्क को पटना पायराइट्स ने 8 लाख रुपए में खरीदा।

06:12 PM

दक्षिण कोरिया के जेई मिन ली को तमिल थालाइवाज ने 8 लाख रुपये में खरीदा।

05:16 PM

बांग्लादेश के मोहम्मद जाकिर हुसैन को हरियाणा स्टीलर्स ने 8.4 लाख रुपये में खरीदा।

05:16 PM

केन्या के डेविड मोसंबैयी को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 10.2 लाख रुपए में खरीदा।

05:16 PM

खोमसन थोंगखम को दबंग दिल्ली ने 8 लाख रुपये में खरीदा।

05:15 PM

दक्षिण कोरिया के डॉन्ग जिओन ली को गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने 17.2 लाख रुपए में खरीदा।

04:35 PM

दक्षिण कोरिया के यंग चांग को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 11.4 लाख रुपए में खरीदा।

04:34 PM

ईरान के हादी ताजिक को यू मुंबा ने खरीदा।

04:34 PM

पुनेरी पल्टन ने संजय श्रेष्ठा को 8 लाख रुपए में 8 लाख रुपए में खरीदा।

04:34 PM

यूपी योद्धा ने साओंग रायओल को किम को 8.2 लाख रुपए में खरीदा।

04:34 PM

दक्षिण कोरिया के चैन सिक पार्क को तमिल थालाइवाज ने 8 लाख रुपए में खरीदा।

04:34 PM

दक्षिण कोरिया के दांग जू हांग को बेंगलुरु बुल्स ने 8 लाख रुपए में खरीदा।

04:34 PM

दक्षिण कोरिया के ताइडोक ईओएम को पटना पायराइट्स ने 11.4 लाख रुपए में खरीदा।

04:15 PM

ईरान के रेडर अबूफजल मघसोदल्यूमाहली को यू मुंबा ने 21.75 लाख रुपए में अपने सेथा जोड़ा।

03:59 PM

ईरान के लेफ्ट कवर डिफेंडर फरहाद रहीमी मिलघार्डन को तेलुगू टाइटन्स ने 21.5 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है। बता दें कि फरहाद पहले भी टाइटन्स के लिए ही खेलते थे। उन्हें टाइटन्स ने फाइनल मैच बिड का इस्तेमाल करते हुए जयपुर के हाथों छीन लिया।

03:57 PM

बांग्लादेश के लेफ्ट कवर डिफेंडर जियाउर रहमान को बंगाल वॉरियर ने 33.25 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा।

03:49 PM

गुजरात ने नीलामी में अपना पहला खिलाड़ी खरीदा लिया है। पहले दो ईरानी खिलाड़ियों पर दांव लगाने के बाद गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने हादी ओशोरोक को 12 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा।

03:43 PM

बंगाल वॉरियर ने अपने पुराने रेडर जंग कुन ली को 33 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा।

03:42 PM

फजल अत्राचली ने तोड़ा प्रो कबड्डी का रिकॉर्ड, अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। यू मुंबा ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में खरीदा

03:37 PM

प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में पहली ही बोली ने सभी को चौंकाया। इरान के अबोजार मिघानी को तेलगू टाइटन्स ने 76 लाख रुपए में खरीदा।

ये हैं टीमों द्वारा रिटेन किए गए नामी खिलाड़ी-

  • बंगाल वरियर्स : सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह
  • बेंगलुरु बुल्स: रोहित कुमार
  • दबंग दिल्ली: मेराज शेख
  • गुजरात फॉर्च्यून: सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र गणेश राजपूत
  • हरियाणा स्टीलर्स: कुलदीप सिंह
  • जयपुर पिंक पैंथर्स: कोई खिलाड़ी बनाए नहीं रखा
  • पटना पाइरेट्स : प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर दरगर, मनीष कुमार
  • पुनेरी पल्टन: संदीप नारवाल, राजेश मंडल, गुरुनाथ मोर, गिरीश एर्नाक
  • तमिल थालाइवज : अजय ठाकुर, सी अरुण, अमित हुड्डा,
  • तेलुगू टाइटन्स: नीलेश सालुनके, मोहसेन मगहसूउ डौजफारी
  • यू मुम्बा: कोई खिलाड़ी बनाए नहीं रखा
  • यूपी योद्धा : कोई खिलाड़ी बनाए नहीं रखा

Story first published: Thursday, May 31, 2018, 18:16 [IST]
Other articles published on May 31, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X