तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

8 महिला एथलीटों ने भारत के जाने-माने कोच पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

मुंबई: हैरान करने वाले एक मामले में 8 महिला एथलीटों ने पी नागराजन के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नागराजन चेन्नई स्थिति एथलेटिक्स कोच हैं जो कई महिला एथलीटों को इंटरनेशनल लेवल पर भी ट्रेन कर चुके हैं।

यह सब तब शुरू हुआ जब 19 साल की एक एथलीट ने यौन उत्पीड़न मामले पर शिकायत दर्ज की और यह इसी साल मई की बात है, इसके बाद 7 और एथलीट भी आगे आए। इन सबने कोच के खिलाफ ऐसी ही शिकायते दर्ज की।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं ने मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दे दी है और नागराजन को आईपीसी की धारा व पोस्को एक्ट के जरिए आरोपों का का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबकि नागराजन ने इन एथलीटों को पर्सनल ट्रेनिंग देने के लिए अपने पास अकेले में बुलाया था और फिर मसाज रूम में जाकर उनको गलत तरीके से छुने की कोशिश करने लगा। एक एथलीट ने कहा है कि जब उसके साथ ये घटना हुई वह किसी से इसके बारे में बात करने से डर रही थी क्योंकि वह अभी उम्र में काफी छोटी थी।

'लोगों ने कहा भारत अश्विन को मिस करेगा, विराट कोहली ने कहा, 'नहीं, हम नहीं करेंगे''लोगों ने कहा भारत अश्विन को मिस करेगा, विराट कोहली ने कहा, 'नहीं, हम नहीं करेंगे'

लेकिन इन घटनाओं ने उसको तोड़ दिया और फिर उसको अहसास हुआ कि जब वो बड़ी हुई तो उसके लिए रिलेशनशिप को डेवलेप करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि पहले जो हुआ उसने काफी डरा दिया था। वह किसी बड़ी उम्र के आदमी के पास जाने से डरने लगी थी और नर्वस हो जाती थी।

अखबार ने एक एथलीट के हवाले से कहा था, जिसे नागराजन ने 10 से अधिक वर्षों के लिए ट्रेन किया था। वह कहती है, "मैंने अंडर -16 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। वह तब हुआ जब यौन शोषण शुरू हुआ। वह कहता था 'आपको अभ्यास के बाद वापस रहना होगा ताकि आप और अधिक ट्रेनिंग कर सकें'। अगर मुझे घुटने का दर्द होता, तो वह कहता 'मैं राहत दूंगा'। वह मेरे निजी अंगों को छूता था, मैं वास्तव में असहज महसूस करती थी। मैंने अपनी माँ को यह नहीं बताया क्योंकि यह उनको प्रभावित करता। पहली बार ऐसा हुआ था, मैं 15 वर्ष की थी।

"वह मुझसे कहता था 'मैं तुम्हें स्ट्रेच करने में मदद करूंगा', और उसने मुझ पर हाथ रखना शुरू कर दिया। वह मुझे अपनी गोद में बैठा लेता था। उसने मुझसे कहा था कि 'मैं एक पिता की तरह हूं'। उस उम्र में मुझे पता नहीं था कैसे रिएक्ट करना है।"

"अब लोग बच्चों को सिखा रहे हैं कि 'गुड टच' और 'बैड टच' क्या होता है लेकिन उस समय मुझे कभी पता नहीं चला। मैं ट्रेनिंग के अंत में मैदान से भाग जाती थी। मैं उससे बात करने से भी डरती थी।"

एथलीट ने कहा कि नागराजन ने उसे चरित्र हनन की धमकी भी दी थी, अगर वह इस प्रकरण को किसी और को बताती है।

Story first published: Wednesday, September 8, 2021, 12:04 [IST]
Other articles published on Sep 8, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X