तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जब मेसी की टांगों से लिपट गया नन्हा फैन, गोद में उठाकर लाना पड़ा मैदान के बाहर

एक साल पहले प्लास्टिक की शर्ट पर मेसी लिखकर पहनने वाला अफगान का लड़का मुर्तजा नेट पर खूब वायरल हुआ था। मंगलवार को मुर्तजा का मेसी से मिलने का सपना सच हो गया।

By Rizwan

दोहा। 6 साल के मुर्तजा अहमदी के लिए ये किसी सपने के जैसा था, वो अपने हीरो लियोनेल मेसी के साथ था। मैच शुरू होने पर उसे मैदान से बाहर जाने को कहा गया लेकिन वो दौड़कर मेसी की टांगो से लिपट गया।

एक साल पहले मुर्तजा अहमदी नाम के 5 साल के बच्चे को दुनिया ने इंटरनेट के जरिए जाना था। इस अफगान बच्चे ने अपने फुटहॉल प्रेम की वजह से दुनिया का ध्यान खींचा था। एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें जंग से तबाह अफगानिस्तान में मेसी के नाम की जर्सी पहनकर खेलता अहमदी दुनिया को भा गया था।

प्‍लेन क्रैश में जिंदा बचे फुटबॉलर एलन का वीडियो

प्लास्टिक बैग से बनी शर्ट पहनकर घर के बाहर फुटबॉल खेलते हुए मुर्तजा की तस्वीर पर दुनियभर से प्रतिक्रयाएं आई थीं। यहां तक कि मेसी भी अपने इस नन्हें फैन को नजरअंदाज ना कर सके थे और उन्होंने खुद मुर्तजा के लिए अपनी जर्सी भेजी थी।

मंगलवार को मुर्तजा का हीरो उसकी आंखो के सामने था, तो फिर वो बस उसे देखना और उसके साथ वक्त गुजारना चाहता था। मुर्तजा ने मैदान पर जो किया, उसने एक बार दुनिया का ध्यान खींचा है।

मुर्तजा अहमदी ने बार्सिलोना के फॉरवर्ड से दोहा में मुलाकात की जहां स्पेनिश लीग चैंपियन को सउदी अरब की टीम अल अहली के साथ दो दोस्ताना मैच खेलने हैं।

ICC की महिला टीम में भारत से सिर्फ एक खिलाड़ी की गई शामिलICC की महिला टीम में भारत से सिर्फ एक खिलाड़ी की गई शामिल

जब मुर्तजा दौड़कर मेसी से लिपट गया

काबुल का छह साल का मुर्तजा दोहा के अल गराफा स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान अर्जेंटीनी सुपरस्टार के साथ मैदान पर उतरा।

मैच से पहले मुर्तजा मेसी का हाथ थामे मैदान पर उतरा। मैच शुरू करने के लिए मुर्तजा ने फुटबॉल रखी इसके बाद उसे बाहर जाने के लिए कहा गया लेकिन वो बाहर जाने के बजाय मेसी की ओर दौड़ पड़ा।

इस वाकये को मैदान पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया और ट्विटर पर भी साझा किया है। देखिए वीडियो क्या हुआ मैदान पर।

मुर्तजा ने मेसी का हाथ पकड़ लिया को मेसी ने मुर्तजा के सिर पर हाथ पर उसे प्यार किया। मेसी और बार्सिलोना के सभी खिलाड़ी ये देखकर हंसने लगे। मुर्तजा को गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के नाम जुड़ी एक और कामयाबीबैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के नाम जुड़ी एक और कामयाबी

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 13:01 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X