तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Asian Games 2018: नीरज के गोल्ड के साथ खत्म हुआ एशियाई खेल का 9वां दिन

asian games 2018 9th day live updates indonesia india eyes on pv sindhu

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है।सोमावर को भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। 9वें दिन भारत को तीनोंं रंग के पदक हासिल हुए। भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड अपने नाम किया। वहीं सुधा सिंह , धारुन आय्यासामी और नीना वराकिल को सिल्वर मिला। सायना को सेमीफाइनल में शिकस्त मिली जिसके चलते उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ना।

09:36 PM

मुक्केबाज विकास, अमित और धीरज क्वार्टर फाइनल में, हसमुद्दीन बाहर

09:18 PM

भारत को एक और सफलता पहली बार एशियन गेम्स के सेमीफाइन में पहुंची टेबल टेनिस की टीम.

08:53 PM

जापान ने एक बार फिर उलटफेर किया है. भारत के हरमीत देसाई को हार का सामना करना पड़ा है 9-11,14-12,08-11,11-8,11-4 से मुकाबला हार गए.

08:09 PM

जीत के बाद सुधा सिंह ने बयां की जीत की खुशी.

08:08 PM

जी साथियान के बाद शरत कमल ने भी अपना मैच जीतकर 11-8,12-10,12-10 से हराकर 2-0 से बढ़त हासिल की. भारत टेबल टेनिस में कभी मेडल नहीं जीता, मेडल पक्का करने से भारत एक कदम दूर है.

07:55 PM

64 किलो ग्राम वर्ग के राउंड ऑफ 16 के मैच में भारत के धीरज ने आसान जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है

07:29 PM

मनिका बत्रा के हारने के साथ ही भारतीय महिला टीम हॉन्गकॉन्ग से 3-1 से हार गई और बाहर हो गई .

06:40 PM

नीना वराकिल ने जीता सिल्वर ,लॉन्ग जंप में अपने नाम किया मेडल

06:08 PM

नीरज का तीसरा थ्रो 88.06 मीटर का रहा और इसी के साथ भारत के हिस्से आया आज का पहला गोल्ड.

06:06 PM

सुधा सिंह ने दिलाया भारत को एक और सिल्वर, 3 हजार मीटर स्टीपल्चेज में जीता पदक

05:42 PM

400 मीटर हर्डल में भारत केधारुन अय्यासामी ने 48.96 सेकंड का समय लेकर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया

05:26 PM

नीरज ने पहले एटैम्पट में 83.46 मीटर भाला फेंका और सबसे आगे रहे.

05:24 PM

वीमंस लॉन्ग जंप का फाइनल शुरू हो गया है और यहां भारत की नीना और नयना चुनौती पेश करेंगी.

05:24 PM

400 मीटर बाधा दौड़- अनु राघवन चौथे स्थान पर रहीं, वहीं जआना मुर्मू छठवें पर.

05:17 PM

मैन्स जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया . नीरज चोपड़ा से सभी को मेडल की उम्मीदें हैं. नीरज और ​शिवपाल सिंह भी चुनौती पेश कर रहे हैं.

05:11 PM

एथलेटिक्स के इवेंट शुरू होने वाले हैं. यहां पूरे देश की नजर जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई हैं, जो गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार हैं.

04:41 PM

टेबल टेनिस- साथियान और शरत कमल के बाद हरमीत देसाई ने वियतनाम के डिन्ह को चार गेम तक चले मुकाबले में 2 -11, 12 -10, 11- 9, 11- 8 से हराने के साथ ही भारत की मैन्स टीम ने वियतनाम को 3-0 से हरा दिया है.

03:10 PM

बॉक्सिंग में विकास ने पाकिस्तान के तनवीर अहमद को 5-0 से मात देकर क्वार्टफाइनल में जगह बना ली है

03:02 PM

बॉक्सिंग में 75 किलोग्राम की कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के विकास कृष्ण का मुकाबला पाकिस्तान के अहमद तनवीर के साथ हो रहा है. पहले राउंड में बेहद संभल कर हमला कर रहे हैं विकास

01:57 PM

भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. 84 किलोग्राम की कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में भारत के विशाल उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी से 0-8 से हारकर मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं.

01:55 PM

दुती चंद पर इनामों की बारिश

01:17 PM

रच दिया इतिहास

12:44 PM

breaking: यामागुची को हराकर पीवी सिंधु ने फाइनल में किया प्रवेश

12:40 PM

सिंधु ने 16-8 से मजबूत बढ़त बना ली है, यहां गलती को कोई सवाल नहीं फाइनल से सिंधु सिर्फ 5 अंक दूर हैं.

12:31 PM

सिंंधु 9-4 से आगे चल रही हैं

12:26 PM

तीसरे गेम में स्कोर 3-3 से बराबर होने के बाद यामागुची ने बॉडी लाइन स्मैश लगाया, बेहरतीन स्मैश था, लेकिन शटल आउट, खुद से निराश दिख रही है यामागुची

12:22 PM

वॉलीबाल में पूल बी के मुकाबले में भारत की वीमंस टीम हार गई है

12:17 PM

12-14 से पिछड़ने के बाद सिंधु ने काफी आक्रामकता दिखाई, लेकिन यहां वह वाइड खेल गई और यामागुची ने 12 -15 से बढ़त बना ली है.

12:04 PM

दूसरे गेम में सिंधु यामागुची पर हावी दिख रही है. भारतीय खिलाड़ी ने 7-4 से बढ़त बना ली है

12:02 PM

भारत की वीमंस स्प्रिंट टीम का साइकलिंग में निराशाजनक प्रदर्शन. भारतीय टीम 35.305 की टाइमिंग के साथ नीचे से दूसरी पोजिशन यानी सातवे स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर

11:57 AM

सिंधु ने 21- 17 से पहला गेम अपने नाम कर लिया है.

11:53 AM

इस बार यामागुची का पूर्वानुमान गलत निकला, शटल अंदर थी. सिंधु ने 18-15 से बढ़त बना ली है. पहले गेम को जीतने के लिए सिंधु तीन अंक दूर हैं

11:16 AM

breaking: सेमीफाइनल में हारीं सायना नेहवाल को ब्रॉन्ज से करना पड़ेगा संतोष

10:59 AM

दूसरे गेम में एक समय सायना 2-6 से पिछड़ रही थी, लेकिन एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी ने वापसी की और स्कोर 5-6 किया.

10:55 AM

एक वाइड शॉट ने 21-17 से पहला गेम जु यिंग के खाते में चला गया। वहीं सायना ने पहला राउंड गंवा दिया

10:49 AM

सायना और चाइनीज खिलाड़ी के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है।

10:45 AM

सायना ने शानदार वापसी की, पिछड़ने के बाद सायना ने स्कोर 9-9 से बराबर किया

10:40 AM

बैडमिंटन का मुकाबला शुरू हो गया है और चाइनीज ताइपे की खिलाड़ी ने सायना पर 3-0 के बढ़त बनाए रखी है.

10:08 AM

सेपकटेकरा में मेंस टीम ने नेपाल को 2-0 से मात देकर जीत हासिल की है.

10:06 AM

सेपकटेकरा में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीत लिया है

09:46 AM

सेपकटेकरा का मुकाबला शुरू हो गया है, भारत ने नेपाल पर 5-1 से बढ़त बना ली है

09:31 AM

नीरज चोपड़ा से आज भारत को काफी उम्मीदें होंगी।

09:12 AM

देखना होगा कि आखिर आज भारत की झोली में कितने पदक आते हैं।

08:29 AM

भारत के लिए आजद बेहदज अहम दिन है. भारत की मेंस और वीमंस टीम फाइनल में हैं और टोनों ही टीमों का मुकाबला कोरियाई टीमों के साथ होगा जिसे आर्चरी का पावर हाउस माना जाता है.

08:11 AM

आज हर भारतीय की निगाहें सायना नेहवाल और पीवी सिंधु के सेमीफाइनल मुकाबलों पर लगी होंगीं. यह पहली बार हुए है कि भारत की दो शटलर एशियाड के सेमीफानइल में पहुंची हों.

08:02 AM

एशियन गेम्स में आज 9वां दिन है. 8वे ंदिन भारत को पांच सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेजल हासिल हुए. भारतीय एथलीट्स दुर्भाग्यशाली रहे कि वे कल एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत सके. बहरहाल आज खेल के 9वें दिन भी गोल्ड मेडल्स की उम्मीद की जा सकती है खास तौर से एथलेटिक्स और आर्चरी में.

एथलेटिक्स : शाम 5:10 बजे से

महिला ऊंची कूद (फाइनल) : नीना वराकिल, जेम्स नयना

पुरुष भालाफेंक (फाइनल) : नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह

महिला 400 मीटर बाधा दौड़ (फाइनल) : जौना मुर्मू, अनु राघवन

पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ (फाइनल): धरुन अय्यासामी, संतोष कुमार तमिलरसन

पुरुषों की ऊंचीकूद (फाइनल): चेतन बालसुब्रमण्यम

महिला 3000 मीटर स्टेपलचेज (फाइनल) : सुधा सिंह, चिंता

पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज (फाइनल): शंकर लाल स्वामी

पुरुषों 800 मीटर क्वालीफिकेशन : जिनसन जॉनसन, मनजीत सिंह

बैडमिंटन: सुबह 10:30 से

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल : सायना नेहवाल बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान)

मुक्केबाजी : दोपहर तीन बजे से

पुरुष लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) प्रीक्वार्टर फाइनल : अमित बनाम खारखू एनखमंदख (मंगोलिया)

पुरुष बेंटमवेट (56 किग्रा) प्रीक्वार्टर फाइनल : मोहम्मद हसम उदीन बनाम एनख-अमर खारखू (मंगोलिया)

पुरुष लाइटवेल्टरवेट (64 किग्रा) प्रीक्वार्टर फाइनल: धीरज बनाम नूरलन कोबाशेव (किर्गिस्तान)

पुरुष मिडिलवेट (75 किलो) प्रीक्वार्टर फाइनल: विकास कृष्ण बनाम तनवीर अहमद (पाकिस्तान)

कैनो / कयाकिंग:

कैनो टीबीआर 1000 मीटर पुरुष : भारत (सुबह साढ़े आठ बजे से)

इक्वेस्ट्रियन: सुबह साढे छह बजे से

जंपिंग व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन : केविक केईवन सेटलवाड़, चेतन रेड्डी नकुल, केविक जहान सेटलवाड़

जंपिंग टीम क्वालिफिकेशन: भारत

हॉकी :

महिला पूल बी : भारत बनाम थाईलैंड (दोपहर 12.30 बजे)

कराटे :

पुरुष 75 किलो 1/16 फाइनल : शरद कुमार जयेंद्रन बनाम मुइल किम (सुबह 8:15 से)

पुरुष 84 किग्रा क्वार्टर फ़ाइनल: विशाल (दोपहर 12:42 बजे से)

सेपक टकरा :

पुरुष रेगु ग्रुप बी प्रारंभिक मैच : भारत बनाम नेपाल (सुबह साढ़े नौ बजे से)

स्क्वॉश:

पुरुष टीम पूल बी: भारत बनाम इंडोनेशिया (सुबह 11:00 बजे से)

पुरुष टीम पूल बी: भारत बनाम सिंगापुर (शाम पांच बजे से)

महिला टीम पूल बी: भारत बनाम ईरान (सुबह 11 बजे से)

टेबल टेनिस :

पुरुष टीम ग्रुप डी मैच: भारत बनाम मकाऊ (सुबह 10:30 बजे)

पुरुष टीम ग्रुप डी मैच: भारत बनाम वियतनाम (दोपहर 2:30 बजे)

महिला टीम क्वार्टर फाइनल : (शाम 4:30 बजे)

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल : (शाम 6:30 बजे)

वॉलीबाल :

महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम चीन (सुबह 11 बजे)

भारोत्तोलन :

पुरुष 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग ग्रुप ए : (दोपहर 12:30 बजे से)

महिला 75 किग्रा से अधिक भार वर्ग ग्रुप ए : (दोपहर 3:30 बजे से)

Story first published: Monday, August 27, 2018, 22:13 [IST]
Other articles published on Aug 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X