तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Asian Games 2018, Closing Ceremony Live: स्टेज पर बजा शाहरुख का गाना,सिद्धार्थ की परफॉर्मेंस

Asian Games 2018, Closing Ceremony: rani rampal to be indian flag bearer

नई दिल्ली। 18वें एशियन गेम्स का कारवां अपने मुकाम पर पहुंच गया है। यह पहला मौका है, जब एशियाई खेलों का आयोजन दो शहरों में किया गया। जकार्ता और पालेमबंग इंडोनेशिया के दो शहर हैं, जहां इन खेलों का आयोजन किया गया। एशियाई खेल 18 अगस्त से 2 सितंबर तक खेले गए। इन खेलों में 45 देशों से करीब 10,000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह दूसरा मौका था जब एशियाई खेलों की मेजबानी इंडोनेशिया ने की।इससे पहले 1962 में जकार्ता में एशियाई खेलों का आयोजन हुआ था। एशियाई खेलों में भारत ने इस बार अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 69 पदक अपने नाम किए। इन पदकों में 15 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य पदक शामिल हैं।

07:57 PM

फायरवर्क्स की शुरुआत हुई और इसके साथ ही 18वें एशियन गेम्स समाप्त हुए. इन पूरे खेलों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए शुक्रिया

07:47 PM

देखें तस्वीरें

07:39 PM

इंडोनेशिया की प्रख्यात गायिका जिरा सुगांडी इस शाम के आखिरी परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर आई हैं उनके साथ हैं ज फ्लो जो एथलीट्स और दर्शकों के लिए खास परफॉर्मेंस दे रहे हैं

07:14 PM

साउथ कोरिया का आयकॉन बैंड अब परफॉर्म कर रहा है. इस बैंड के खासे दीवाने हैं.

07:06 PM

पूरे स्टेडियम में गूंजा जय हो, सिद्धार्थ ने अपनी परफॉर्मेंस से अलग उत्साह बढ़ा दिया है

07:00 PM

कलाकारों का मनमोहक प्रदर्शन.एशियन गेम्स के लिए अलीबाबा के संस्थापक जैक मा भी स्टेज पर आए.

06:58 PM

गायक जीजी अब अपने बैंड के साथ स्टेज पर हैं.उनके मनमोहक प्रदर्शन से लोग झूम उठे.

06:57 PM

गायक बैंस और सैम सिंमाजतुक ने फैंस और एथलीट्स के लिए परफॉर्मेंस दी.उनकी पेशकश ने लोगों का दिल जीत लिया.

06:45 PM

अगले एशियन गेम्स की मेजबानी करने वाला चीन की तरफ से अब तैयारियों की झलकी दिखाई जा रही है.

06:40 PM

चीन के झंडा फहराया जा रहा है और साथ ही चीन का राष्ट्रगान भी बजाया जा रहा है.

06:37 PM

एशियन गेम्स की टॉर्च को शेख मोहम्मद को लौटाया गया जिन्होंने उसे चीन के ओलिंपिक काउंसिल के अध्यक्ष को दिया गई जहां साल 2022 के एशियन गेम्स का आयोजन होगा.

06:28 PM

शेख मोहम्मद ने कहा कि आज बादल भी आंसू बहा रहे हैं क्योंकि उन्हें भी इस खूबसूरत सफर के अंत का दुख है, लेकिन हम सब अच्छी यादों के साथ अपने घर वापस जा रहे हैं .

06:25 PM

सभी देशों के ध्वज स्टेज पर लाए जा रहे हैं जिनको सर्कल के बाहर लगाया जाएगा और उसके बाद बाकी की परफॉर्मेंसों की शुरुआत होगी .

ये भी पढ़ें-Asian Games 2018: मुक्केबाज अमित पंघल का 'गोल्डन पंच', ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय को हराकर जीता गोल्डये भी पढ़ें-Asian Games 2018: मुक्केबाज अमित पंघल का 'गोल्डन पंच', ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय को हराकर जीता गोल्ड

रानी रामपाल होंगी ध्वजवाहक:
18वें एशियाई खेलों के समापन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वज वाहक भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को चुना गया है।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शनिवार को इस बात की सूचना दी कि रविवार के कार्यक्रम के लिए रानी को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है।

बता दें कि इन खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया था। नीरज ने इस बार भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है।तेइस साल की रानी की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 20 साल के पदकों को सूखा खत्म करते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता।हालांकि फाइनल में टीम को जापान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। फाइनल में जापान से 1-2 से हारकर 36 साल बाद टीम गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई।

लगभग 550 भारतीय खिलाड़ियों के दल में से ज्यादातर खिलाड़ी स्वदेश लौट गए है और ध्वजवाहक का चयन वहां मौजूद खिलाड़ियों में से किया गया।

भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडल्स एथलेटिक्स में आए हैं, इस लिस्ट में शूटिंग दूसरे नंबर पर है। बता दें कि पदक तालिका में भारत 69 मेडल के साथ आठवें स्थान पर काबिज है। वहीं, चीन कुल 289 मेडल के साथ शीर्ष पर मौजूद है जबकि 204 मेडल के साथ जापान दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा कोरिया रिपब्लिक 176 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है।

Story first published: Sunday, September 2, 2018, 19:32 [IST]
Other articles published on Sep 2, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X