तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारतीय हॉकी टीम ने जापान को दी 8-0 से करारी शिकस्त

Asian Games 2018: Live commentary and updates

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में चल रहे 18 वें एशियन गेम्स के पांचवें दिन भारत को कोई गोल्ड मेडल हासिल नहीं हो पाया। मेडल की उम्मीद वाली टीम यानी भारतीय मेंस कबड्डी टीम भी फाइनल की रेस से बाहर हो गई।ऐसा पहली बार होगा जब कबड्डी की टीम बिना सोना लिए अपने देश वापस आएगी। बहरहाल, आज एशियन गेम्स में आज छठें दिन भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीद प्रबल है। निशानाबाजी में मनु भाकर और हिना सिंधु से उम्मीदें हैं तो वहीं स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर भी अपना हुनर आजमाएंगीं। एशियन गेम्स की हर बड़ी खबर और पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...

08:01 PM

भारतीय हॉकी टीम ने जापान को दी 8-0 से करारी शिकस्त

07:55 PM

भारतीय हॉकी टीम ने जापान पर शानदार बढ़त बनाई है। ऐसे में आज जीतकर भारत सेमीफाइनल के लिए रास्ता साफ कर लेगा।

06:25 PM

किदांबी श्रीकांत ने बाद एचएस प्रणॉय भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मैन्‍स सिंगल के राउंड 32 में भारतीय चुनौती को थाइलैंड के कांताओहिओन ने 12-21, 21-15 15-21 से हराया

06:25 PM

स्कवैश में जोशना चिनप्‍पा ने वीमंस सिंगल के क्‍वार्टरफाइनल में हॉन्‍गकॉन्‍ग की चेन हो लिंग को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और इस जीत के साथ भारत का यहां भी एक मेडल पक्‍का हो गया है

05:57 PM

टेनिस में उज्‍बेकिस्‍तान के डेनिस ने मैन्‍स सिंगल के सेमीफाइनल में भारत के प्रजनेश को 6-2, 6-2 से हरा दिया था और इसी के साथ यहां भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा

05:56 PM

मनोज कुमार ने बॉक्सिंग में 69 किग्रा भार वर्ग में भूटान के सेंनगे को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.

05:21 PM

बैडमिंटन में वीमंस डबल्‍स में भारत की अश्विनी पोनप्‍पा और एम सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी ने मलेशिया की चो और ली की जोड़ी को 21-17, 16- 21, 21-19 से हाकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

04:25 PM

भारत के प्रजनेश मैन्‍स सिंगल के सेमीफाइनल में उज्‍बेकिस्‍तान के डेनिस के सामने हैं. अब देखना होगा कि क्‍या वह अपने मेडल का रंग बदल पाते हैं या नहीं.

04:24 PM

स्कवैश में सौरव घोषाल ने हरिन्‍दर पाल संधू को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल जगह बना ली है और इसी के साथ उन्‍होंने एक मेडल पक्‍का कर लिया है.

03:49 PM

भारत को एक और झटका दीपा करमाकर पांचवें स्थान पर खिसक कर बीम बैलेंस इवेंट से बाहर हुईं

03:37 PM

हांगकांग के खिलाड़ी वोंग में भारत के किदांबी श्रीकांत को 23-21, 21-19 से सीधे गेमों मों मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है.

03:26 PM

स्क्वैश- दीपिका पल्लीकल ने ब्रॉन्ज मेडल पक्का किया.

03:25 PM

श्रीकांत ने 21 मिनट तक चले पहले गेम को 23-21 से गंवा दिया. हर हालात में भारतीय खिलाड़ी को दूसरा गेम जीतना होगा.

03:20 PM

मेंस सिंगल्स के राउंड 32 मुकाबले में भारत के खिलाड़ी के श्रीकांत को पहले गेम में हांगकांग के खिलाड़ी वोंग से 21-23 से पिछड़ना पड़ा.

03:17 PM

बैलेंस बीम का फाइनल शुरू हो गया है और भारत की ओर से दीपा कर्माकर चुनौती पेश करेंगी. अभ्‍यास के दौरान उनकी ये चोट बढ़ गई थी, जिस वह से उन्‍हें टीम इवेंट के फाइनल से हटना पड़ा था.

03:15 PM

भारत के श्रीकांत मैन्‍स सिंगल राउंड 32 के मुकाबले में हॉन्‍गकॉन्‍ग चाइन के विसेंट के खिलाफ उतरे हैं.

03:04 PM

सौरव घोषाल और हरिन्‍दर सिंह संधू के बीच मैन्‍स सिंगल का क्‍वार्टर फाइनल शुरू हो गया है. दोनों में से कोई भी सेमीफाइनल में पहुंचे, यहां तक भारत का एक मेडल पक्‍का है.

03:00 PM

तीरंदाजी- कंपाउंड कै मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का ईरान के साथ कड़ा मुकाबला चला. भारत की अभिषेक वर्मा और ज्योति की जोड़ी शुरुआत में बढ़त बनाने के बावजूद 153-155 क स्कोर से हार गई है.

02:17 PM

ईरान ने महिला टीम को भी फाइनल में पीटा, भारत की झोली में सिल्वर. पुरूष टीम को हारने के बाद महिला टीम से उम्मीदें थी लेकिन वो भी हार गई.

02:08 PM

सात मिनट का खेल शेष है और भारत अभी भी 19-22 से पिछड़ रहा है गोल्‍ड के काफी करीब पहुंचकर भी भारत की टीम दूर होती दिख रही है। जीतने के लिए उसे अपनी गलतियों पर काबू पाना होगा.

02:03 PM

दूसरे हाफ में शुरुआती मिनट में ईरान ने 13-14 से बढ़त बनाई और इसके बाद ईरान ने भारत को ऑल आउट करके भारत पर 17-13 की बढ़त बना ली है

01:39 PM

दोनों के कड़ी टक्‍कर चल रही है. भारत ने 4-2 से बढ़त हासिल कर ली है.

01:31 PM

भारत और ईरान के बीच महिला कबड्डी का फाइनल शुरू हो गया है. भारत को एक गोल्‍ड की उम्मीद. हालांकि कल ईरान मैन्‍स टीम ने भारत की मैन्‍स टीम को हराकर उसका सफर खत्‍म कर दिया था.

01:30 PM

भारत की राखी 63 किग्रा में स्‍नैच में अपनी तीनों कोशिशों में 93 किग्रा का भार उठाने में नाकाम रही और इसी के साथ यहां भारत की चुनौती भी खत्‍म हो गई

01:04 PM

वेटलिफ्टिंग में वीमंस 63 किलोग्राम कैटेगरी का फाइनल राउंड शुरू हो चुका है. भारत की ओर राखी हलदर इसमें हिस्सा ले रही हैं.

12:12 PM

भारत अब मेडल तालिका में सातवें स्थान पर आ गया है। भारत ने अब तक 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। उसके कुल 23 पदक हो गए हैं।

12:01 PM

हीना ने 10.8 पॉइंट्स का पहला निशाना लगाया. 219.2 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं.

11:41 AM

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पहली सीरीज के बाद भारत की शूटर हीना सिद्धू 49.9 पॉइंट्स के साथ पांचवें और मनु भाकर 49 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं.

11:26 AM

रोहन बोपन्ना की सर्विस का कजाख्स्तान जोड़ी के पास कोई जवाब नहीं. नेट पर दिविज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. और इसी के साथ भारत ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया.

11:15 AM

रोहन-दिविज से भारत को गोल्ड की उम्मीद, फाइनल शुरू

11:05 AM

हैंडबॉल- भारत ने पाकिस्तान को 28-27 से हरा दिया.

10:52 AM

तीरंदाजी- भारत ने इराक को 155-147 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है

10:35 AM

मेंस 300 मीटर स्टैंडर्ड रायफल इवेंट में भारत को निराशा हाथ लगी है. भारते के शूटर मेडल जीतने में नाकाम रहे हैं. हरजिंदर चौथी और अमित कुमार पांचवीं पोजिशन पर रहे

09:35 AM

दत्तू भोकानाल, स्वर्ण सिंह, ओमप्रकाश और सुखमीत सिंह की टीम ने रोइंग में गोल्ड मेडल जीता है

https://hindi.mykhel.com/more-sports/asiangames2018-rohit-kumar-bhagwan-das-win-bronze-030901.html

09:13 AM

रोइंग टीम ने दिलाया भारत को छठे दिन का पहला गोल्ड

08:46 AM

रोइंग स्कल्स डबल्स में भारत के रोहित और भगवान दास ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल.

08:21 AM

भारत को अब तक 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 11 कांस्य पदक मिले हैं.

08:14 AM

रोइंग में भारत को मेंस लाइट वेट सिंगल स्कल में भारत के दुष्यंत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

07:52 AM

वीमंस 10 मीटर एयर पिस्टल का क्वालिफाइंग राउंड शुरू हो चुका है. भारत की दो शूटर हीना सिद्धू और मनु भाकर इसमें हिस्सा ले रही हैं.

07:51 AM

मेंस 300 मीटर स्टेंडर्ड राय़फल का मुकाबला जारी है. भारत के हरजिंदर और अमित कुमार इसमें हिस्सा ले रहा हैं.

07:51 AM

एशियन गेम्स में आज छठा दिन है महिला कबड्डी टीम के पास पुरुष टीम की हार का बदला लेने का मौका है. गोल्ड मेडल के लिए दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा.

तीरंदाजी : सुबह 8 बजे से

रिकर्व मिक्स्ड टीम एलिमिनेटर - भारत बनाम मंगोलिया

कम्पाउंड मिक्स्ड टीम एलिमिनेटर - भारत बनाम इराक

जिम्नास्टिक्स : दोपहर 3 बजे से

महिला बैलेंस बीम फाइनल - दीपा कर्माकर

बैडमिंटन :

पुरुष सिंगल्स : दोपहर 12 बजे से

किदांबी श्रीकांत बनाम विंसेंट वोंग विंग

एचएस प्रणॉय बनाम कंटाफोन वांगचारोएन

महिला डबल्स : दोपहर 1.30 बजे से

अश्विनी पोनप्पा/सिक्की रेड्डी बनाम एमके चोऊ और माई ली

मुक्केबाजी :

पुरुष फ्लाई 52 किग्रा - गौरव सोलंकी बनाम रयोमेई टनाका

पुरुष वेल्टर 69 किग्रा - मनोज कुमार बनाम वांगडी संगे

घुड़सवारी :

इवेंटिंग व्यक्तिगत स्पर्धा - राकेश कुमार, अाशीष मलिक, जितेंदर सिंह, फवाद

इवेंटिंग टीम

गोल्फ :

महिला सिंगल्स - दीक्षा डागर, ऋद्धिमा दिलावड़ी, सिफत सागू

महिला टीम स्पर्धा

पुरुष सिंगल्स - आदिल बेदी, मोहन हरि सिंह, रेयान थामस जॉन, नाविद और क्षितिज कौल

पुरुष टीम

हैंडबाल

पुरुष मुख्य दौर - भारत बनाम पाकिस्तान

हॉकी : शाम 6,30 बजे

भारत बनाम जापान

कबड्डी दोपहर 1,30 बजे

महिला फाइनल - भारत बनाम ईरान

पेनसाक सिलाट - सुबह 9.30 बजे

पुरुष 50 से 55 किग्रा क्वार्टर फाइनल - नाओरेम बोयनाओ सिंह बनाम दुमान डाइन्स

नौकायन : सुबह 7,30 बजे

पुरुष लाइटवेट सिंगल स्कल्स फाइनल - दुष्यंत

पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स फाइनल - भारत

पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल - रोहित कुमात/भगवान सिंह

महिला फोर फाइनल - अनु, यामिनी सिंह, नवनीत कौर, संजुक्ता डंग

पुरुष लाइटवेट ऐट

निशानेबाजी : सुबह 7.30 बजे से

पुरुष 300 मीटर स्टैंडर्ड राइफल - अमित कुमार, हरजिंदर सिंह

पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन - शिवम शुक्ला, अनीश

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन - मनु भाकर, हिना सिद्धू

तैराकी :

पुरुष 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्राक हीट्स - संदीप सेजवाल

पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स - अद्वेत पेज

पुरुष चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले हीट

टेनिस :

पुरुष डबल्स - रोहन बोपन्ना/दिविज शरण बनाम एलेक्सांद्र बुबलिक/डेनिस येवसेयेव

पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल - प्रजनेश गुणेश्वरन बनाम डेनिस इस्तोमिन

भारोत्तोलन : दोपहर 12.30 बजे

महिला 63 किग्रा - राखी हलदर -

Story first published: Friday, August 24, 2018, 21:45 [IST]
Other articles published on Aug 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X