तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वुशू में एक और पदक, 60 KG इवेंट में सूर्य प्रताप सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Asian Games 2018 Live: Fourth day live commentary and udpdates

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स का आज चौथा दिन है।भारत को आज कई खेलों में पदक की उम्मीद है।तीसरे दिन सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने गोल्ड और ब्रॉन्ज दिलाया। इसके अलावा भारत की टीम को सेपक टकरा में भी कांस्य हासिल हुआ। चौथे दिन मनु भाकर और अन्य बड़े खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है।आपको बता दें कि पहले तीन दिन भारत ने तीन गोल्ड , तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज अपने नाम किया। भारत मेडल टेली में सातवें स्थान पर हैं।

एशियन गेम्स 2018 की बर बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...

06:24 PM

संतोष ने 56 किग्रां के वुशु मुकाबले में भारत को कांस्य पदक जिताया है।

06:16 PM

वुशू मुकाबले में रोशिबिना देवी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

05:20 PM

सुमित नागपाल और रामकुमार रामनाथन को मैन्‍स डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में कजाखिस्‍तान के बुबलिक और येवसेव की जोड़ी ने 2 1 से हारकर एशियन गेम्‍स से बाहर कर दिया

04:53 PM

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्‍स के वीमंस टीम फाइनल शुरू हो गए हैं. भारत ने फ्लोर पर 23.300 अंक हासिल किए.

03:18 PM

ग्रेको रोमन रेसलर हरदीप 97 किलोग्राम कै केटगरी के रेपचेज राउंड में उज्बेकिस्तान के रेसलर से हारकर बाहर हो गए हैं

03:08 PM

एशियन गेम्स: भारत का एक और पदक पक्का, रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी सेमीफाइनल में

02:27 PM

मनु भाकर से बाहर होने के बाद राही सरनोबत ने दिलाया भारत को गोल्ड मेडल.25m शूटिंग में मिला पदक.

01:50 PM

ग्रीको रोमन 87 किग्रा के सेमीफाइनल में भारत के हरप्रीत सिंह उज्‍बेकिस्‍तान के रुसतम से टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर 10-0 के अंतर से हार गए

01:06 PM

87 किग्रा ग्रीको रोमन में हरप्रीत सिंह ने जापान के सुमी मसातो को टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

12:40 PM

घुटने की चोट वापस से सामने आने के बाद दीपा कर्माकर आर्टिस्टिक टीम फाइनल से हटीं.हालांकि वह बैलेसिंग फाइनल में जरूर उतरेंगी.

11:43 AM

नवजीत मान ताइक्वांडो में चीन के खिलाड़ी के खिलाफ हारे.

11:07 AM

वीमंस 50मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत की अंजुम मुदगल और गायत्री फाइनल के लिए क्‍वालिफाई करने से चूक गई.

10:38 AM

ताबड़तोड़ निशाना लगाकर मनु भाकर फाइनल में पहुंच गईं हैं.

10:28 AM

टेनिस में भारत का एक मेडल पक्का , अंकिता रैना पहुंची सेमीफाइनल में.हांगकांग की खिलाड़ी को वीमंस सिंगल्स में 6-4,6-1 से मात देकर सेमाफाइनल में जगह बना ली है

10:10 AM

25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की मनु भाकर और राही सरनोबत फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर गई हैं.

09:42 AM

मेंस 100 मीटर बटरफ्लाइ इवेंट में अपनी -अपनी हीट में शीर्ष पर रहने के बावजूद भारत के तैराक साजन प्रकाश और अविनाश फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए.

09:18 AM

महिलाओं की 50 मीटर थ्री पोजिशन रायफल के क्वालिफाइंग राउंड में भारत की अंजु मोडगिल 786 पॉइंट्स के साथ दूसरी पोजिशन पर व भारत की दूसरी शूटर गायत्री 776 पॉइंट्स के साथ 15वें नंबर पर हैं.

08:27 AM

वीमेंस 25 मीटर एयर पिस्टल में भारत की मनु भाकर पहली तीन सीरीज में 297 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं.

08:14 AM

वीमंस की 25 मीटर एयर पिस्टल में क्वालिफाइंग राउंड शुरू हो चुका है. भारत की मनु भाकर और राही सरनोबत इसमें भाग ले रही हैं.

08:11 AM

100 मेंस बटरफ्लाइ में भारत के तैराक साजन प्रकाश और अविनाश मनी ने फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया है

Story first published: Thursday, August 23, 2018, 9:37 [IST]
Other articles published on Aug 23, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X