तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत पर मेडल्स की बौछार, महिला रिले टीम को गोल्ड, पुरुष टीम ने जीता रजत

Asian Games 2018 Live:Live commentary and updates Athlete

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2018 का आज 12वां दिन है। भारत के लिए 11वां दिन काफी शानदार रहा। भारत को एथलेटिक्स में दो गोल्ड मेडल और मिले भारतीय महिला हॉकी टीम ने कड़े मुकाबले में तीन बार की चैम्पियन चीन को 1-0 से हराकर 20 साल में पहली बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया।दुती चंद ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीतकर पीटी ऊषा जैसी एथलीटों की श्रेणी में अपना नाम लिखवाया, जिन्होंने एशियाई खेलों में एक से अधिक पदक जीते हैं। इससे पहले 100 मीटर में भी रजत पदक जीतने वाली दुती ने 200 मीटर में 23.20 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया।आज एथलेटिक्स का आखिरी दिन है। उम्मीद की जा रही है कि भारत को आज भी कई मेडल हासिल हो सकते हैं।एशियन गेम्स जुड़ी हर बड़ी अपडेट और पल-पल की खबर के लिए पढ़ते रहिए हमारा लाइव ब्लॉग...

08:10 PM

पुरष हॉकी- ब्रॉन्ज के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर.

07:27 PM

भारतीय पुरूष टीम ने 4x400 रिले टीम को मिला रजत पदक.

07:02 PM

भारत पर मेडल की बौछार हो रही है. सीमा पूनिया और पीयू चित्रा के बाद रिले रेस में भारत के हिस्से एक और गोल्ड आया है. हिमा दास और साथी खिलाड़ियों ने भारत को 4X400 में गोल्ड मेडल दिलाया है.

06:24 PM

जिनसन जॉनसन ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए भारत को यह पदक दिलाया है.

06:18 PM

एथलेटिक्स में जिनसन जॉनसन ने भारत को दिन का पहला गोल्ड दिलाया है.

06:14 PM

भारत अब ब्रॉन्ज मैच के लिए खेलेगा, शूटआउट में भारत की ओर से कई शॉट का बचाव नहीं कर सके श्रीजेश. नतीजा साफ है भारत मैच हार गया है.

05:59 PM

पांच शॉट के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर और अब गेम सडन डेथ में गया

05:53 PM

भारत के दिलप्रीत तीसरे शॉट को गोल में बदलने में नाकामयाब रहे

05:51 PM

भारत की ओर से दूसरा शॉट लिया आकाशदीप ने और गोल करने में कामयाब रहे.

05:50 PM

मलेशिया ने पहला गोल दाग दिया है, पेनल्टी शूट का

05:49 PM

शूटआउट का पहला शॉट मनप्रीत ने लिया, अंपायर ने कीपर में ऑबस्ट्रक्शन के कारण रोक दिया, वीडियो रेफरल लिया गया और भारत का पहला प्रयास फेल रहा

05:45 PM

8वें मिनट में मलेशिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, फितरी ने इंजेक्ट किया और रजी रहीम ने ड्रैग फ्लिक खेला और दूसरा गोल. आखिरी मिनटों में भारतीय टीम को यह गोल भारी पड़ गया है

05:29 PM

47वें मिनट में भारत के सुरिंदर को भी मलेशिया के तेंगकु को पुश करने के लिए येलौ कार्ड दिखाया गया है.

05:28 PM

भारत के सरदार सिंह और संदीप कुमार को येलो कार्ड दिखाया गया।भारत अब नौ खिलाड़ियों के साथ ही खेल रहा है.

05:15 PM

काउंटर पर गोल खाने के बाद भारत ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला है. शानदार वेरिएशन, इस बार वरुण कुमार ने वेरिएशन पर गोल किया. सीधा ड्रैग लेने की जगह वरुण को पास दिया था, जिस पर उन्होंने गोल कर दिया है

05:12 PM

भारत की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी. मलेशिया ने गोल दागकर स्कोर लेवल कर दिया है.

05:07 PM

पांच पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं होने के बाद भारत ने छठे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

05:06 PM

भारत का पहला गोल, इतिहास रचने से चंद कदम दूर भारत,पहले हॉफ में किसी भी टीम का गोल नहीं हुआ था लेकिन दूसरे हॉफ में गोल दाग कर भारत फाइनल के और करीब पहुंच गया है.

04:48 PM

जीतने वाली टीम का मुकाबला पाकिस्तान और जापान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

04:48 PM

मलेशिया का डिफेंस कमाल का खेल दिखा रहा है, भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ी उनकी डी में घुसने के लिए भा संघर्ष करते दिख रहे हैं.

04:31 PM

पहला क्वार्टर खत्म हुआ है. भारत और मलेशिया 0-0 पर बराबर हैं. पहले क्वार्टर में भारत को टूर्नामेंट में पहली बार दबाव का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट में भारत की कमजोरी पेनल्टी कॉर्नर मानी जा रही थी, क्योंकि गोल नहीं हो रहे. वो अब भी बरकरार है. पहले क्वार्टर में चार पेनल्टी कॉर्नर पर कोई गोल नहीं हुआ

03:18 PM

मैंस -90 किग्रा के क्‍वार्टरफाइनल में भारत के दानिश को कुवैत के हुसैन के हाथों 0-10 से हार का सामना करना पड़ा.

02:33 PM

भारत के शरत कमल ने पाकिस्तान के मोहम्मद कुरैशी को 11-4,11-8,11-7, 11-5 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है

02:17 PM

शरत कमल ने सिर्फ 4 मिनट में पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को 11-4 से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

02:03 PM

मैंस सिंगल्‍स के राउंड 32 में भारत के शरत कमल के सामने पाकिस्‍तान के असीम कुरैशी की चुनौती है.

02:02 PM

वीमंस टीम के पूल बी मैच में भारत को हॉन्‍ग कॉन्‍ग चीन के हाथों हार झेलनी पड़ी. हॉन्‍गकॉन्‍ग चीन ने भारत को 2-1 से हराया. पूल मैच में भारत की यह पहली हार है.

01:38 PM

कुराश में भारत को निराशा हाथ लगी है. 78 किलोग्राम की कैटेगरी भारत की ज्योति टोकस तुर्कमेनिस्तान की मारिया से 0-10 से हारकर मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं.

01:38 PM

कुराश में भारत की अमीशा टोकस को भी हार का सामना करना पड़ा है. 78 किलोग्राम की कैटेगरी में वियतनाम की खिलाड़ी ने उन्हें 5-0 से मात देकर मेडल की रेस से बाहर कर दिया है.

01:03 PM

डाइविंग- कुछ देर में शुरू होगा खेल भारत की तरफ से रामानंद शर्मा पेश करेंगे चुनौती.

12:59 PM

इक्वेस्ट्रियन में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. जंपिंग इंडिविजुअल फाइनल में भारत के चेतन रेड्डी नुकाला एलिमिनेट हो गए हैं.

12:59 PM

इक्वेस्ट्रियन में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. जंपिंग इंडिविजुअल फाइनल में भारत के चेतन रेड्डी नुकाला एलिमिनेट हो गए हैं

12:57 PM

कुराश- भारत के दानिश शर्मा ने इंडोनेशिया के दीफा मोहम्मद को 90 किलोग्राम की कैटेगरी में 3-0 से मात देकर प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

12:49 PM

कुराश- भारत की ज्योति टोकस ने 78 किलोग्राम कैटेगरी में थाइलैंड की खिलाड़ी को 1-0 से मात देकर प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

12:10 PM

वीमंस सिंगल के राउंड 32 के मुकाबले में भारत की अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास को चाइनीज ताइपे की चेन जूयु के हाथों 11-6, 11-5, 11-6, 11 - 6 के हाथों शिकस्‍त का सामना करना पड़ा और इसी के साथ उनकी चुनौती यहीं पर खत्‍म हो गई हैं. मौमा दास के बाद भारत को अब मनिका बत्रा से उम्‍मीद है.

12:03 PM

एशियन गेम्स में टेबल टेनिस में सिंग्लस की प्रतियोगिता शुरू.आज एथलेटिक्स का आखिरी दिन है.

08:27 AM

जुडो 81 किलोग्राम पुरूष वर्ग में हरदीप सिंह बरार ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को हराकर अपना सफर आगे बढ़ाया.

08:21 AM

12वें दिन का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है.

07:48 AM

भारत के लिए सुबह-सुबह अच्छी खबर नहीं हैं. 50 किलोमीटर रेसवॉक में भारत के संदीप सिंह बाहर हो गए हैं।

07:45 AM

साइकलिंग शुरू हो गई है जिसमें भारत के मंजीत सिंह भाग ले रहे हैं. 40 लैप और 15 किलोमीटर की यह रेस है.

आज का कार्यक्रम:

एथलेटिक्स :

पुरुष 50 किमी पैदल चाल (वॉक) : संदीप कुमार

महिला डिस्कस थ्रो : कुमारी संदीप, सीमा पूनिया

महिला 1500 मीटर : चित्रा उन्नीकृष्णन पालाकीज, मोनिका चौधरी

पुरुष 1500 मीटर : जिनसन जॉनसन, मंजीत सिंह

पुरुष 5000 मीटर : लक्ष्मणन गोविंदन

महिला चार गुणा 400 मीटर रिले

पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले

ब्रिज :

कैनो/कयाक स्प्रिंट

कयाक फोर (के4) 500 मीटर पुरुष फाइनल

कयाक सिंगल (के1) 500 मीटर महिला फाइनल

कयाक डबल (के2) 1000 मीटर पुरुष

कैनो डबल (सी2) 1000 मीटर पुरुष

साइकिलिंग :

पुरुष ओमनियम - मंजीत सिंह

महिला स्प्रिंट क्वालीफिकेशन - अलीना रेजी, देबराह

महिला 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट - चौबा देवी इलांगबाम

इक्वीस्ट्रियन :

जम्पिंग व्यक्तिगत फाइनल : काएवान केविच सेतलवाड, जहान केविच सेतलवाड

हॉकी :

पुरुष सेमीफाइनल : भारत बनाम मलेशिया

जूडो :

पुरुष 81 किग्रा एलिमिनेशन दौर : हरदीप सिंह बरार

महिला 70 किग्रा एलिमिनेशन दौर राउंड 16 : गरिमा चौधरी

कुराश :

महिला 78 किग्रा : ज्योति टोकस

पुरुष 90 किग्रा राउंड 32 : दानिश शर्मा

महिला 78 किग्रा राउंड 16 : अमीशा टोकस

पुरुष 90 किग्रा : दिवेश

सेपक टकरा :

महिला चौकड़ी शुरुआती ग्रुप बी : भारत बनाम थाईलैंड

स्क्वॉश :

महिला टीम : भारत बनाम हांगकांग

टेबल टेनिस :

महिला सिंगल्स राउंड 32 : मौमा दास बनाम सुजु चेन, मनिका बत्रा बनाम नाथाना कोमवोंग

पुरुष सिंगल्स राउंड 32 : अचंत शरत कमल, जी साथियान

वालीबॉल :

पुरुष क्वालीफिकेशन 11-12वें स्थान का मैच : भारत बनाम म्यांमा

Story first published: Thursday, August 30, 2018, 22:01 [IST]
Other articles published on Aug 30, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X