तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मंजीत सिंह के गोल्ड के साथ खत्म हुआ एशियन गेम्स का 10वां दिन

Asian Games 2018 Live: PV Sindhu Live Update commentary, Medals

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन भारत की झोली में कई पदक आए। भारत के लिहाज से 10वां दिन काफी शानदार रहा। तीरंदाजी में भारतीय पुरूष टीम के हिस्से गोल्ड आते-आते रह गया। टाई के बाद भारत को कोरिया के सामने सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। वहीं पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए सिल्वर जीता। टेबल टेनिस के इतिहास में भारत के हिस्से पहली बार मेडल आया।

07:24 PM

breaking: भारतीय टीम ने मिक्स्ड टीम रिले में सिल्वर मेडल हासिल किया है

06:12 PM

मंजीत सिंह ने जीता दिन का पहला गोल्ड, 800 मीटर की रेस में किया कमाल

06:08 PM

breaking: कुराश में भारत को मालाप्रभा जाधव ने दिलाया ब्रॉन्ज

06:01 PM

कुराश में भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है, जो देश में भले ही अभी ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं, लेकिन भारत की पिंकी बालहारा ने उज्जबेकिस्तान की ओलीसुलवु को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है और कम से भारत के लिए सिल्वर मेडल तो पक्का कर ली लिया है.

05:34 PM

200 मीटर की रेस के सेमीफाइनल मुकाबले में हिमा दास हुईं डिसक्वीलिफाई

05:30 PM

वीमंस 200 मीटर के सेमीफाइनल में भारत की दुती चंद ने 23.00 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में लिए क्वालिफाई किया

05:24 PM

वीमंस हैप्टाथलॉन में शॉट पुट के मुकाबले शुरू हो गए हैं और भारत की पुर्णिमा हेमबर्मन और स्वपना बर्मन पूरी तरह से तैयार हैं

04:57 PM

कुराश में भी भारत की उम्मीद जग गई है. क्वार्टरफाइनल में मालाप्रभा ने वियतनाम की वेन तु को 5-0 से हराकर वीमंस -52 किग्रा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है

04:33 PM

भारतीय हॉकी टीम ने श्रीलंका को 20-0 से रौंदा

02:30 PM

सोनिया लाथर के वीमंस लाइट 60 किग्रा में भारत की पवित्रा को हार का सामना करना पड़ा . पवित्रा को एक बड़े मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया की हुसवातुन के हाथों 2 -3 से ​शिकस्त झेलनी पड़ी

01:59 PM

वीमंस फेदर (57 किग्रा) वेट कैटेगरी में भारत की सोनिया लाथर को कोरिया की सुन हवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

01:57 PM

सेपक टाकरा में भारतीय टीम 0-2 से हारी.जापाना की टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए भारत को हरा दिया.

01:20 PM

भारत का टेबल टेनिस पुरूष टीम का सफर खत्म, अपने नाम किया ब्रॉन्ज. कोरिया के ली संगसु ने साथियान को 9-11, 11-9, 11-3 11-3 से, योंग सिक ने शरत कमल को 11-9 , 11- 9, 6 -11, 7-11, 11-8 से और जेंग वुजिन ने अमलराज को 11- 5, 11-7, 4 -11, 11- 7 से हराया

12:56 PM

गोल्ड गंवाकर भी सिंधु ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल

12:44 PM

सिंधु का मुकाबला निराशा भरा रहा है.भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है.शायद भारत को सिल्वर से संतोष करना पड़ सकता है.

12:39 PM

पुरूष तीरंदाजी में भारतीय टीम को सिल्वर,टाई के बाद हाथ से फिसला गोल्ड

12:38 PM

भारत ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. लेकिन नहीं..आखरी वक्त में निशानों को दोबारा चेक किया गया. और अब स्कोर बराबर कर दिया गया है अब शूट-ऑफ हो होगा.

12:24 PM

18 निशानों के बाद कोरिया के 170 पॉइंट्स के मुकाबले भारत 172 पॉइंट के साथ दो पॉइंट्स की लीड हासिल कर चुका है. अब अखिरी के छह निशाने तय करेंगे दोनों देशों की किस्मत.

12:22 PM

सायना का मुकाबला शुरू हो चुका है. ताइ पहले गेम में आगे चल रही हैं.

12:21 PM

कुल 24 में से 12 निशाने पूरे हो चुके हैं. यानी आधा खेल हो चुका है. कोरियाई आर्चर्स ने कुल 113 पॉइंट्स के निशाने लगाए जबकि भारत ने कुल 114 पॉइंट्स हासिल किए.

12:19 PM

भारत की कंपाउंड मेंस टीम का फाइन कोरिया के साथ शुरू हो चुका है. भारत इस इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन है. भारत कोरिय से 59-56 से आगे है.

12:17 PM

भारतीय महिला टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ेगा. कोरिया की टीम ने भारत को हरा दिया.

11:39 AM

महिला तीरंदाजी में भारत को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.भारत से चुनौती में कोरिया की टीम आगे रही.

11:37 AM

भारत अब 202 के मुकाबले 201 यानी एक पॉइंट से पीछे है. आखिरी तीन निशाने बचे हैं.

11:34 AM

कोरियाई आर्चरों के निशनों के बाद भारत का बेहतरीन जवाब. 18 निशानों के बाद कोरिया का स्कोर है 173 और भारत की आर्चर्स ने इसे बराबर कर लिया है. गोल्ड मेडल का फैसला कुछ ही देर में.

11:31 AM

कोरिया की टीम 3 अंक से आगे हैं. भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो यह इतिहास में दर्ज होने वाली जीत होगी.

11:16 AM

भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम का सेमाफाइनल मुकाबला कोरिया के साथ शुरू हो चुका है. भारत ने सेमीफाइनल मं पहुंचकर एक मेडल पहले ही निश्चित कर लिया है.

11:15 AM

पीवी सिंधु का फाइनल मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है।वह फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी से खेलने वाली हैं. फाइनल में पहुंचकर वह पहले ही इतिहास बना चुकीं हैं.

09:56 AM

भारत ने थाईलैंड को 3-0 से हराया.अगला मुकाबला इंडोनेशिया.

09:36 AM

टेबल टेनिस- पूल मैच में भारत थाईलैंड से 2-0 से आगे.

08:50 AM

वीमंस 200 मीटर रेस में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली दो एथलीट्स हिमा दास और दुती चंद दोनों सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं.

08:44 AM

वीमंस 200 मीटर रेस की हीट शुरू हो रही है. भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली दो एथलीट्स हिमा दास और दुती चंद इसमें बार लेने वाली हैं.

08:01 AM

100 मीटर की महिला हैप्टाथलन की हीट में में भारत की पूर्णिमा हेंबरम 13.85 की टाइमिंग के साथ दूसरी पोजिशन पर रही हैं

तीरंदाजी:

कंपाउंड महिला टीम फाइनल : भारत बनाम दक्षिण कोरिया (सुबह 11 बजकर 15 मिनट)

कंपाउंड पुरुष टीम फाइनल: भारत बनाम दक्षिण कोरिया (दोपहर 12 बजकर पांच मिनट)

एथलेटिक्स:

महिला हेप्टाथलन :स्वप्ना बर्मन, पूर्णिमा हेम्ब्रम (सुबह साढ़े सात बजे से)

महिला 200 मीटर दौड़ क्वालिफिकेशन : हिमा दास, दुती चंद (सुबह आठ बजकर 15 मिनट से)

महिला जेवलिन थ्रो : अनु रानी (शाम पांच बजकर 55 मिनट)

पुरुष 800 मीटर दौड़ फाइनल : जिनसन जॉनसन, मंजीत सिंह (शाम छह बजकर 10 मिनट)

महिला 5000 मीटर दौड़ फाइनल : सूर्या लोगनाथन, संजीवनी बाबूराव जाधव (शाम छह बजकर 20 मिनट)

पुरुष 45x400m रिले फाइनल: भारत (शाम सात बजकर 15 मिनट)

बैडमिंटन : महिला सिंगल्स फाइनल: पीवी सिंधु बनाम ताई जुंग (चीनी ताइपे) (सुबह 11 बजकर 40 मिनट)

बॉक्सिंग :

महिला फीदर (57 किग्रा) क्वार्टर फाइनल: सोनिया लाठेर बनाम जो सोन ह्वा (उत्तर कोरिया) (दोपहर एक बजे)

महिला लाइट (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल: पवित्रा बनाम हसनाह हुस्वातुन (इंडोनेशिया) (दोपहर एक बजकर 45 मिनट)

ब्रिज:

मिक्स्ड जोड़ी क्वालिफिकेशन (सुबह आठ बजे से)

पुरुष जोड़ी क्वालिफिकेशन (सुबह साढ़े आठ बजे से)

महिला जोड़ी क्वालिफिकेशन (सुबह साढ़े आठ बजे से)

साइकिलिंग:

महिला किरिन: देबोराह, सोनाली चानू (सुबह साढ़े सात बजे से)

महिला टीम परसूट: भारत (सुबह सात बजकर 48 मिनट से)

घुड़सवारी:

जंपिंग व्यक्तिगत एवं टीम: केके सेतलवाड़, वीआर नकुल, जेडआर सेतलवाड़ (सुबह साढ़े छह बजे)

हॉकी:

पुरुष पूल ए मैच : भारत बनाम श्रीलंका (दोपहर ढाई बजे)

कुराश : (दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू)

पुरुष 66 किग्रा: जतिन

पुरुष 66 किग्रा: जैकी गहलोत

पुरुष 90 किग्रा से अधिक: अश्विन चंद्रन पंडारी, परीक्षित कुमार

महिला 52 किग्रा: मालाप्रभा येल्लप्पा जाधव, पिंकी बलहारा

सेपक टकरा :

महिला चौकड़ी ग्रुप बी प्रारंभिक मैच: भारत बनाम जापान (दोपहर साढ़े 12 बजे)

स्क्वॉश :

महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम थाइलैंड (सुबह साढ़े आठ बजे)

महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम इंडोनेशिया (शाम पांच बजे) पुरुष टीम पूल बी मैच: भारत बनाम कतर (दोपहर ढ़ाई बजे)

टेबल टेनिस : (सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू)

पुरुष टीम और महिला टीम सेमीफाइनल और फाइनल

वॉलीबॉल:

पुरुष टीम: भारत बनाम पाकिस्तान (सुबह 11 बजे)

Story first published: Tuesday, August 28, 2018, 21:47 [IST]
Other articles published on Aug 28, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X