तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्मणन डिस्क्वालिफाई, दुती चंद ने जीता सिल्वर

Asian Games 2018 Live: Updates and live commentary

नई दिल्ली। एशियाई खेलों के सातवें दिन भारत की शाम तजिंदर पाल सिंह सुनहरी कर गए। शॉट पुट में उन्होंने एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए भारत को गोल्ड दिलाया। इससे पहले स्क्वॉश में भारत के तीन खिलाड़ी सेमी फाइनल के आगे का सफर तय नहीं कर पाए।इन तीनों खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा। वहीं, आज आठवें दिन भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और पीवी सिंधु के क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबले खेले जाने हैं। भारत को इनसे पदक की काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। वहीं हिमा दास से भी भारत को काफी उम्मीदें हैं।हाल ही में उन्होंने जीत कर सनसनी मचा दी थी। एशियन गेम्स से जुड़ी हर बड़ी खबर और पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.....

04:16 PM

ये है जलवा

07:48 PM

100 मीटर के फाइनल में भारत की दुती चंद ने 11.32 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही और देश के लिए सिल्वर जीता

07:31 PM

संतोष के बाद धरुण ने भी मैन्स 400 मीटर हर्डल्स रेस के फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया है.धरुण ने 49. 55 सेकंड का समय लिया.

07:22 PM

भारत के लिए बुरी खबर आ रही है. मैन्स 10 हजार मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्मणन डिस्क्वालिफाई हो गए हैं और इसी के साथ हाथ आए मेडल को भी उन्होंने गंवा दिया है.

05:46 PM

मोहम्मद अनस ने भी दिलाया सिल्वर मेडल

05:38 PM

हिमा दास ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

05:37 PM

वीमंस 400 मीटर का फाइनल शुरू हो गया है. हिमा दास और निर्मला से भारत को उम्मीदें है.

05:27 PM

मैन्स लॉन्ग जंप के फाइनल शुरू हो गए हैं. भारत के श्रीशंकर ने पहली कोशिश में 7.76 का स्कोर किया.

05:09 PM

वीमंस 100 मीटर में भारत की दुती चंद ने 11.43 का समय लेकर फाइनल में जगह बना ​ली हैं

04:07 PM

तीरंदाजी-आखिरी 3 निशानों में भारत को जीतने के लिए 27 पॉइंट्स् की दरकार थी. अभिषेक वर्मा, अमन और रजत ने सटीक निशाना लगाकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया है. भारत का फाइनल मुकाबला कोरिया के साथ होगा.

03:59 PM

अपनी जीत पर फवाद मिर्जा ने कहा अगली बार गोल्ड की कोशिश रहेगी.

03:54 PM

भारत की सरजूबाला देवी ने फ्लाइवेट यानी 51 किलोग्राम की कैटेगरी में ताजिकिस्तान की बॉक्सर को 5-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

02:57 PM

भारत की पीवी सिंधु के सामने थाईलैंड की जिंदापोल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गईं हैं.

02:55 PM

कंपाउंड में मेंस टीम का मुकाबला फिलीपींस से हो रहा है. अगर भारतीय टीम जीतती है तो एक मेडल पक्का हो जाएगा.

02:55 PM

भारत को झटका लगा है. बॉक्सर मनोज कुमार 69 किलोग्राम की केटेगरी में कजाकिस्तान कि बॉक्सर से हार कर मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं

02:33 PM

भारत की पीवी सिंधु के सामने थाईलैंड की जिंदापोल की चुनौती है.पहला गेम सिंधु ने जीता,दूसरे में उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है, मैच तीसरे गेम तक जाने की संभावना है.

01:47 PM

तीरंदाजी- ताइपे की टीम को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. भारत का एक सिल्वर मेडल पक्का हो चुका है.

01:42 PM

सायना नेहवाल का बैडमिंटन में मेडल पक्का.1982 में दिल्ली में हुए एशियाड में सैयद मोदी को मेंस सिगल्स में मिले ब्रॉन्ज मेडल के बाद से भारत को कभी भी सिंगल्स में मेडल हासिल नहीं हो सका है.

12:38 PM

सायना नेहवाल और रत्नानोक इंतानोन के बीच मुकाबला शुरू हो गया है.

12:34 PM

भारत के मिर्जा फवाद ने इंडिविजुअल और टीम ने टीम इवेंटिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया है.

12:28 PM

घुड़सवारी में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है. तीन दिन के इस इवेंट में दूसरे दिन भारतीय घुड़सवार बस जापान और थाईलैंड से पीछे हैं.

12:23 PM

शूटिंग- वीमंस स्कीट में गनीमत शेखौ और रश्मि राठौड़ क्वालिफाइ करने में नाकाम रही.

11:17 AM

वालीबॉल-क्वालसिफिकेशन राउंड में भारत का मुकाबला जापान से

11:16 AM

हैंडबॉल-भारत को चाइनीज ताइपे ने 35-31 से हराया

10:02 AM

मेंस 400 मीटर हर्डल रेस की हीट को कैंसिल होने के बाद भारत के दो एथलीट धरुन अय्यासामी और संतोष कुमार सीधे सेमीफाइनल हिस्सा लेंगे.

10:01 AM

कंपाउंड तीरंदाजी में भारत के लिए अच्छी खबर है. मेंस टीम ने कतर को 227-213 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

09:41 AM

भारत की जुआना मुर्मू को दूसरी हीट के बाद क्वालिफाई कर गईं हैं.एथलीट अनु राघवन भी हीट 2 में वीमंस 400 मीटर हर्डल रेस मे 56.77 की टाइमिंग के साथ क्वालिफाई कर गई हैं.

09:40 AM

भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. महिला टीम ने कतर को 3-0 से मात देकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है.

08:48 AM

भारत का हॉकी का मुकाबला कोरिया संंग खेला जाएगा।

08:23 AM

आज भी भारत को एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल की उम्मीद है, महिलओं के 400 मीटर फाइनल में भारत की हिमा दास फाइनल रेस में दौड़ेंगीं. वहीं सायना नेहवाल और पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगीं

आज का कार्यक्रम:

एथलेटिक्स :

महिला 400 मी बाधा दौड़ : जौना मुर्मु

पुरुष 400 मी बाधा दौड़ : संतोष कुमार तमिलारासन, धरूण अय्यासामी

महिला 100 मी सेमीफाइनल : दुती चंद

पुरुष लंबी कूद फाइनल : श्रीशंकर

महिला 400 मीटर फाइनल : हिमा दास, निर्मला श्योराण

पुरुष 10,000 मीटर फाइनल : लक्ष्मणन गोविंदन

तीरंदाजी :

कम्पाउंड पुरूष टीम 1/8 एलिमिनेशन : भारत बनाम कतर

कम्पाउंड महिला टीम क्वार्टरफाइनल : भारत बनाम निर्धारित होगा

बैडमिंटन :

महिला सिंगल्स (क्वार्टर फाइनल) : सायना नेहवाल बनाम रत्चानोक इंतानोन, पीवी सिंधु बनाम जिंदापोल नितचानोन

मुक्केबाजी :

पुरुष लाइटवेट (60 किग्रा) : शिव थापा बनाम जून शान

पुरुष वेल्टरवेट (69 किग्रा) : मनोज कुमार बनाम अब्दुरखमान अब्दुरखमानोव

महिला फ्लाईवेट (51 किग्रा) : सरजूबाला देवी बनाम मदिना घाफोरोवा

ब्रिज : सुबह आठ बजे शुरू

कैनो/कयाक :

स्प्रिंट 500 मी महिला (हीट) : भारत

स्प्रिंट 500 मी पुरुष (हीट) : भारत

गोल्फ :

पुरुष व्यक्तिगत और टीम राउंड 4

महिला व्यक्तिगत और टीम राउंड 4

हैंडबाल :

पुरुष मुख्य राउंड ग्रुप 3 राउंड 7 मैच : भारत बनामन चीनी ताइपे

हॉकी :

पुरुष- भारत बनाम कोरिया

सेपक टकरा :

पुरुष रेगू शुरूआती ग्रुप बी मैच : भारत बनाम मलेशिया, भारत बनाम चीन

निशानेबाजी :

स्कीट महिला क्वालीफिकेशन : रश्मि राठौड़, गनेमत शेखॉन

स्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन : अंगद वीर सिंह बाजवा, शीराज शेख

टेबल टेनिस :

महिला टीम शुरुआती राउंड ग्रुप ए : भारत बनाम कतर, भारत बनाम चीन, भारत बनाम ईरान

पुरुष टीम शुरूआती राउंड ग्रुप डी : भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात, भारत बनाम चीनी ताइपेै

वालीबाॉल :

पुरुष ग्रुप मैच : भारत बनाम जापान

Story first published: Monday, August 27, 2018, 16:34 [IST]
Other articles published on Aug 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X