तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरुष हॉकी में भारत ने जीता ब्रॉन्ज , पाकिस्तान को 2-1 से हराया

Asian Games 2018 Live: watch live updates and commentary boxing

नई दिल्ली। 18वें एशियन गेम्स के13वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स के बाद मेडल की उम्मीद कम थी लेकिन सेलिंग में भारत को तीन पदक हासिल हुए जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।इसके अलावा महिला हॉकी में भारत को जापान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत के पास 36 साल का सूखा खत्म करने का मौका था लेकिन जापान के सामने भारत की टीम कमजोर साबित हुई और मुकाबला2-1 पर खत्म हुआ जिसके बाद भारत को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।इसके अलावा टेबल टेनिस में भी भारत को पदक की उम्मीद थी लेकिन शरत और मनिका को क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बॉक्सिंग में भारत की तरफ से दमदार चुनौती पेश कर रहे विकास कृष्ण को सेमीफाइनल के लिए अनफिट घोषित किए जाने के बाद भारतीय उम्मीदोंं को करारा झटका लगा। एशियन गेम्स से जुड़ी हर बड़ी खबर और पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए हमारा लाइव ब्लॉग...

05:29 PM

और इसकी के साथ समय खत्म और भारत ने ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया है.

05:23 PM

अंतिम क्वॉर्टर में भारत और पाकिस्तान ने जी जान लगा दी है .पाकिस्तान को एक गोल दागकर बराबरी की होड़ है तो भारत एक और गोलकर अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहता है.

05:20 PM

पाकिस्तान की वापसी की कोशिश , दागा पहला गोल भारत को यह मैच बचाना होगा ताकि भारत स्वदेश मेडल के साथ आ सके.

05:16 PM

भारत को दूसरा गोल,भारत के लिए मनप्रीत ने बिना किए गलती किए गोल दागा और इसी के साथ भारत 2-0 से आगे हो गया है .

05:11 PM

हॉकी- चौथा क्वॉर्टर शुरू, अपनी दावेदारी और मजबूत करने के लिए भारत को एक और गोल करने की जरूरत, वहीं पाकिस्तान गोल करने का हर संभव प्रयास करेगा.

05:09 PM

आखिरी मिनट में पाकिस्तान का जोरदार प्रहार की कोशिश की लेकिन भारत ने सर्कल के अंदर बॉल को इंटरसेप्ट करके पाकिस्तान की कोशिश नाकाम की.

05:00 PM

38वें मिनट में मनप्रीत के कारण पाकिस्तान को मैच का चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन एक बार फिर भारत ने टेकल किया.

04:56 PM

जीत के बाद अमित पंघल ने यह कहा.

04:43 PM

पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है भारत अभी भी 1-0 से आगे है.

04:42 PM

दोबारा मौका मिलने के बाद भी पाकिस्तान गोल दागने में नाकाम, तीन बार इस पेनल्टी कॉर्नर में मौके मिले पाकिस्तान के अटैक को भारत ने नाकाम किया.

04:26 PM

दूसरे क्वॉर्टर के बाद भी भारत की पाकिस्तान पर बढ़त लगातार बरकरार है.

04:14 PM

ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत और पाक की हॉकी टीम एक दूसरे के आमने-सामने हैं. आकाशदीप के गोल की बदौलत भारत 1-0 से आगे है.

04:01 PM

अमित पंघल के घर खुशी का माहौल.

03:06 PM

स्‍क्‍वॉश से भारत के लिए अच्‍छी खबर नहीं है. फाइनल मुकाबले में भारत को हांगकांग ने 0-2 से हरा दिया है.

02:34 PM

फाइनल में भारत की तरफ से जोशन चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल चुनौती पेश कर रही हैं.

02:33 PM

हांगकांग की टीम को भारत ने ग्रुप स्टेज मैच में हरा दिया था.

02:29 PM

हांगकांग की टीम ने भारत को पहले सेट में हरा दिया है.

02:28 PM

आज के दिन मिले दो गोल्ड मेडल भारत के हिस्से आए हैं. भारत के लिए गोल्ड की उम्मीद वाला स्क्वॉश में महिला टीम का फाइनल मुकाबला भी शुरू हो चुका है.

01:16 PM

ब्रिज के मेन्स इंवेट में 60 वर्षीय प्रनव बर्धन और 56 वर्षीय शिवनाथ सरकार ने गोल्ड जीता है.

12:47 PM

शानदार, शानदार... अमित ने विश्व नंबर एक खिलाड़ी को हराकर गोल्ड जीता है.इस गोल्ड के साथ भारत का बॉक्सिंग में सफर खत्म हुआ.

12:45 PM

विश्व नंबर एक बॉक्सर के सामने अमित बिल्कुल भी कमजोर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं.अमित ने खेल में बराबरी की टक्कर दिखाई है.

12:42 PM

भारत ने हसनबॉय का कड़ी टक्कर दी है. मुकाबला तीसरे राउंड में है.

12:41 PM

मित के सामने ओलिंपिक के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट की चुनौती है. भारतीय खिलाड़ी ने हसनबॉस को गिर में गिरा दिया

12:03 PM

भारत मेडल टेबल में 8वें स्थान पर है. भारत ने अबतक कुल 65 मेडल अपने नाम किए हैं. जिसमें 13 गोल्ड 23 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल है.

11:46 AM

कयाक फोर (के4) के फाइनल में भारतीय टीम ने 1:51.729 का समय लेकर पांचवें स्‍थान पर रहीं. चीन ने 1: 33. 896 के समय के साथ गोल्‍ड, कजाखस्‍तान ने सिल्‍वर और उजबेकिस्‍तान ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता.

11:01 AM

भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और सक्वॉश की वीमंस टीम फाइनल में हैं.

11:00 AM

जूडो- क्वार्टर फाइनल में भारत की मिक्स्ड टीम कजाकिस्तान से 0-4 से हारकर मेडल की रेस से बाहर हो गई है

ये भी पढ़ें-एशियन गेम्स 2018 : जापान ने तोड़ा भारत के गोल्ड का सपना, महिला हॉकी टीम को सिल्वर से करना होगा संतोषये भी पढ़ें-एशियन गेम्स 2018 : जापान ने तोड़ा भारत के गोल्ड का सपना, महिला हॉकी टीम को सिल्वर से करना होगा संतोष

बॉक्सिंग में उन्हेंं ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा। हालांकि बॉक्सिंग में भारत की चुनौती यहीं खत्म नहीं होती भारत को गोल्ड मिलने की उम्मीद बरकरार है। भारत की तरफ से अमित पंघाल का मुकाबला फाइनल में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी के साथ है। अमित अगर यह मैच जीत जाते हैं तो भारत के हाथ एक और गोल्ड मेडल आएगा। वहीं स्क्वॉश में भारतीय महिला टीम फाइनल में खेलेगी भारत को जीत के बाद एक और गोल्ड मिलना तय है।

14वें दिन का कार्यक्रम

मुक्केबाजी :

पुरुष लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) : अमित बनाम हसनबॉय दुसमातोव (दोपहर साढ़े 12 बजे)

ब्रिज :

पुरुष पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)

महिला पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)

मिक्स्ड पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)

कैनो/कयाक :

कैनो डबल (सी2) 200 मी पुरुष फाइनल : प्रकांत शर्मा/ओईनाम जेम्सबॉय सिंह (सुबह साढ़े सात बजे)

कयाक फोर (के4) 500 मीटर महिला : भारत (सुबह दस बजे)

हॉकी :

पुरुष कांस्य पदक मैच : भारत बनाम पाकिस्तान (शाम चार बजे)

जूडो :

मिक्स्ड टीम राउंड 16 : भारत (सुबह साढ़े सात बजे)

स्क्वॉश :

महिला टीम फाइनल : भारत बनाम हांगकांग (दोपहर डेढ़ बजे)

Story first published: Saturday, September 1, 2018, 22:29 [IST]
Other articles published on Sep 1, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X