तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Asian games 2018: ओपनिंग सेरेमनी का हुआ समापन, अब महामुकाबले के लिए खिलाड़ी तैयार

asian games 2018 Opening Ceremony live indonesia with unique stage

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में 18 अगस्त यानी की शनिवार से एशियन गेम्स का महाकुंभ शुरू हुआ। इस मौके पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया जिसमें भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारतीय दल की अगुआई की। वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने बाइक से स्टेज पर पहुंचकर एक शानदार इंट्री मारी। इसेक बाद इंडोनेशिया के कलाकारों का और वहां की संस्कृति का शानदार प्रदर्शन हुआ। ऐसे में इसके बाद रविवार से मुकाबले शुरू हो जाएंगे। इस प्रतियोगिता की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए आप बने रहें हमारे साथ...

08:07 PM

इसी के साथ आज रात की सभी परफॉर्मेंस हो चुकी है. इंडोनेशिया प्रेसीडेंट सभी से मिल रहे हैं और अब रविवार से 45 देशों से आए हजारों खिलाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन किस पर भारी होता है

07:40 PM

मशाल स्‍टेडियम में आ गई है

07:32 PM

कुछ इस तरह का हो रहा है सेलीब्रेशन

07:16 PM

मैदान में रायसा की आवाज ने बिखेरा जादू, स्‍टेज पर इंडोनेशिया के खूबसूरत संस्‍कृति के साथ उनकी आवाज के जादू के सबको बांध के रख दिया है।

07:05 PM

प्रोटोकॉल सेगमेंट हो चुका है और अब सेरेमनी शुरू हो गई है. इंडोनेशिया के बड़े सिंगर और डांसर्स का ग्रुप आपका इंतजार कर रहा है

06:57 PM

पासकिब्रा इंडोनेशिया फ्लैग को लेकर स्‍टेज आए. इसके बाद इंडोनेशिया प्रेसीडेंट में अधिकारिक रूप से खेल शुरू होने की घोषणा कर दी है.

06:46 PM

ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के प्रेसीडेंट शेख अहमद अल-फहद अल-अहमद सभी देशों का स्वागत कर रहे हैं

06:39 PM

इस समय इंडोनेशिया वालों के लिए गर्व का पल, मेजबान का झंडा फहराया गया और अब इंडोनेशियाई सिंगर तुलुस राष्‍ट्रगान गा रहे हैं

06:31 PM

शानदार तैयारी

06:24 PM

दो कोरियन देश तीन खेलों में एक साथ मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि रोइंग, ड्रेगन बोट और बास्‍केटबॉल में कोरिया की सिर्फ एक टीम देखने को मिलेगी।

06:14 PM

कुछ इस अंदाज में हो रहा है एशियन गेम्स का आगाज

06:12 PM

पाकिस्‍तानी दल स्‍टेडियम में आ चुका है. सफेद आउटफिट्स पर ग्रीन जैकेट पहने हुए दल ने स्‍टेडियम में एंट्री ली

06:06 PM

साउथ और नॉर्थ कोरियन खिलाडि़यों के लिए यह एक यादगार पल है. क्‍योंकि वह इस परेड में दो देशों के रूप में नहीं बल्कि एक टीम के रूप में उतरे हैं

06:05 PM

भारत के बाद ईरान किा दल आया और उनकी स्‍टार शूटर ईलाहे अहमदी ध्‍वजवाहक बनी

06:04 PM

भारतीय दल स्‍टेडियम में आ चुका है, नीरज चोपड़ा दल के ध्‍वजवाहक हैं. हाथों में तिरंगा लिए सभी खिलाडि़यों के चेहरे पर एक अलग ही जोश दिख रहा है, हिमा दास दल में झूमती हुई नजर आई.

05:54 PM

नीरज चोपड़ा करेंगे भारतीय दल की अगुआई

05:53 PM

परेड शुरू हो चुकी है और सबसे पहले अफगान दल अपने पारंपरिक कपडो में स्‍टेडियम में आया

05:52 PM

बच्‍चों ने एक साथ शानदार परफॉर्मेंस दी, एक साथ ताल से ताल मिलाते नजर आए. परफॉर्मेंस के अंत में बच्‍चों ने मिलकर इंडोनेशिया का झंडा बनाया

05:51 PM

इस सेरेमनी के आगाज शानदार तरीके से हुआ और खास है इस सेरेमनी का स्‍टेज 120 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा और 26 मीटर उंचा हैं, जहां बैकग्राउंड में उंचे पहाड़, यूनिक पौधे और फूलों से इंडोनेशिया की खूबसूरती हो दिखाया जाएगा।

05:41 PM

इंडोनेशिया ने प्रेंसीडेंट ने शानदार एंट्री मारी. बाइक पर उन्‍होंने स्‍टंट दिखाते सबके बीच आए

05:41 PM

जकार्ता के जीबीके मेन स्‍टेडियम में उद्घाटन समारोह शुरू हो चुका है

05:41 PM

जेवेलिय थ्रोअर नीरज चोपड़ा भारत के ध्‍वजवाहक होंगे. भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा जकार्ता में स्वर्ण पदक के सबसे बड़े दावेदार हैं

05:40 PM

भारत इस बार इंचियोन 2014 में जीते 11 स्वर्ण पदकों (इसके अलावा 10 रजत और 36 कांस्य) को पीछे छोड़ सकता है

05:39 PM

इंडोनेशिया में आज से 18वें एशियाई खेलों का आगाज होने जा रहा है. भारतीय समयानुसार समारोह शाम साढ़े पांच जकार्ता के जीबीके मेन स्‍टेडियम में शुरू होगा. जिसमें टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रहे 45 देशों के हजारों खिलाड़ी शामिल होंगे

Story first published: Sunday, August 19, 2018, 7:12 [IST]
Other articles published on Aug 19, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X