तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पहलवान नरसिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनपर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि नरसिंह यादव स्पोर्ट्स कोटे से महाराष्ट्र पुलिस में एसीपी पद पर तैनात हैं। सरकारी पद पर रहते हुए उन्होंने कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार किया था, जिसकी वजह से उनके खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

नरसिंह यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरुपम के समर्थन में शनिवार को चुनाव प्रचार किया था। जिसकी वजह से उनके खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है। आदर्श आचार संहिता के अनुसार सरकारी पद पर तैनात कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल या नेता का प्रचार नहीं कर सकता है। इस घटना का खुद महाराष्ट्र के डीजीपी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि हम नरसिंह यादव को नोटिस जारी करके जवाब तलब करेंगे।

बता दें कि आज 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण में जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें सबसे ज्यादा गुजरात की सभी 26 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा इस चरण में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिशा की 6, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 5, असम की 4, गोवा की 2, दादरा नागर हवेली की 1, दमन दीव की 1, जम्मू कश्मीर की 1 और त्रिपुरा की 1 लोकसभा सीट शामिल है।

इसे भी पढ़ें- मांकडिंग' विवाद : डेल स्टेन ने ट्वीट कर उड़ाया रविचंद्रन अश्विन का मजाक, यूजर्स ने भी लिए मजेइसे भी पढ़ें- मांकडिंग' विवाद : डेल स्टेन ने ट्वीट कर उड़ाया रविचंद्रन अश्विन का मजाक, यूजर्स ने भी लिए मजे

Story first published: Tuesday, April 23, 2019, 13:59 [IST]
Other articles published on Apr 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X