तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोनावायरस के चलते भारत में अब तक प्रभावित हुए स्पोर्ट्स इवेंट्स की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: कोरोनावायरस से निपटने के लिए दुनिया में तमाम तरह की सावधानियां अपनाने पर जोर दिया जा रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। जन-जीवन पर इस महामारी का प्रभाव दिखने लगा है और इस वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए यथा संभव प्रयास करने का सिलसिला भी जोर पकड़ने लगा है।

भारत में कई स्पोर्ट्स इवेंट इस समय तुरंत प्रभाव से बंद हो चुके हैं या फिर अनिश्चितकालीन समय के लिए आगे बढ़ाए जा चुके हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही इवेंट्स पर जो भारत में कोरोनावायरस से बचाव के तौर पर प्रभावित हो चुके हैं-

क्रिकेट पर सबसे बड़ी मार-

क्रिकेट पर सबसे बड़ी मार-

आईपीएल अब 29 के बजाए 15 अप्रैल को होगा। अब प्रतियोगिता आगे होती है तो उसको छोटा करना होगा। फिलहाल इस बारे में बोर्ड और टीम फ्रेंचाइजी की बैठक हो चुकी है और सबने तय किया है कि जीवन सुरक्षा ही प्राथमिक मुद्दा रहेगा।

सीरीज कैंसिल करने पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने BCCI को कहा- थैंक्यू

बीसीसीआई अध्यक्ष साैरव गांगुली ने मीटिंग के बाद बयान देते हुए साफ संकेत दिए हैं कि अभी मैनेजमेंट आईपीएल पूरी तरह से रद्द करने के इरादे में नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा पहले है, लेकिन आईपीएल होता भी है तो मैच कम करवाए जाएंगे।

भारत में सभी तरह का घरेलू क्रिकेट भी बंद

भारत में सभी तरह का घरेलू क्रिकेट भी बंद

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी टाली जा चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में हुआ था जहां बारिश के चलते खेल रद्द करना पड़ा था।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी बीसीसीआई के इस कदम की सराहना की है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक सीईओ, डॉ जैक्स फॉल और क्रिकेट के अंतरिम निदेशक, ग्रीम स्मिथ ने श्रृंखला के बंद होने के बाद, इस बहुत ही जिम्मेदार निर्णय पर पहुंचने में बीसीसीआई की समझ और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

रोड सेफ्टी सीरीज भी 'सेफ्टी' के चलते बंद

रोड सेफ्टी सीरीज भी 'सेफ्टी' के चलते बंद

इसके अलावा क्रिकेट के सभी घरेलू टूर्नामेंट को नहीं कराने का भी फैसला बीसीसीआई कर चुका है जिसमें ईरानी कप भी शामिल है।

रणजी ट्रॉफी का जो फाइनल मुकाबला 13 मार्च को हुआ था वह बिना किसी दर्शकों के खेला गया था। इस मुकाबले में पहली बार सौराष्ट्र रणजी चैम्पियन बना था।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज भी कैंसिल हो चुकी है जिसमें दुनिया भर के तमाम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खेल रहे थे। यह सीरीज 7 मार्च से 22 तक चलने वाली थी।

फुटबॉल का हाल कुछ ऐसा है-

फुटबॉल का हाल कुछ ऐसा है-

गोवा में एटीके एफसी और चेन्नईयिन एफसी के बीच 14 मार्च को इंडियन सुपर लीग का फाइनल मुकाबला खाली स्टेडियम में हुआ।

आई-लीग सहित सभी फुटबॉल टूर्नामेंट, 31 मार्च तक स्थगित।

26 मार्च को भुवनेश्वर में भारत और कतर के बीच फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित।

9 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित

14 से 27 अप्रैल तक आइजोल में संतोष ट्रॉफी का अंतिम राउंड स्थगित।

एथलेटिक्स और बैडमिंटन-

एथलेटिक्स और बैडमिंटन-

भोपाल में 6-8 अप्रैल के बीच होने जा रही फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भी स्थगित हो चुकी है।

दिल्ली में इंडियन ओपन 12 अप्रैल तक के लिए टाला जा चुका है।

'चमगादड़ और कुत्ते कैसे खा लेते हो'- शोएब अख्तर ने गुस्से में साधा चीनी लोगों पर निशाना

बॉस्केटबॉल और चेस-

बॉस्केटबॉल और चेस-

FIBA 3x3 ओलम्पिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी स्थगित हो चुका है जो बेंगलुरु में 18 मार्च से 22 मार्च तक होना था।

जबकि चेस की बात करें तो 31 मई तक के लिए ऑल नेशनल टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिया गया है।

गोल्फ और टेनिस

गोल्फ और टेनिस

इंडिया ओपन 19-22 मार्च से नई दिल्ली में स्थगित।

16 मार्च से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के सभी टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए।

टेनिस में भी सभी घरेलू प्रतियोगिताओं को कैंसिल कर दिया गया है।

मोटर स्पोर्ट्स, पैरा स्पोर्ट्स और शूटिंग

मोटर स्पोर्ट्स, पैरा स्पोर्ट्स और शूटिंग

दक्षिण भारत रैली, जो एफआईए एशिया-पैसिफिक चैम्पियनशिप के शुरुआती दौर के रूप में होनी है, चेन्नई में 20-22 मार्च तक दर्शकों के बिना आयोजित की जाएगी।

पैरा खेलों में सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित।

शूटिंग में नई दिल्ली में राइफल, पिस्टल और शॉटगन के लिए आईएसएसएफ विश्व कप मार्च 15-25 को स्थगित कर दिया गया।

Story first published: Sunday, March 15, 2020, 8:49 [IST]
Other articles published on Mar 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X