BBC Hindi

भारत की तूफानी जीत से टी-20 रिकॉर्ड बुक में भारी फेरबदल

By Bbc Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम का यह लगातार दूसरा टी-20 मैच था, जिसमें टीम और कुछ खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और नए मुक़ाम हासिल किए.

इंदौर में खेले गए टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रनों से हराकर यह सिरीज़ भी अपने नाम कर ली.

एक नज़र डालते हैं, इस मैच के बाद रिकॉर्ड बुक में क्या क्या बदलाव हुए:

1. रोहित का सबसे तेज़ शतक

विराट कोहली की नामौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने महज़ 35 गेंदों पर शतक पूरा करके टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

अब वह दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर के साथ संयुक्त रूप से टी-20 के सबसे तेज़ शतकवीर हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर भारत के केएल राहुल हैं, जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 46 गेंदों में शतक ठोंका था.

2. किसी भारतीय का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर

रोहित शर्मा ने इस पारी में 43 गेंदों पर 118 रन बनाए. इसी के साथ वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल (110 रन) के नाम था.

इस सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के आरॉन फिंच हैं जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 156 रन बना डाले थे.

रोहित शर्मा 13वें ओवर में डी चमीरा की गेंद पर आउट हुए. यानी अगर वह टिके रहते तो भारतीय पारी के करीब सात ओवर बचे थे, जिसमें वह सबसे बड़े निजी टी-20 स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे.

वैसे रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे नंबर के भारतीय हैं. उनके नाम 66 छक्के हैं, जबकि पहले नंबर पर मौजूद युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में 74 छक्के लगाए हैं.

3. टी-20 में टीम का स्कोर

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 260 रन बनाए. यह भारतीय टीम का सबसे बड़ा और किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर है.

अगर भारतीय टीम चार रन और बना लेती तो वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस सूची में शीर्ष पर पहुंच जाती.

इससे पहले भारत का सबसे बड़ा स्कोर 244 रनों का था, जो 2016 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ बनाया गया था.

4. शुरुआती 10 ओवरों में सबसे बड़ा स्कोर

अगर टी-20 मैचों के शुरुआती 10 ओवर में भारत के सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो वह रिकॉर्ड भी इसी मैच में बना. रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने शुरुआती 10 ओवरों में 117 रन बना डाले.

5. श्रीलंका के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी

इसके साथ ही सलामी जोड़ी ने 165 रन जोड़े जो भारत की श्रीलंका के ख़िलाफ टी-20 मैचों में सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने 2016 में रांची में खेले गए मैच में 75 रनों की साझेदारी की थी.

6. एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा छक्के

रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा छक्कों का एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस साल रोहित शर्मा ने तीनों फॉरमैट मिलाकर 64 छक्के जड़े हैं. 2015 में डिविलियर्स ने 63 छक्के लगाए थे.

पढ़ें: रोहित शर्मा इतनी लंबी पारियां कैसे खेलते हैं?

7. सलामी बल्लेबाजों का योगदान

रोहित शर्मा और केएल राहुल के निजी स्कोर को जोड़ दें तो सलामी बल्लेबाज़ों ने भारत के 260 रनों के स्कोर में 207 रनों का योगदान दिया. यह सलामी बल्लेबाज़ों की ओर से दिया गया सबसे बड़ा योगदान था.

इससे पहले यह योगदान दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी ग्रीम स्मिथ और लूट्स बॉसमन के नाम था, जिनके निजी स्कोर का योग 182 था.

8. स्कोर में चौकों-छक्कों का योगदान

भारत ने अपनी 260 रनों की पारी में चौकों छक्कों से 210 रन बनाए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. भारतीय बल्लेबाज़ों ने 21 चौके और इतने ही छक्के लगाए.

इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम था, जिन्होंने 2007 में केन्या के ख़िलाफ चौकों-छक्कों से 186 रन बनाए थे और 260 रनों का ही लक्ष्य दिया था.

पढ़ें: दोहरा शतक रोहित का, पांव छुए गए धोनी के

9. एक मैच में टीम की ओर से सबसे ज़्यादा छक्के

भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में कुल 21 छक्के लगाए और इस तरह एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के वेस्टइंडीज़ के रिकॉर्ड को बराबर कर लिया.

इन 21 में से 10 छक्के रोहित और 8 छक्के केएल राहुल ने लगाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi

Story first published: Saturday, December 23, 2017, 11:52 [IST]
Other articles published on Dec 23, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X