तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत के 'उसैन बोल्ट' ने मचाई सनसनी, किरन रिजिजू ने ट्रायल के लिए भेजा बुलावा

Srinivas Gowda buffalo racer breaks Usain Bolt record, Know who is he | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। भारत के उसैन बोल्ट के नाम से अचानक मिली शोहरत के बीच भारत के कंबाला जॉकी (कंबाला फेस्‍टिबल के दौरान भैंसों की रेस) ने कर्नाटक में कमाल किया है जिसके चलते भारत सरकार के खेल मंत्रालय से उनको ट्रायल के लिए बुलावा भेजा गया है। श्रीनिवास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है, जिसके बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाने का फैसला किया है।

रातों-रात सनसनी बने श्रीनिवासन

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया है और श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाए जाने की बात कही है। रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मैं SAI कोचों के द्वारा कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाऊंगा, एथलेटिक्स में ओलंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत की कोई भी प्रतिभा छूट ना जाए।

भारत की भावना जाट ने रिकॉर्ड टाइम के साथ टोक्यो ओलंपिक में किया क्वालिफाई

कंबाला फेस्‍टिबल के दौरान भैंसों की रेस में कमाल-

कंबाला फेस्‍टिबल के दौरान भैंसों की रेस में कमाल-

दरअसल कर्नाटक के कंबाला फेस्‍टिबल के दौरान भैंसों की रेस में श्रीनिवास गौड़ा ने 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर दूरी ( इसका मतलब 100 मीटर की दूरी सिर्फ और सिर्फ 9.55 सेकंड में) तय की। ऐसा कर वह कर्नाटक के पारंपरिक खेल में इतिहास के सबसे तेज धावक बन गए हैं। उन्होंने इस रेस का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। चारों तरफ श्रीनिवास के ही चर्चे हैं। दावा किया जा रहा है कि उन्‍होंने दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आनंद महिंद्रा ने की है ये अपील

आनंद महिंद्रा ने की है ये अपील

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक बार इस खिलाड़ी के शरीर को देखिए यह एथलेटिक्स में काफी कुछ कर सकता है। अब या तो खेल मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें ट्रेनिंग दें या हम कंबाला जॉकी को ओलिंपिक में शामिल करें, जो भी हो हम श्रीनिवासन के लिए गोल्ड मेडल चाहते हैं।'

ICC Women T20 Wold Cup से पहले मंधाना ने बताई टीम में एक बड़ी कमी

शशि थरूर का भी ट्वीट-

शशि थरूर का भी ट्वीट-

श्रीनिवास गौड़ा को सोशल मीडिया पर काफी लोगों की तारीफ मिल रही है वहीं, कई ऐसे ट्वीट भी आए है जिसमें उनकी रफ्तार को लेकर संदेह जताया गया है। श्रीनिवास गौड़ा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी एक ट्वीट किया है जिसमें तंज नजर आ रहा है। उन्होंने लिखा, उसेन बोल्ट से भी तेज? भैंस के साथ दौड़ता कर्नाटक का आदमी सिर्फ 9.55 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय करता है। मैं भारत के एथलेटिक्स एसोसिएशन से आग्रह करता हूं कि वह इस आदमी को अपने विंग के तहत ले जाए और उसे ओलंपिक चैंपियन बनाए।

उठे हैं कुछ सवाल भी-

शशि थरूर के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें से एक प्रसिद्ध खेल पत्रकार बार्नी रोनी भी थे। उन्होंने लिखा भैंसों की दौड़ में गति की बराबरी करना और मनुष्यों की दौड़ में गति बहुत तार्किक है। उन्होंने तर्क दिया है कि भैंसों के साथ दौड़ते इंसान की भी रफ्तार तेज हो जाती है। बार्नी रोनी ने तंज कसते हुए कहा कि, उनकी भैंस भी उसेन बोल्ट से काफी तेज हैं जो उनके साथ दौड़ रही हैं। यहां टैलेंट का भंडार भरा पड़ा है।

वार्षिक तौर पर आयोजित होती है 'कंबाला'

वार्षिक तौर पर आयोजित होती है 'कंबाला'

कंबाला एक वार्षिक तौर पर कर्नाटक में होने वाली रेस है जहां पर लोग 142 मीटर की दूरी पर स्प्रिंट करते हैं जबकि उनके साथ भैंसों की रेस होती है। पारम्परिक तौर पर लोकल थुलुवा भू-स्वामी और मकानमालिक इसको आयोजित करते हैं और यह दक्षिणी कर्नाटक के समुद्री किनारे बसे जिलों में आयोजित की जाती है।

Story first published: Saturday, February 15, 2020, 18:09 [IST]
Other articles published on Feb 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X