तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एशियन गेम्स से बाहर हुए गगन नारंग और जीतू रॉय, इन युवा खिसाड़ियों को मिला मौका

नई दिल्लीः इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू होने वाले एशियन गेम्स में दिग्गज निशानेबाज गगन नारंग, जीतू राय और युवा मेहुली घोष को एशियाई खेलों के लिए निशानेबाजी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन स्टार खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। इनमें मनु भाकर, अनीश भानवाला और सौरव चौधरी जैसे युवाओं को तरजीह दी है। हालांकि नारंग को विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम में चुना गया है। बता दें कि यह टूर्नामेंट एशियाई खेलों के बाद होगी। पुरुष एयर राइफल टीम के दो सदस्य रवि कुमार और दीपक कुमार हैं, जबकि थ्री पोजीशन टीम में संजीव राजपूत और अखिल शेयोण शामिल हुए हैं। इसमें नारंग बाहर हैं। लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने वाले नांरग ने 2010 एशियाई खेलों में एयर राइफल में रजत पदक जीता था। इस 35 वर्षीय निशानेबाज ने 2006 और 2010 में कुल पांच पदक अपने नाम किए थे।

इस तरह है टीमें :

सीनियर राइफल पुरुष थ्री पोजीशन : संजीव राजपूत, अखिल शेयोण।

एयर राइफल : रवि कुमार , दीपक कुमार।

300 मी स्टैंडर्ड राइफल : हरजिंदर सिंह , अमित कुमार।

एयर राइफल : मिश्रित : रवि कुमार , अपूर्वी चंदेला। महिला थ्री पोजीशन : अंजुम मौदगिल, गायत्री एन।

एयर राइफल : अपूर्वी, इलावेनिल वालारिवान।

सीनियर पिस्टल पुरुष : एयर पिस्टल : अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी।

रैपिड फायर पिस्टल : शिवम शुक्ला, अनीश भानवाला।

एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा : अभिषेक वर्मा, मनु भाकर।

महिला एयर पिस्टल : मनु भाकर, हीना सिद्धू।

स्पोर्ट्स पिस्टल : राही सरनोबत, मनु भाकर।

सीनियर शॉटगन पुरुष ट्रैप : लक्ष्य , मानवजीत सिंह संधू।

स्कीट: शीराज शेख , अंगदवीर बाजवा।

डबल ट्रैप : अंकुर मित्तल , शार्दुल विहान।

ट्रैप मिश्रित : लक्ष्य, श्रेयसी सिंह।

Story first published: Wednesday, July 18, 2018, 13:16 [IST]
Other articles published on Jul 18, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X