तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत के कांथाराज अगासा 28 मई को ONE: FULL BLAST में अपना डेब्यू करेंगे

नई दिल्लीः 28 मई को ONE: EMPOWER के कार्ड में शामिल एथलीट्स धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार थीं। लेकिन COVID-19 की बिगड़ती स्थिति के कारण इवेंट को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है, इसलिए ONE Championship के सबसे पहले विमेंस एथलीट्स के इवेंट के लिए फैंस को अभी इंतज़ार करना होगा।

ONE: EMPOWER की जगह 28 मई को अब ONE: FULL BLAST ने ले ली है। इसी शो के को-मेन इवेंट में भारतीय फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार कांथाराज "कन्नडिगा" अगासा अपना प्रोमोशनल डेब्यू करने वाले हैं, उनका सामना चीनी स्ट्राइकर "द हंटर" शी वेई से होगा।

कांथाराज ने पिछले साल सितंबर में ONE को जॉइन किया था। भारतीय स्टार का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 11-2 का है, उनकी 5 जीत सबमिशन से और अन्य जीत तकनीकी नॉकआउट से आई हैं। उनका ब्राजिलियन जिउ-जित्सु, रेसलिंग और बॉक्सिंग गेम उन्हें एक खतरनाक फ्लाइवेट एथलीट साबित करता है।

इस खिलाड़ी की वजह से नहीं मिलती टीम में कुलचा को जगह, युजवेंद्र चहल ने लिया नामइस खिलाड़ी की वजह से नहीं मिलती टीम में कुलचा को जगह, युजवेंद्र चहल ने लिया नाम

एक तरफ "कन्नडिगा" अपने ONE डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे, लेकिन उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। उनके विरोधी को भी शानदार लय प्राप्त है और अपने पिछले मुकाबले में "द हंटर" ने चान रोथाना को 3 राउंड्स तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में तीसरे राउंड में फिनिश किया था।

इसके अलावा शो के मेन इवेंट में सैमापेच फेयरटेक्स और "लेफ्ट मीटियोराइट" कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई की भिड़ंत भी होने वाली है, एक ऐसा मुकाबला जिसे अगस्त 2020 में ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट में होना था। मगर सैमापेच को चोट के कारण बाउट से अपना नाम वापस लेना पड़ा था।

इसके अलावा भी कई अन्य स्टार्स अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर अच्छी लय प्राप्त कर डिविजन के टॉप पर पहुंचने की ओर मजबूती से कदम आगे बढ़ाना चाहेंगे।

ONE: FULL BLAST का पूरा बाउट कार्ड

• सैमापेच फेयरटेक्स vs कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई (मॉय थाई - बेंटमवेट)
• कांथाराज अगासा vs शी वेई (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स - फ्लाइवेट)
• सेंटिनो वर्बीक vs माइल्स सिमसन (किकबॉक्सिंग - वेल्टरवेट)
• अहमद फारेस vs एडवर्ड केली (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स - फेदरवेट)
• एंथनी डो vs लियांग हुई (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स - कैचवेट 57.7 किलोग्राम)

Story first published: Friday, May 21, 2021, 13:11 [IST]
Other articles published on May 21, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X