तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
BBC Hindi

टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को स्तन कैंसर

By Staff
पूर्व टेनिस चैंपियन मार्टिना नवरातिलोवा ने एक पत्रिका के साथ इंटरव्यू में स्पष्ट किया है कि उन्हें स्तन कैंसर है. अमरीकी पत्रिका पीपुल के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि जब उन्हें स्तन कैंसर के बारे में पता चला तो वो रोने लगी थीं.

पत्रिका ने मार्टिना के हवाले से लिखा है, '' मुझे अपने जीवन पर और शरीर पर अपना नियंत्रण लगता था फिर मुझे पता चला कि मुझे स्तन कैंसर है. यह मेरे बस से बाहर की बता थी. "" रिपोर्ट के अनुसार मार्टिना की सामान्य जांच के दौरान मैमोग्राम किया गया जिससे बीमारी का पता चला. 53 वर्षीय मार्टिना ने अपने करियर में 18 एकल ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं जिसमें से नौ विंबलडन ख़िताब हैं.

मार्टिना का कहना था वो किस्मत वाली हैं कि उन्हें बीमारी के बारे में पता चल गया क्योंकि उन्होंने चार साल से मैमोग्राम ( स्तन का परीक्षण) नहीं कराया था. उन्होंने पत्रिका से बातचीत में कहा, '' आप बहुत ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं. थोड़ी व्यस्तता भी हो जाती है. मैं ठीक से खाती थी. सेहत का ख्याल रखती थी फिर भी मुझे ये हो गया.""

वो कहती हैं, ''अगर एक और साल तक मैं टेस्ट नहीं कराती तो कैंसर घातक अवस्ता में पहुंच सकता था और मैं अधिक परेशानी में पड़ जाती. "" रिपोर्ट के अनुसार मार्टिना मई महीने से छह हफ्ते की विकिरण थेरेपी शुरु करेंगी. चेक गणराज्य के प्राग शहर में जन्मी मार्टिना ने 1991 में अमरीकी नागरिकता ले ली थी और अब उनके पास दोहरी नागरिकता है. वर्ष 2006 में मार्टिना ने अपना आखिरी विंबलडन मैच खेला था.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:34 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X