तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस साल खेल अवॉर्ड पाने वालों को सुशील कुमार ने दी बधाई, साथ ही सरकार से की ये मांग

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने इस साल खेल अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है।

स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगट और महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुने गए पांच खिलाड़ियों में से एक थे, जबकि खेल मंत्रालय की चयन समिति द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए 29 की सिफारिश की गई थी।

पैडलर मनिका बत्रा और रियो पैरालंपिक स्वर्ण विजेता उच्च जम्पर मरियप्पन थंगावेलु, दो सदस्य थे जिन्हें 12 सदस्यीय चयन समिति द्वारा देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए सिफारिश की गई थी।

अथिया शेट्टी की स्विमसूट में फोटो वायरल, केएल राहुल ने किया ऐसा कमेंट, सोच में पड़े फैंसअथिया शेट्टी की स्विमसूट में फोटो वायरल, केएल राहुल ने किया ऐसा कमेंट, सोच में पड़े फैंस

दो बार ओलम्पिक मेडल जीत चुके सुशील ने कहा- "इस साल खेल अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को मुबारकबाद, मैं उनको सपोर्ट करता हूं। सरकार और समिति से मेरी एकमात्र गुजारिश यह है कि अवॉर्ड काफी प्रतिष्ठित होते हैं और बहुत सोच-विचार की साफ प्रक्रिया के बाद ही दिए जाने चाहिए। खिलाड़ियों को सिंगल परफॉरमेंस के आधार पर अवॉर्ड नहीं मिलना चाहिए।"

सुशील कुमार ने यह बात अर्जुन अवॉर्ड के लिए कही है। अर्जुन अवॉर्ड में 5 लाख रुपए के कैश के साथ एक ब्रॉन्ज मेडल भी दिया जाता है जिस पर महाभारत के वीर योद्धा अर्जुन की स्टेचू बनी होती है। इशांत शर्मा को भी यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

अर्जुन पुरस्कार की पूरी सूची:

1. अतनु दास (तीरंदाजी)
2. शिव केशवन (लूग)
3. दुती चंद (एथलेटिक्स)
4. सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी (बैडमिंटन)
5. चिराग शेट्टी (बैडमिंटन)
6. विशेश भृगुवंशी (बास्केटबॉल)
7. इशांत शर्मा (क्रिकेट)
8. दीप्ति शर्मा (क्रिकेट)
9. लवलीना बोरगोहिन (मुक्केबाजी)
10. मनीष कौशिक (मुक्केबाजी)
11. सावंत अजय अनंत (अश्वारोही)
12. संधेश झिंगन (फुटबॉल)
13. अदिति अशोक (गोल्फ)
14. आकाशदीप सिंह (हॉकी)
15. दीपिका ठाकुर (हॉकी)
16. दीपक निवास हुड्डा (कबड्डी)
17. सारिका काले (खो-खो)
18. सुयश जाधव (पैरा-स्विमिंग)
19. मनीष नरवाल (पैरा-शूटिंग)
20. संदीप चौधरी (पैरा-एथलेटिक्स)
21. सौरभ चौधरी (शूटिंग)
22. मनु भाकर (शूटिंग)
23. सानिल शेट्टी (टेबल-टेनिस)
24. दिविज शरण (टेनिस)
25. दिव्या काकरान (कुश्ती)
26. राहुल अवारे (कुश्ती)
27. साक्षी मलिक (कुश्ती)
28. मीराबाई चानू (भारोत्तोलन)
29. दत्तू भोकानाल (रोइंग)

Story first published: Thursday, August 20, 2020, 13:39 [IST]
Other articles published on Aug 20, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X