तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कभी धोबी घाट पर धोते थे कपड़े, पर अब राष्ट्रपति से मिलने वाला है 'द्रोणाचार्य अवॉर्ड'

नई दिल्ली। हर साल भारत सरकार की ओर से दिये जाने वाले खेल पुरस्कारों के लिये हाल में खेल मंत्रालय की ओर से नामों को जारी किया गया। इसके अनुसार मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में रहने वाले मलखंभ कोच योगेश मालवीय को खेलों में उनके योगदान के लिये भारत सरकार की ओर से खेल रत्न अवार्ड द्रोणाचार्य से सम्मानित किया जाएगा। योगेश मालवीय को 29 अगस्त को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि देश में मलखंभ के क्षेत्र में दिया जाना वाला यह पहला अवॉर्ड होगा।

और पढ़ें: IPL 2020: डिविलियर्स, स्टेन समेत UAE पहुंचे RCB के अफ्रीकी खिलाड़ी, कहा- टीम से मिलने को बेताब

उज्जैन के रहने वाले योगेश मालवीय ने महज 7 साल की उम्र से मलखंभ का अभ्यास करना शुरु कर दिया था और 16 साल की उम्र से दूसरों को इसका प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था।

और पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज ने बताया क्या चीज बनाती है धोनी को दूसरों से अलग

पिता करते थे प्रेस और ड्राईक्लीन की दुकान

पिता करते थे प्रेस और ड्राईक्लीन की दुकान

भारतीय मलखंभ महासंघ के अध्यक्ष डॉ। रमेश हिंडोलिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि महासंघ की ओर से भी केवल योगेश मालवीय का नाम ही भेजा गया था। उन्होंने बताया कि देश में मलखंभ के लिए यह पहला द्रोणाचार्य अवार्ड होगा। किसी भी खेल में प्रशिक्षक के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड दिया जाता है।

योगेश के पिता महाकाल मंदिर के पास ही प्रेस और ड्राईक्लीन की दुकान चलाते थे। आर्थिक संकट के कारण योगेश बचपन से ही पिता की दुकान संभालने लग गए थे। धोबी घाट पर कपड़े धोने और प्रेस करने के साथ ही उन्होंने अपना मलखंभ का अभ्यास भी जारी रखा। साल 2006 में महाकाल क्षेत्र में ही उन्होंने पिता के साथ भक्ति भंडार की दुकान खोली और प्रशिक्षण देने के बाद यहां माला बेचने का काम भी किया।

देश को किया गौरवान्वित, मिल चुके हैं कई अवार्ड

देश को किया गौरवान्वित, मिल चुके हैं कई अवार्ड

योगेश मालवीय मलखंभ प्रशिक्षक के रूप में देशभर में जाने जाते हैं। 2006 में शाजापुर में खेल एवं युवक कल्याण विभाग में उनकी मलखंभ डिस्ट्रिक्ट कोच के रूप में नियुक्ति हुई। 2012 में मलखंभ प्रशिक्षक के रूप में ही उन्हें राज्य शासन की ओर से विश्वामित्र अवार्ड से नवाजा गया। 2010 में भोपाल में लाल परेड मैदान पर हुए मलखंभ के प्रदर्शन में भी योगेश को शासन की ओर से प्रथम पुरस्कार दिया गया। 2018 में राजपथ पर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा शामिल की गई मलखंभ की झांकी में भी उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला।

योगेश खुद ही नहीं उनके शिष्यों ने भी किया कमाल

योगेश खुद ही नहीं उनके शिष्यों ने भी किया कमाल

योगेश खुद ही नहीं अपितु उनके शिष्यों ने भी मलखंभ में कमाल किया है और कई अवार्ड जीत चुके हैं। उनके शिष्य पंकज सोनी और चंद्रशेखर चैहान को साल 2014 में विक्रम अवार्ड, तरुणा चावरे को 2018 में विश्वामित्र अवार्ड मिल चुका है। उनके शिष्य मप्र के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मलखंभ में रोप, पोल व हैंगिंग मलखंभ में स्वर्ण पदक हासिल किए। योगेश व उनके शिष्य 15 से अधिक टीवी रियलिटी शो में भी पूरी दुनिया में मलखंभ का पताका फहरा चुके हैं। सोनी टीवी पर इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा शो में वह पांच बार वीकली विनर रहे। इंडियाज गॉट टैलेंट में भी वे और उनकी टीम फर्स्ट रनर अप रह चुकी है।

Story first published: Monday, August 24, 2020, 16:30 [IST]
Other articles published on Aug 24, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X