तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ONE: FISTS OF FURY II में भारत के रोशन मैनम का सामना होगा इंडोनेशियाई स्टार अजीज कालिम से

ONE Championship 2021 सीजन की अपनी दूसरी इवेंट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार है, जिसमें भारतीय रेसलिंग सुपरस्टार रोशन मैनम अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे। उनका फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच 5 मार्च को इंडोनेशियाई स्टार अज़ीज़ "द क्रॉसर" कालिम से होगा।

भारतीय रेसलिंग चैंपियन रोशन मैनम इंडोनेशियाई कराटे चैंपियन कालिम को हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे। उन्होंने 8 नवंबर, 2019 को मनीला में हुए ONE: MASTERS OF FATE में कंबोडिया के स्टार एथलीट खॉन सिचान के खिलाफ डेब्यू करते हुए ONE में पहली जीत हासिल की थी। उसके बाद 9 अक्टूबर 2020 को ONE: REIGN OF DYNASTIES में 24 वर्षीय एथलीट ने चीनी स्टार लिउ पेंग शुआई को रीयर-नेकेड चौक से दूसरे राउंड में मात दी थी।

अब उनका सामना कालिम से होने जा रहा है, जो लंबे समय बाद पहली बार सर्कल में कदम रखेंगे। करीब डेढ़ साल से किसी मैच में परफॉर्म ना करना उनके लिए नुकसानदेह और मैनम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

CA ने लगाए IPL फ्रेंचाइजी पर कई तरह के प्रतिबंध, टीमों ने उठाए BCCI पर सवालCA ने लगाए IPL फ्रेंचाइजी पर कई तरह के प्रतिबंध, टीमों ने उठाए BCCI पर सवाल

शो के मेन इवेंट में ईरानी एथलीट अमीर अलीअकबरी और दक्षिण कोरियाई स्टार कांग जी वॉन के रूप में 2 हेवीवेट एथलीट्स आमने-सामने होंगे। वहीं को-मेन इवेंट में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अलेक्सांद्रो मशाडो की भिड़ंत ब्राजीलियाई सुपरस्टार एनातोली मेलिखिन से होगी।

FISTS OF FURY सीरीज का पहला इवेंट शुक्रवार, 26 फरवरी को तो वहीं ONE: FISTS OF FURY II का आयोजन 5 मार्च को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसके बाउट कार्ड में प्रोमोशन के 12 सबसे बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स को शामिल किया गया है। वहीं ONE: FISTS OF FURY III का आयोजन 19 मार्च को होगा।

इसके अलावा भी बाउट कार्ड में कई दिलचस्प मुकाबले शामिल हैं। यहां जानिए किस एथलीट का मुकाबला किस्से होगा।

ONE: FISTS OF FURY II का पूरा बाउट कार्ड

• अमीर अलीअकबरी vs. कांग जी वॉन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स - हेवीवेट)
• अलेक्सांद्रे मशाडो vs. एनातोली मेलिखिन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स - हेवीवेट)
• रयोगो टाकाहाशी vs. टांग काई (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स - फेदरवेट)
• योशिकी नाकाहारा vs. रुसलान एमिलबेक ऊलू (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स - फेदरवेट)
• रोशन मैनम vs. अज़ीज़ कालिम (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स - फ्लाइवेट)
• मार्क फेयरटेक्स एबेलार्डो vs एमिलियो उरूतिया (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स - बेंटमवेट)

Story first published: Tuesday, February 23, 2021, 12:51 [IST]
Other articles published on Feb 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X