तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
BBC Hindi

वर्ल्ड कप: कैच छोड़ने में टॉप पर पहुंचे पाकिस्तानी, भारत का जवाब नहीं

By Bbc Hindi

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि रविवार को लॉर्ड्स के मैदान में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का प्रदर्शन आलोचकों के लिए माकूल जवाब था. अकरम ने कहा कि वो टीम के प्रदर्शन से ख़ुश हैं.

पाकिस्तानी न्यूज़ नेटवर्क जिओ टीवी के एक कार्यक्रम ने अकरम ने कहा कि रविवार को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने जो ग़लतियां की हैं उस पर जीत का पर्दा नहीं डालना चाहिए.

उन्होंने कहा कि फ़ील्डिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई ग़लतियां की थीं.

वसीम अकरम ने कहा, ''हमने इस टूर्नामेंट में कुल 14 कैच छोड़े हैं. विश्व कप में कैच छोड़ने के मामले में हम टॉप पर हैं और यह अच्छा संकेत नहीं है. हमें इस समस्या से पार पाना होगा.''

वसीम अकरम से पूछा गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ छह कैच कैसे छोड़ दिए? इसके जवाब में वसीम अकरम ने कहा, ''हमारे खिलाड़ियों ने गेंद के आने का इंतजार नहीं किया और आने से पहले ही छलांग लगा ले रहे थे.

इस मामले में भारत का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा है, अब तक के टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने केवल एक कैच छोड़ा है. इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन पाकिस्तान के बाद सबसे बुरा रहा है.

रविवार को पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका की टीम को 49 रनों से हराया और इसके साथ ही विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में अपनी दावेदारी को बनाए रखने में भी सफल रही.

हालांकि इस जीत के बावजूद कैच छोड़ने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ख़ूब आलोचना हो रही है.

पाकिस्तानी टीम ने अकेले इसी मैच में छह कैच छोड़े और पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम अपनी इस कमज़ोरी से उबर नहीं पाई. कुछ लोग इसे फ़ील्डिंग के मामले में सबसे बुरी टीम भी कह रहे हैं.

'सरफ़राज पहले आएं'

पाकिस्तान के इस पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि टॉस जीतने के बाद सरफ़राज़ का बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला बहुत अच्छा था. इसके साथ ही वसीम अकरम ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की बैटिंग की भी तारीफ़ की.

वसीम ने कहा, ''पहले बैटिंग का फ़ैसला बिल्कुल सही था. मैदान में घास थी लेकिन पिच में अंदर से नमी नहीं थी. पाकिस्तान ने पिच को बिल्कुल ठीक समझा और इस पर पहले बैटिंग करना बिल्कुल सही था. ओपनर्स ने बढ़िया खेल दिखाया. बाबर ने भी अच्छा खेला लेकिन उसे 50 को 100 में बदलने की ज़रूरत है.''

उन्होंने ये भी कहा कि फ़खर अभी विकेट पर टिके रहना सीख रहे हैं, जो कि विपक्षियों के लिए ख़तरे की घंटी है क्योंकि उनकी मौजूदगी गेंदबाज़ों को अपनी रणनीति बदलने पर मज़बूर करती है.

एक सवाल के जवाब में वसीम ने कहा कि सरफ़राज़ को इमद वसीम को भेजने की बजाय बल्लेबाज़ी क्रम में पहले आना चाहिए था.

उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तानी टीम अपना 1992 का प्रदर्शन दोहराएगी. उस समय पाकिस्तानी टीम का सामना एजबैस्टन में न्यूज़ीलैंड के साथ हुआ था और उस टूर्नामेंट में वो अजेय टीम थी.

'प्रदर्शन ही जवाब है'

वसीम ने कहा, "1992 में भी वो हमसे भिड़ने से पहले एक भी मैच नहीं हारे थे, लेकिन मैच हमने जीता. इस बार भी वो अजेय हैं और मुझे उम्मीद है कि हम पिछला प्रदर्शन दुहराएंगे. लेकिन खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा."

वसीम ने इस बात पर भी ख़ुशी जताई कि रविवार को लॉर्ड्स के मैदान में टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी दर्शक पहुंचे थे.

वसीम ने कहा, "सोशल मीडिया पर गिड़गिड़ाने की बजाय सभी हमलों का जवाब देने का यही सबसे बढ़िया तरीक़ा है."

उन्होंने कहा, "मैदान में भीड़ को देखकर अच्छा लगा. बड़े बड़े नाम मौजूद थे और इसे देख कर मुझे लगा कि ये मैच लॉर्ड्स में नहीं बल्कि लाहौर में खेला जा रहा है."

BBC Hindi

Story first published: Monday, June 24, 2019, 18:03 [IST]
Other articles published on Jun 24, 2019
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X