तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं हिमा दास, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। भारतीय एथलीट हिमा दास ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर फाइनल में गोल्ड मेडल जीता। हिमा ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वालीं भारत की पहली एथलीट बन गई हैं। 18 वर्षीय दास ने 51.46 सेकंड का समय निकालकर टॉप पोजीशन हासिल की। दास ने बुधवार को सेमीफाइनल में भी 52.10 सेकंड का समय निकालकर टॉप किया था। पहले राउंड में भी उन्होंने 52.25 सेकंड का रिकॉर्ड समय निकाला था। आपको बता दें कि असम की रहने वाली हिमा दास अप्रैल में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में छठे स्थान पर रही थीं। इसके बाद से वह लगातार अपना समय सुधारती रही हैं। हाल ही में उन्होंने अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस इवेंट में उन्होंने 51.13 सेकंड का समय निकाला था और अब मूलत: 100 और 200 मीटर की धाविका हिमा ने पहली बार 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया और अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। हिमा एक किसान के पांच बच्चों में सबसे छोटी बेटी हैं। वे पहले फुटबॉल खेलती थीं और एक स्ट्राइकर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती थीं। इस सफलता के बाद हिमा को लोग तरह-तरह से शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने भी हिमा की इस सफलता को देश का गौरव बताते हुए ये बड़ी बात कही।

पीएम ने किया शुक्रियाः प्रधानमंत्री मोदी अक्सर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ संवाद स्थापित करते हैं इसी बीच हिमा दास की इस सफलता पर मोदी ने तारीफ करते हुए कहा। उनकी इस सफलता पर भारत बहुत प्रसन्न है और मैं उन्हें बधाई देता हूं। मोदी ने कहा कि उनकी यह सफलता आगे आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा के रूप में होगी। गौरतलब हो कि इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी हिमा दास की इस सफलता पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी थी।

Story first published: Friday, July 13, 2018, 10:34 [IST]
Other articles published on Jul 13, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X