तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
BBC Hindi

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब एलेवन को हराया

By Staff

पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 211 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में किंग्स एलेवन पंजाब आठ विकेट खोकर महज़ 133 रन ही बना सकी.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से पहली विकेट के लिए ग्रैम स्मिथ और नमन ओझा ने 135 रनों की साझेदारी निभाई.

ओझा ने जहाँ 51 गेंदों में पाँच चौकों और पाँच छक्कों की मदद से शानदार 68 रन बनाए वहीं स्मिथ ने मात्र 44 गेंद खेलते हुए 77 रन बनाए. स्मिथ ने 12 चौके और एक छक्का जमाया.

स्मिथ रमेश पोवार की एक गेंद को उछालने की कोशिश में पीयूष चावला के हाथों लपके गए. नमन ओझा को पीपी चावला ने काटीच के हाथों कैच आउट कराया

आरए जडेजा ने 33 रनों का योगदान दिया. इस मैच में युसुफ़ पठान नहीं चल पाए और 12 रन बना कर आउट हो गए.

राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट खोकर ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचा दिया.

छाए रहे रॉयल्स

ओझा ने रॉयल्स को एक अच्छी शुरुआत दी

जहाँ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने अपना जौहर दिखाया वहीं मैच में किंग्स एलेवन पंजाब की कमर तोड़ने की कसर गेंदबाज़ों ने पूरी कर दी.

किंग्स एलेवन पंजाब की तरफ़ से युवराज के अलावा कोई भी खिलाड़ी जम नहीं पाया. पंजाब की तरफ़ से कप्तान युवराज सिंह ने सबसे ज़्यादा 37 गेंदों में 48 रन बनाए. अपनी पारी में युवराज ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

पंजाब की तरफ़ से दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले इरफ़ान पठान रहे जो 19 रनों की स्कोर पर शेन वार्न की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए.

राजस्थान रॉयल्स के अमित सिंह ने तीन विकेट लिए और शेन वार्न ने दो जबकि युसूफ़ पठान, त्रिवेदी और शेन हारवुड ने एक-एक विकेट लिए.

मंगलवार का मैच पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा. ग्रैम स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:22 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X