तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऋतु फोगाट ने ONE: BIG BANG में पहले राउंड में जोमारी टोरेस को तकनीकी नॉकआउट से हराया

शुक्रवार, 4 दिसंबर को ONE: BIG BANG के शुरुआती मुकाबले में भारतीय रेसलिंग सुपरस्टार ऋतु "द इंडियन टाइग्रेस" फोगाट ने अभी तक की अपनी सबसे कठिन प्रतिद्वंदी फिलीपींस की जोमारी "द ज़ाम्बोआंगिनियन फाइटर" टोरेस को हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा है।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए एटमवेट डिविजन के मुकाबले के पहले राउंड की शुरुआत फोगाट ने दमदार जैब और लो किक लगाकर की। वो बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ पंच लगा रही थीं लेकिन "द ज़ाम्बोआंगिनियन फाइटर" ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए वापसी की।

टोरेस को स्ट्राइकिंग गेम में बढ़त बनाते देख फोगाट ने अपनी वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग का रुख कर डबल लेग टेकडाउन लगाया। भारतीय स्टार ने पंच और एल्बोज़ लगाईं लेकिन टोरेस ने शानदार तरीके से खुद को डिफेंड किया।

IND vs AUS: T20I सीरीज से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर की एंट्रीIND vs AUS: T20I सीरीज से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर की एंट्री

फोगाट के दमदार पंच रोके नहीं रुक रहे थे, इसलिए फिलीपीना एथलीट के पास डिफेंसिव रणनीति अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इस बीच टोरेस ने बच निकलने की कोशिश की लेकिन "द इंडियन टाइग्रेस" ने साइड कंट्रोल प्राप्त किया।

उसी पोजिशन में रहते हुए उन्होंने लगातार पंचों और एल्बोज़ की बरसात करनी जारी रखी और पहले राउंड में 3 मिनट 55 सेकंड बीत जाने के साथ ही रेफरी ने मैच समाप्ति की घोषणा की।

ये साल 2020 में ऋतु फोगाट की लगातार तीसरी जीत रही और इस जीत के साथ उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा है।

नवंबर 2019 में ONE: AGE OF DRAGONS में अपने ONE डेब्यू में नाम ही किम को हराया, फरवरी 2020 में ONE: KING OF THE JUNGLE में वू चाओ चेन के खिलाफ जीत प्राप्त की।

उसके बाद बीते अक्टूबर में ONE: INSIDE THE MATRIX IV में नोउ श्रे पोव और अब जोमारी टोरेस के खिलाफ जीत दर्ज की।
जीत के बाद उन्होंने Evolve टीम, कोच और भारत में मौजूद अपने करोड़ों फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा।

Story first published: Saturday, December 5, 2020, 8:25 [IST]
Other articles published on Dec 5, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X