तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया के सबसे बड़े महिला MMA टूर्नामेंट मे दम दिखायेंगी रितु फोगाट, जानें कब से होगी शुरुआत

Ritu Phogat Will participate in World's Biggest MMA Tournament ONE Atomweight World Champion: नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े महिला एमएमए टूर्नामेंट ने पिछले कई महीनों से दुनिया भर के फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। हालांकि अब फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है और ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने ONE ATOMWEIGHT टूर्नामेंट के शेड्यूल और इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों का ऐलान कर दिया है। सिटयोटोंग के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े विमेंस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट में रेसलिंग से एमएमए में करियर बनाने वाली भारतीय सुपरस्टार रितु फोगाट भी हिस्सा लेंगी।

फैन्स के बीच द इंडियन टाइग्रेस के नाम से मशहूर रितु फोगाट ने साल 2019 से मिक्सड मार्शल आटर्स में कदम रखा है और अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं। रितु फोगाट अब दुनिया के सबसे बड़े महिला मिक्सड मार्शल आर्ट के टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेती नजर आयेंगी जिसका आगाज 28 मई से होगा।

और पढ़ें: Vijay Hazare: श्रीसंत ने फिर मचाया गेंदबाजी में धमाल, उथप्पा ने महज 32 गेंद में ठोंके 87 रन, बिहार को बिखेरा

एटमवेट मिक्सड मार्शल आर्टस टूर्नामेंट में रितु फोगाट समेट 8 प्रतियोगी हिस्सा लेते नजर आयेंगे और जो भी इस टूर्नामेंट को जीतेगा उसका सामना नवंबर में ONE एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन एंजेला से चैम्पियनशिप के लिये होगा। इस टूर्नामेंट में जो प्रतियोगी हिस्सा लेने वाले हैं उसमें अमेरिकी स्टार अलीस एंडरसन (5-1), भारत की ऋतु फोगाट (4-0), जापान की इत्सुकी हिराटा (7-0), फिलीपींस से डेनिस ज़ाम्बोआंगा (8-0), यूक्रेन से एल्योना रसोहायना (13-4), दक्षिण कोरियाई सिओ ही हैम (23-8), थाई स्टार स्टैम्प फेयरटेक्स (5-1) और चीनी एथलीट मेंग बो (17-5) का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि रितु फोगाट ने अपने डेब्यू मैच (ONE: AGE OF DRAGONS) में नाम ही किम को पहले ही राउंड में धराशायी किया था तो 3 महीने बाद (ONE: KING OF THE JUNGLE) वू चाओ चेन को सभी के डिसीजन से हराया था। अक्टूबर 2020 में खेले गये तीसरे मुकाबले (ONE: INSIDE THE MATRIX) में उन्होंने नोउ श्रे पोव को तकनीकी नॉकआउट से हराकर जीत की हैट्र्रिक लगाई थी जबकि दिसंबर 2020 (ONE: BIG BANG) में उन्होंने जोमारी टोरेस को पहले ही राउंड में धूल चटाने का काम किया था।

और पढ़ें: अगर ICC ने मोटेरा को बताया खराब पिच तो जानें क्या होगा फिर WTC का समीकरण, भारत पर कितना पड़ेगा फर्क

आपको बता दें कि अब रितु फोगाट अपनी इस विजयी स्ट्रीक को जारी रखते हुए भारत की पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन बनने के सपने को पूरा करना चाहती हैं और इसके लिये वो दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं।

Story first published: Monday, March 1, 2021, 15:59 [IST]
Other articles published on Mar 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X