तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सागर की मां बोलीं- सुशील कुमार को फांसी दो, वो गुरु कहलाने के लायक नहीं है

नई दिल्ली। छत्रसाल स्टेडियम में हुए 4 मई को झगड़े में जान गंवा चुके पहलवान सागर राणा के माता-पिता ने दो बार ओलंपिक चैंपियन रह चुके सुशील कुमार को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। सागर छत्रसाल में ट्रेनिंग करता था लेकिन एक झगड़े ने सबकुछ बदल दिया। अब मृतक पहलवान सागर की मां सविता ने कहा कि सुशील को फांसी होनी चाहिए, क्योंकि वो अब गुरु कहलाने के लायक नहीं है।

सुशील और उसके साथियों पर 23 वर्षीय पहलवान सागर की हत्या का आरोप लगाया गया है, जो दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग करता था। सागर राणा के माता-पिता को डर है कि सुशील कुमार अपने राजनीतिक प्रभाव का उपयोग करके जांच को प्रभावित करने की कोशिश करेगा। सागर के पिता अशोक ने कहा है कि इसकी भी कोर्ट जांच होनी चाहिए ताकि सुशील के राजनीतिक कड़ियां पुलिस जांच से छेड़छाड़ न करें।

सुशील कुमार ने खुद डुबोया अपना नाम, आपको 2016 का विवाद याद तो होगासुशील कुमार ने खुद डुबोया अपना नाम, आपको 2016 का विवाद याद तो होगा

जल्द से जल्द सुनाई जाए फांसी

जल्द से जल्द सुनाई जाए फांसी

सागर की मां ने सुशील पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गुरु कहलाने के लायक नहीं हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुशील कुमार और सह-आरोपी अजय को रविवार सुबह मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया। सुशील 19 दिन से फरार चल रहा था। सुशील और उसके सहयोगी को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सागर राणा की मां ने सुशील को फांसी देने की मांग करते हुए कहा, "जिसने मेरे बेटे की हत्या की, वह गुरु कहलाने के लायक नहीं है। सुशील कुमार द्वारा जीते गए सभी पदक उनसे वापस लिए जाने चाहिए। हमारी सरकार और न्यायपालिका से मांग है कि सुशील को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए, ताकि हमें न्याय मिल सके। हमें विश्वास है कि पुलिस ठीक से जांच करेगी लेकिन सुशील अपने राजनीतिक संबंधों का उपयोग करके इसे प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।"

जल्द टीम में वापसी कर सकते हैं श्रेयस अय्यर, वीडियो साझा कर दिखाया दम

हमें न्याय की उम्मीद

हमें न्याय की उम्मीद

सागर के पिता अशोक ने अधिकारियों से सुशील के अपराधियों के साथ कथित संबंधों की जांच करने का भी आग्रह किया। सागर के पिता बेगमपुर थाने में सिपाही हैं। उन्होंने कहा, "हम न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। वह कहां गया जब वह फरार था, जिसने उसे आश्रय दिया और सबसे महत्वपूर्ण गैंगस्टर जिनके साथ वह जुड़ा हुआ है। उसे फांसी दी जानी चाहिए ताकि लोग सबक सीखें और अपने ही छात्र को मारने से पहले सोचें।"

किरकिरी के बाद इसी हफ्ते BCCI महिला टीम को देगा इनाम राशि

किसी भी नेता ने नहीं किया फोन

किसी भी नेता ने नहीं किया फोन

गौरतलब है कि सागर सुशील को अपना गुरु (कोच) मानते थे और 2 बार के ओलंपियन की पत्नी के नाम से पंजीकृत संपत्ति में रह रहे थे। इस बीच, सागर के मामा ने स्थानीय राजनेताओं के समर्थन की कमी पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हरियाणा और भाजपा सरकार ने सागर के निधन पर शोक के दो शब्द नहीं बोले। सागर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष प्रकाश धनकड़ के स्थानीय इलाके का बच्चा था, लेकिन उसने फोन भी नहीं किया।"

Story first published: Monday, May 24, 2021, 14:08 [IST]
Other articles published on May 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X