तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

साउथ एशियन गेम्स में भारत ने लगाया पदकों का दोहरा शतक, पूरी की गोल्ड मेडल की सेंचुरी

नई दिल्ली। 13वें साउथ एशियन गेम्स के छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा और इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बूते भारत ने 200 मेडल के आंकड़े को पार कर लिया है। भारत ने न सिर्फ 200 मेडल हासिल किये हैं बल्कि गोल्ड मेडल का शतक लगा दिया है, और आने वाले दिनों में अभी और गोल्ड अपने नाम कर सकता है। सिर्फ शनिवार के दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 29 गोल्ड मेडल अपने नाम किये, हालांक ओवर ऑल उसने 49 मेडल अपने नाम किये। पदक तालिका में भारतीय टीम 110 गोल्ड, 69 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है।

और पढ़ें: 2nd T20, IND vs WI: बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर विराट कोहली, बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी, देखें आंकड़े

भारत के नाम कुल 214 मेडल हो गये हैं। वहीं मेजबान नेपाल नेपाल 142 मेडल (43 गोल्ड, 34 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है तो श्रीलंका 30 गोल्ड, 57 सिल्वर और 83 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 170 मेडल लेकर तीसरे स्थान पर चल रहा है।

और पढ़ें: 2nd T20, IND vs WI: क्या संजू सैमसन को मिलेगी जगह, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग XI

स्विमिंग में भारतीय खिलाड़ी दिखा रहे दम

स्विमिंग में भारतीय खिलाड़ी दिखा रहे दम

भारत के लिये शनिवार को तैराकी में जबरदस्त दिन बीता। इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 9 मेडल जीते जिसमें 7 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत के लिये श्रीहरि नटराज (100 मीटर बैकस्ट्रोक), ऋचा मिश्रा (800 मीटर फ्रीस्टाइल), शिवा एस (400 व्यक्तिगत मेडले), माना पटेल (100 मीटर बैकस्ट्रोक), चाहत अरोड़ा (50 मीटर बैकस्ट्रोक), लिकिथ एसपी (50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक) और रुजुता भट्ट (50 मीटर फ्रीस्टाइल) ने गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा किया जबकि एक वी जयवीना (50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक) और ऋद्धिमा वीरेन्द्रकुमार (100 मीटर बैक स्ट्रोक) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। शनिवार को जीते पदकों के साथ इस साल भारत की स्विमिंग प्रतियोगिता में जीते पदकों की संख्या 30 तक पहुंच गई है। इससे पहले दो दिन तैराकों ने कुल 21 मेडल हासिल किए।

भारतीय पहलवानों की पकड़ मजबूत

भारतीय पहलवानों की पकड़ मजबूत

साउथ एशियन गेम्स के पहले दिन भारतीय पहलवानों ने टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत करते हुये पहले ही दिन 4 गोल्ड मेडल जीता। भारत के लिये राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले सत्यव्रत कादियान ने पुरुषों की 97 किग्रा फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के तबियान खान को हराकर गोल्ड जीता। वहीं नेशनल चैम्पियन गुरशरनप्रीत ने भी सात साल बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड जीता। भारत के लिये सुमित मलिक (पुरुषों की 125 किग्रा फ्रीस्टाइल), गुरशनप्रीत कौर (महिला 76 किग्रा) और सरिता मोर (महिला 57 किग्रा) सभी ने अपनी स्पर्धाओं में गोल्ड जीता।

गोल्ड पर निशाना लगा रहे भारतीय शूटर्स

गोल्ड पर निशाना लगा रहे भारतीय शूटर्स

निशानेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीन गोल्ड मेडल जीते। अनीश भानवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद भाबेश शेखावत और आदर्श सिंह के साथ मिलकर पुरुषों की टीम स्पर्धा का खिताब जीता। मेहुली घोष और यश वर्धन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में स्पर्धा में दिन का तीसरा गोल्ड हासिल किया।

वेटलिफ्टिंग में भी भारत ने दिखाया दम जीते 10 मेडल

वेटलिफ्टिंग में भी भारत ने दिखाया दम जीते 10 मेडल

वेटलिफ्टरों ने शनिवार को दो गोल्ड जोड़े, जिससे उनकी पदकों की कुल संख्या 10 (9 गोल्ड, एक सिल्वर) हो गई है। शारस्ती सिंह ने 81 किग्रा वजन वर्ग में कुल 190 किग्रा के वजन से पहला स्थान हासिल किया, जबकि अनुराधा ने महिलाओं के 87 किग्रा वर्ग में 200 किग्रा के कुल प्रयास से गोल्ड अपने नाम किया।

एथलेटिक्स में भारत ने जीते 8 मेडल, लेकिन गोल्ड का इंतजार

एथलेटिक्स में भारत ने जीते 8 मेडल, लेकिन गोल्ड का इंतजार

भारत ने ट्रैक ऐंड फील्ड स्पर्धा में 8 मेडल जीते, हालांकि इसमें कोई गोल्ड शामिल नहीं था। राशपाल सिंह (पुरुष मैराथन), मुहम्मद अफजल (पुरुष 800 मीटर), शिवपाल सिंह (पुरुष भाला फेंक) और पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने एक-एक सिल्वर जीता। शेर सिंह (पुरुष मैराथन), ज्योति गावटे (महिला मैराथन), शर्मिला कुमारी (महिला भाला फेंक) और महिलाओं की 4x400 मीटर रिले रेस टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत ने इस तरह ऐथलेटिक्स स्पर्धा का समापन 47 मेडल (12 गोल्ड, 20 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज) से किया।

फाइनल में पहुंचे 3 भारतीय खिलाड़ी, बढ़ सकती है गोल्ड की संख्या

फाइनल में पहुंचे 3 भारतीय खिलाड़ी, बढ़ सकती है गोल्ड की संख्या

स्क्वैश में 3 भारतीयों ने फाइनल में पहुंचकर कम से कम एक सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है। सुनयना कुरूविला और तन्वी खन्ना महिला एकल फाइनल में एक दूसरे की सामने होंगी, जबकि हरिंदर पाल सिंधू ने पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।

Story first published: Sunday, December 8, 2019, 10:21 [IST]
Other articles published on Dec 8, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X