तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोच ने किया महिला एथलीट को शारीरिक शोषण, तंग आकर की आत्महत्या

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की एक 22 वर्षीय महिला ट्रायथलीट चोई सुक ह्येन ने किसी भी खिलाड़ी को झकझोड़ देने वाला कदम उठाते हुए गुरुवार को आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस महिला एथलीट ने खेल प्राधिकरण संस्थाओं के सामने कई बार अपने कोच द्वारा शारीरिक और मानसिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन बावजूद इसके जब उनकी बात को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई तो तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। चोई ने साल 2015 में ताईपे में आयोजित हुए एशियन ट्रॉयथलॉन चैम्पियनशिप के जूनियर इवेंट में अपने देश के लिये ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

और पढ़ें: कोरोना के बीच बॉक्सर विजेंदर सिंह ने किया वापसी का ऐलान, 9 महीने बाद रिंग में फिर से उतरेंगे

रिपोर्ट के अनुसार चोई की लाश को बुसान में टीम डॉर्मेटरी से बरामद किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चोई की उनकी मां के साथ हुई आखिरी बातचीत में इस खिलाड़ी ने अपनी मां से उसका सोशण करने वालों को जिंदा दफनाने की मांग की थी।

और पढ़ें: चीनी कंपनियों से नाता नहीं तोड़ेगी BCCI, बोले- कभी नहीं की करार रद्द करने की बात

कई बार शारीरिक रूप से हुआ था शोषण

कई बार शारीरिक रूप से हुआ था शोषण

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों में साउथ कोरिया ने खेल जगत में एक खास मुकाम हासिल किया है। वह समर और विंटर ओलम्पिकस के दौरान लगातार टॉप 10 देशों में जगह बनाने में कामयाब रहा है। हालांकि इस प्रतिस्पर्धात्मक समाज में खेल जगत में जीत सिर्फ शोहरत के हिसाब से ठीक लगती है लेकिन शारीरिक और मानिसक शोषण इसका एक बड़ा हिस्सा माना जाता रहा है।

चोई को एक जर्नल लिखने की आदत थी जिसमें उन्होंने एक जगह अपने साथ हुई मार-पीट के बारे में लिखा है। उन्होंने लिखा कि आज सारा दिन बारिश हुई है और मुझे बुरी तरह से पीटा गया है। मेरी आंखो से आंसू रुक नहीं रहे हैं।

शिकायत के बावजूद नहीं की मिली मदद

शिकायत के बावजूद नहीं की मिली मदद

साउथ कोरियन मीडिया के अनुसार चोई ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण की कई ऑडियो रिकॉर्डिंग को जमा कराया था। इतना ही नहीं टीम के अधिकारियों ने भी उसे एक मौके पर दंड के रूप में 166 डॉलर की ब्रेड जबरदस्ती खाने को मजबूर किया था और आदतन पीटते भी थे।

चोई ने इसको लेकर कोरियन खेल और ओलम्पिक समिति के सामने अप्रैल में शिकायत की थी और जांच की मांग की थी। हालांकि उसकी मदद की गुहार को लगातार अनदेखा किया गया।

केसएसी ने किया शिकायत अनदेखी करने के आरोपों से इंकार

केसएसी ने किया शिकायत अनदेखी करने के आरोपों से इंकार

वहीं केएसओसी ने इस बात से इंकार किया है कि उसने चोई की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। केएसओसी ने दावा किया है कि उसने एक महिला जांचकर्ता को मामले की जांच के लिये अप्रैल में ही तैनात कर दिया था।

पिछले साल भी शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटर में डबल ओलम्पिक गोल्ड मेडल विजेता शिम शुक ही ने कोच पर सेक्शुअली मोलेस्ट करने का आरोप लगाया और कहा था कि कई बार शारीरिक रूप से शोषण किया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद कोच को महज 10 महीने की जेल हुई थी।

Story first published: Friday, July 3, 2020, 13:54 [IST]
Other articles published on Jul 3, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X