तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tokyo 2020: तीरंदाजी मिक्सड इवेंट में दीपिका को नहीं मिलेगा अतनु दास का साथ, प्रवीण जाधव संभालेंगे कमान

Tokyo olympics
Photo Credit: PTI
Tokyo Olympics: Deepika Kumari, Pravin Jadhav sail into Quarters in Mixed Team Event |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स के पहले दिन भारतीय तीरंदाजों ने क्वालिफाइंग राउंड में दस्तक दी जिसके बाद भारत के सभी खिलाड़ी अगले राउंड में तो पहुंच गये हैं लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। अब भारत को शनिवार की सुबह तीरंदाजी के महिला और पुरुष एकल इवेंट के साथ ही आर्चरी के मिक्सड इवेंट का भी आगाज करना है। इस बीच हाल ही में तीरंदाजी के विश्व कप में भारत के लिये मिक्सड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका कुमारी और अतनु दास की जोड़ी ओलंपिक में एक साथ नहीं नजर आयेगी।

दरअसल शुक्रवार को खेले गये पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की ओर से प्रवीण जाधव ने अतनु दास और तरुणदीप राय को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा अंक हासिल किये, जिसके चलते अब ओलंपिक के आर्चरी मिक्सड इवेंट में दीपिका कुमारी के साथ प्रवीण जाधव खेलते नजर आयेंगे। टोक्यो 2020 ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट ने इस बात की जानकारी दी है।

और पढ़ें: Tokyo 2020: ओलंपिक से बाहर नहीं होंगे लॉन्ग जम्पर श्रीशंकर और केटी इरफान, एएफआई ने दी बड़ी राहत

शुक्रवार को खेले गये क्वालिफाइंग राउंड में प्रवीण जाधव ने 31वां पायदान हासिल किया जबकि अतनु दास की खराब शुरुआत हुई और उन्हें 35वां स्थान मिला। इसके चलते दीपिका के साथ प्रवीण जाधव मिक्सड इवेंट में शनिवार को चाइनीज ताइपे के खिलाफ खेलते नजर आयेंगे। क्वालिफिकेशन राउंड में इस जोड़ी ने 1319 अंक हासिल किये और मिक्सड इवेंट के लिये 9वें स्थान पर खत्म किया।

अब इस जोड़ी को चीनी ताइपे के खिलाफ एलिमिनेशन राउंड खेलना है जिसमें 8 टीमें क्वालिफाई कर आगे का सफर तय करेंगी। गौरतलब है कि पुरुषों की निजी तीरंदाजी रैंकिंग में अतानु दास ने 35वां और तरुणदीप राय ने 37वां स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2011 के दौरान पहली बार तीरंदाजी की मिक्सड इवेंट को शामिल किया गया था और इस साल ओलंपिक में पहली बार इसे शामिल किया गया है।

और पढ़ें: Tokyo 2020: अगर ओलंपिक में जीता मेडल तो जानें कितना मिलेगा ईनाम, सिर्फ भाग लेने पर मिलेगा इतना पैसा

आपको बता दें कि ओलंपिक खेलों से पहले विश्व की 7 नंबर की जोड़ी दीपिका और अतानु से उम्मीद की जा रही थी कि वो ओलंपिक में भारत की ओर से मिक्सड इवेंट में खेलते नजर आयेंगे, जिन्होंने पेरिस में खेले गये विश्व कप के तीसरे चरण में गोल्ड जीता है। इससे पहले दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिलाओं की एकल राउंड में 9वें स्थान पर खत्म किया। वहीं पर साउथ कोरिया की सैन एन ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया। अब दीपिका का पहले एलिमिनेशन राउंड में भूटान की भू कार्मा से सामना होगा।

Story first published: Friday, July 23, 2021, 17:27 [IST]
Other articles published on Jul 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X