तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tokyo Olympics LIVE: ओलंपिक का समापन हुआ, बेस्ट मेडल टेली के साथ लौटेगा भारत

Tokyo olympics

टोक्यो : भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपने इतिहास का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीते हैं, जिनमें एक गोल्ड मेडल है। यह मेडल ओलंपिक में भारत के अंतिम अभियान में मिला। नीरज चोपड़ा के गोल्ड के साथ भारत ने 6 मेडल और जीते हैं, जिसमें 2 सिल्वर और चार कांस्य पदक है।

भारत के लिए ओलंपिक में मीराबाई चानू ने सिल्वर जीत कर कमाल किया। फिर बॉक्सर लवलीना का मेडल आया जो कांस्य था। एक और कांस्य मेडल पीवी सिंधु लेकर आईं रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा रेसलिंग में सिल्वर जीता। रेसलिंग में दूसरा मेडल बजरंग पुनिया ने दिलाया, जो ब्रॉन्ज था।

ओलंपिक की हर अपडेट पाने के लिए बस जुड़े रहें हमारे साथ-

Tokyo Olympics : लॉन्ग जम्पर एम श्रीशंकर बाहर होने की कगार पर, AFI के अधिकारी हुए हैरानTokyo Olympics : लॉन्ग जम्पर एम श्रीशंकर बाहर होने की कगार पर, AFI के अधिकारी हुए हैरान

06:47 PM

ओलंपिक ध्वज को डिफेंस फोर्स द्वारा उतारा गया और टोक्यो के गवर्नर कोइके युरिको द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख को सौंपा जाएगा, जो इसे पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो को सौंपने का संकेत देंगे। ओलंपिक का अगला मेजबान पेरिस होगा।

06:47 PM

टोक्यो 2020 फॉर इंडिया टि्वटर अकाउंट ने हिंदी में ट्वीट करते हुए यह कहा कि, यह ओलंपिक खेल दूसरे से बिल्कुल अलग रहा। महामारी के इस दौर के बीच हमने जो महसूस किया, वह शायद ही हमने पहले कभी किया था। लेकिन हमने साथ में मिलकर इसे साकार कर दिखाया। खेलों का उत्सव हम सभी के लिए है और यह इस बात को प्रमाणित करता है कि उम्मीद की एक किरण हमेशा जिंदा रहती है।

05:49 PM

इसके बाद ओलंपिक समिति में शामिल किये गये नये सदस्यों का स्वाग्त किया गया और जापान ओलंपिक को सफल बनाने वाले हजारों वॉलियंटर्स को भी थैंक्यू कहा गया।

05:48 PM

वहीं पर पुरुषों के मैराथन विजेता में केन्या के एल्यूड किपचोगे को गोल्ड, नीदरलैंडस के अब्दी नागई को सिल्वर और बेलारुस के बशीर अब्दी को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया।

05:45 PM

पारंपरिक रूप से ओलंपिक के आखिरी दिन होने वाले मैराथन गेम्स में पुरुषोंं को पहले पदक से सम्मानित किया जाता है, हालांकि पहली बार महिलाओं को यह सम्मान दिया गया है। केन्या की पेरेस जेपचिरचिर ने गोल्ड जीता है तो वहीं पर उनकी हमवतन ब्रिगिड कोसेगे ने सिल्वर हासिल किया है। अमेरिका की मॉली सिडेल को ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

05:42 PM

क्लोजिंग सेरेमनी में पहला कार्यक्रम ग्रीक एंथम और हेलेनिक रिपब्लिक के झंडे को फहराया गया। यह पूर्व में हुए ओलंपिक खेलों और मौजूदा ओलंपिक गेम के बीच के बंधन को दिखाता है।

05:28 PM

कलाकारों के प्रदर्शन से पहले स्टेडियम में लाइट सो किया गया जो कि अद्भुत रहा.

05:11 PM

भारतीय दल भी मैदान पर पहुंच गया है और सभी खिलाड़ियों के जश्न में शामिल हो गया है।

05:09 PM

अमेरिकी खिलाड़ी भी पहुंच चुके हैं और डांस के साथ जश्न मना रहे हैं।

05:08 PM

खिलाड़ी एक जगह इकट्ठा होकर क्लोजिंग सेरेमनी का जश्न मना रहे हैं।

05:02 PM

अमेरिका की टीम ने 113 मेडल के साथ एक बार फिर से ओलंपिक में टॉप किया है और क्लोंजिंग सेरेमनी के दौरान टीमें धीरे-धीरे कर के मैदान पर आ रही हैं और खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं।

05:00 PM

ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी के लिये वर्चुअल फैन वॉल बनाई गई है, जिसमें दुनिया भर के फैन वीडियो के जरिये जुड़े हैं।

04:59 PM

फ्रांसीसी महिला हैंडबॉल टीम ने टोक्यो 2020 में आरओसी पर 30-25 की जीत के सौजन्य से अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। फ्रांस ने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में पुरुष और महिला दोनों हैंडबॉल खिताब जीते हैं।

04:56 PM

क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज हो गया है

04:52 PM

Lauren Price ने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के आखिरी दिन (रविवार 8 अगस्त) महिला मिडिलवेट बॉक्सिंग फाइनल में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की LI Qian को हराया। लॉरेन ने 5-0 से जीत हासिल की।

03:57 PM

रविवार का समापन समारोह ओलंपिक स्टेडियम में होगा, जिसमें ज्यादातर खाली स्टेडियमों में 16 दिनों की प्रतियोगिताएं देखने को मिली.

03:56 PM

पुरुषों के वाटर पोलो में सर्बिया ने टोक्यो ओलंपिक का अंतिम स्वर्ण जीता

03:41 PM

यह पल हमेशा मेरे साथ रहेगा- नीरज चोपड़ा

03:05 PM

टोक्यो खेलों का समापन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा.

01:51 PM

हैंडबॉल: फ्रांस ने ROC . पर 30-25 से जीत के बाद महिलाओं का पहला स्वर्ण पदक जीता

01:51 PM

बॉक्सिंग: बखोदिर जलोलोव ने पुरुषों के सुपर हैवीवेट (+91 किग्रा) में स्वर्ण पदक जीता

12:36 PM

टोक्यो में आज बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अमेरिकी महिला वॉलीबॉल टीम भी पोडियम पर शीर्ष पर पहुंच गई है.

12:07 PM

टोक्यो में भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है जिसमें हमने 6 मेडल हासिल किए थे। इस ओलंपिक में ना केवल 7 मेडल हासिल हुए बल्कि एक एथलेटिक्स में जीता हुआ गोल्ड भी था जो कि इंडिविजुअल इवेंट में आया और भारत के समूचे ओलंपिक इतिहास का पहला गोल्ड मेडल है।

11:42 AM

यह प्रदर्शन इसलिए और भी मायने रखता है क्योंकि कोविड-19 लॉकडाउन के चलते कई खिलाड़ियों को सही तरीके से तैयारियां भी नहीं मिल पाई थी और हम रियो ओलंपिक 2016 में तमाम कोशिशों के बावजूद दो ही मेडल लेकर वापस घर आ पाए थे।

11:42 AM

टोक्यो ओलंपिक 2020 का अभियान भारत के लिए 7 अगस्त को गोल्ड मेडल के साथ समाप्त हो गया। जितनी मुश्किलों में यह ओलंपिक हुआ उतनी ही ज्यादा खुशी यह भारत के लिए बिखेर कर जा रहा है। 100 साल से ऊपर के अपने ओलंपिक इतिहास में भारत ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।

10:50 AM

ट्रैक साइकिलिंग में अमेरिका की जेनिफर वेलेंटे ने गोल्ड मेडल जीता है। वह पहली अमेरिकी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक ट्रैक साइकिलिंग में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले उन्होंने कांस्य पदक जीता था।

10:49 AM

ब्राजील ने स्पेन को ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में हराया, इस जीत के साथ ही ब्राजील ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है।

10:24 AM

अगर आप कल रात इसे देखने से चूक गए, तो यहां रनवे पर नीरज चोपड़ा हैं, जिस पदक के लिए भारत 1900 से इंतजार कर रहा था।

08:56 AM

केन्या के एल्यूड किपजोगे ने ओलंपिक में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। पुरुषों के मैराथन में उन्होंने यह मेडल अपने नाम किया है। पिछले साल में किपजोगे ने 17 मैराथन में हिस्सा लिया है और सिर्फ 2 रेस हारे हैं, दो घंटे की मैराथन में उनके नाम विश्व रिकॉर्ड है

06:36 AM

8 अगस्त के अहम मुकाबले 1-महिला वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला आज अमेरिका बनाम ब्राजील के बीच खेला जाएगा 2-वॉटर पोलो में आज पुरुषों का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा 3-साइकलिंग में आज ट्रैक फाइनल्स का मुकाबला है 4-जिमनास्टिक में आज रिदमिक ग्रुप फाइनल का मुकाबला है 5-हैंडबॉल में आझ महिलाओं का फाइनल मुकाबला है 6-ट्रैक एंड फील्ड में आज पुरुषों का मैराथन है बॉक्सिंग का आज फाइनल मुकाबला है।

06:33 AM

टोक्यो ओलंपिक में भारत का अभियान 7 अगस्त को खत्म हो गया है। किसी भी स्पर्धा में अब भारत का कोई मैच ओलंपिक में नहीं बचा है, लेकिन आज टोक्यो ओलंपिक का आखिरी दिन है और कुछ अहम मुकाबले अभी भी बाकी हैं।

07:13 PM

हैंडबॉल में फ्रॉन्स की पुरुष टीम ने इतिहास रचते हुए अपना तीसरा ओलंपिक मेडल हासिल कर लिया है। डेनमार्क के साथ खेले गये इस फाइनल मैच में फ्रांस की टीम ने 25-23 के रोमांचक मैच में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, तो वहीं पर डेनमार्क की टीम को सिल्वर मिला है। स्पेन की टीम को ब्रॉन्ज मिला है।

07:11 PM

हाई जम्प मुकाबले में रूस की मारिया लस्किटसेन ने गोल्ड मेडल हासिल किया तो मैकडेरमॉट ने सिल्वर और महुचिख ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

07:09 PM

बॉस्केटबॉल में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने ओलंपिक का अपना पहला पदक हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

07:08 PM

बेसबॉल में जापान की पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता है।

05:39 PM

भारत के लिये नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड दिलाया और भारत ने ओलंपिक में अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा 7 पदक हासिल किये हैं।

05:38 PM

चेक रिपब्लिक के वेसले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, तो जाकूब ने सिल्वर हासिल किया। भारत के नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड और इतिहास रच दिया।

05:36 PM

जर्मनी के जूलियन वेबर दोबारा पदक तालिका में वापसी नहीं कर सके और चौथे पायदान पर खत्म किया।

05:36 PM

नदीम अरशद 5वें पायदान पर ही रहे और ओलंपिक का अपना सफर समाप्त किया।

05:32 PM

भालाफेंक का आखिरी राउंड शुरू हो गया है और सभी की नजरें टॉप 3 में पहुंचने पर, बेलारुस और रिपब्लिक ऑफ मालडोवा के खिलाड़ी बाहर हो गये हैं।

05:31 PM

जूलियन वेबर ने अपने 5वें थ्रो में 85.15 मीटर का थ्रो किया लेकिन पहले प्रयास से बेहतर नहीं कर सके। वह पर चेक रिपब्लिक के वेसले वितेजस्लाव 84.98 का थ्रो किया। नीरज चोपड़ा ने फिर से 80 मीटर के अंडर का थ्रो किया और अवैध थ्रो में बदल दिया।

05:28 PM

जर्मनी के वेबर जूलियन टॉप 3 की दावेदारी से बाहर होकर चौथे पायदान पर पहुंच गये हैं, वहीं पर चेक रिपब्लिक के वेसले वितेजस्लेव 85.44 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल के दावेदार बने हुए हैं।

05:26 PM

चेक रिपब्लिक के वडलेज जाकूब ने 86.67 मीटर का थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और अब सिल्वर पदक के दावेदार बन गये हैं।

05:25 PM

मालदोव के एंड्रीयन ने अपने 5वें प्रयास में थ्रो को बेहतर करते हुए 83.30 मीटर की दूरी हासिल की और 7वें पायदान पर पहुंच गये।

05:19 PM

चौथे प्रयास के बाद खिलाड़ियों कि स्टैंडिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और सभी खिलाड़ियों ने अपने पिछले बेस्ट थ्रो से नीचे की ही दूरी तय की। पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 82.91 का थ्रो किया तो वहीं पर भारत के नीरज चोपड़ा ने अवैध थ्रो किया।

05:13 PM

पहले 3 थ्रो के बाद भारत के नीरज चोपड़ा (87.58), चेक रिपब्लिक के वेसली (85.44), जर्मनी के वेबर जूलियन (85.30) और पाकिस्तान के अरशद नदीम (84.62) के साथ टॉप 4 पर काबिज हैं।

05:11 PM

पहले 3 थ्रो के बाद जर्मनी के वेटर जोहान्स (82.52), बेलारुस के मियालेश्का पावेल (82.28), स्वीडन के एमबी किम (79.69) और रोमानिया के एलेक्जैंड्रा मिहाताउ (79.29) बाहर हो गये हैं।

05:07 PM

लासी के थ्रो के बाद पाकिस्तान के नदीम अरशद 9वें पायदान पर पहुंच गये थे हालांकि अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने 84.62 मीटर का थ्रो कर चौथा पायदान हासिल कर लिया है।

05:06 PM

जूलियन वेबर ने अपने तीसरे प्रयास में 78 मीटर का थ्रो किया और पहले प्रयास से बेहतर नहीं कर सके, वहीं पर फिनलैंड के लासी ने तीसरे प्रयास में 83.28 मीटर का थ्रो कर टॉप 8 में जगह बना ली है।

05:03 PM

जूलियन वेबर और वेसली वितेजस्लाव ने अपने सीजन का बेस्ट थ्रो किया है।

05:02 PM

फिलहाल भारत के नीरज चोपड़ा 87.58 मीटर के साथ गोल्ड, चेक रिपब्लिक के वेसली वितेस्लाव 85.44 मीटर के साथ सिल्वर और जर्मनी के जूलियन वेबर 85.30 मीटर के साथ ब्रॉन्ज पदक के दावेदार बने हुए हैं।

04:59 PM

पहले दो राउंड के बाद भारत के नीरज चोपड़ा 87.58 मीटर के साथ टॉप पर बने हुए हैं, हालांकि उनका तीसरा थ्रो ठीक नहीं रहा और 76.79 मीटर का थ्रो किया।

04:57 PM

पाकिस्तान के अरशद नदीम का दूसरा थ्रो अवैध करार दिया गया है।

04:52 PM

जर्मनी के जुलियन वीबर का दूसरा प्रयास कुछ खास नहीं रहा और 80 मीटर का भी मार्क पार नहीं कर सके।

04:50 PM

नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में पहले से ज्यादा दूर फेंका और इस बार थ्रो बेहतर करते हुए 87.58 मीटर की दूरी तय की।

04:47 PM

पहले प्रयास के राउंड खत्म होने के बाद नीरज चोपड़ा टॉप पर हैं, तो वहीं पर दूसरे और तीसरे पायदान पर जर्मनी के खिलाड़ी हैं।

04:46 PM

भालाफेंक में सभी खिलाड़ियों को 6 प्रयास मिलते हैं लेकिन पहले 3 प्रयास के बाद आखिरी के 4 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाता है और टॉप 8 खिलाड़ियों को मौका मिलता है।

04:44 PM

बेलारुस के पावेल मियालेश्का ने पहले प्रयास में 82.75 का थ्रो किया। तो वहीं पर चेक रिपब्लिक के जाकूब ने 83.98 का थ्रो किया।

04:42 PM

पाकिस्तान के अरशद नदीम अपना पहला प्रयास करने आये और पहले प्रयास में 82.40 मीटर का थ्रो किया।

04:39 PM

फिनलैंड के लासी फेटालो ने 78.30 मीटर का थ्रो किया।

04:38 PM

जर्मनी के जुलियन वेबर ने पहले प्रयास में 85.30 मीटर का थ्रो फेंका और फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं।

04:36 PM

स्वीडन और रोमानिया के खिलाड़ी 75 मीटर का मार्क पार नहीं कर पाये तो वहीं पर वेलसेटेव भी 79 मीटर के करीब पहुंच सके हैं।

04:33 PM

भारत के लिये नीरज चोपड़ा ने पदक की दावेदारी के लिये पहला प्रयास किया और 87.03 मीटर का थ्रो किया।

04:32 PM

एड्रियम मैडारे ने भालाफेंक का आगाज किया और पहले प्रयास में 81.16 मीटर का थ्रो किया।

04:29 PM

अब भारत की नजरें भालाफेंक मुकाबले में नीरज चोपड़ा पर होंगी, जिसमें पदक जीतने पर भारत ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ देगा और गोल्ड के सूखे को भी मिटाने की कोशिश करेगा।

04:28 PM

बजरंग पुनिया की जीत के साथ ही भारत ने ओलंपिक के इतिहास में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। भारत ने लंदन ओलंपिक्स 2012 में 2 सिल्वर 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 6 पदक हासिल किये थे और अब 2020 में एक बार फिर से उस आंकड़े पर पहुंच गया है।

04:25 PM

बजरंग ने 8-0 से मुकाबला अपने नाम किया। यह टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में दूसरा मेडल रहा। इससे पहले रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता।

04:23 PM

बजरंग पूनिया ने ब्राॅन्ज मेडल जीत लिया है। यह भारत का टोक्यो ओलंपिक में छठा मेडल है।

04:21 PM

बजरंग पूनिया 6 अंक ले चुके हैं। बस 50 सेकेंड का मैच बचा है।

04:21 PM

बजरंग पूनिया 6 अंक ले चुके हैं। बस 50 सेकेंड का मैच बचा है।

04:20 PM

बजरंग जीत की ओर बढ़ रहे हैं। भारते लिए मेडल पक्का हो रहा है।

04:18 PM

पहले तीन मिनट में बजरंग के पास 2 अंक हैं।

04:17 PM

बजरंग ने एक अंक लेकर खाता खोल दिया है।

04:16 PM

कजाकिस्तान के डी नियाजबेको से भिड़ रहे हैं बजरंग

04:07 PM

थोड़ी देर में शुरू होने वाला है बजरंग पूनिया का मैच, भारत को छठे मेडल की उम्मीद

02:55 PM

कुश्ती में बजरंग पूनिया का ब्राॅन्ज के लिए 4 बजे से 4:15 के बीच होगा मुकाबला। भाला फेंक में नीरज चोपड़ा का फाइनल 4.30 बजे से शुरू होगा।

02:55 PM

कुश्ती में बजरंग पूनिया का ब्राॅन्ज के लिए 4 बजे से 4:15 के बीच होगा मुकाबला। भाला फेंक में नीरज चोपड़ा का फाइनल 4.30 बजे से शुरू होगा।

02:33 PM

महिला बास्केटबॉल के ब्राॅन्ज मेडल मुकाबले में फ्रांंस ने सर्बिया को 25 अंक के अंतर से हराया।

02:11 PM

महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत काैर ने नीरज चोपड़ा को फाइनल से पहले दी शुभकामनाएं

01:34 PM

पुरुषों की 10m प्लेटफार्म स्पर्धा पूरी तरह चीन के नाम हो गई। फाइनल राउंड में चीन और ग्रेट ब्रिटेन के बीच मुकाबला हुआ। आखिर में चीन के काओ (582.35 अंक) ने गोल्ड अपने नाम किया, जबकि यांग ने उनके कदमों पर चलते हुए (580.40 अंक) के साथ सिल्वर मेडल जीता। डाले को 548.25 अंक के साथ ब्राॅन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

01:01 PM
Mykhel

पुरुषों की वालीबॉल का ब्राॅन्ज मेडल अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर जीता। अर्जेंटीना ने 25–23, 20–25, 20–25, 25–17, 15–13 से जीत हासिल की।

12:34 PM

महिला मुक्केबाजी के वेल्टरवेट वर्ग में तुर्की की बुसेनज सुरमेनेलि ने जीता गोल्ड मेडल। चीन की गू होंग को 3-0 से हराया।

11:58 AM
Mykhel

पुरुष मुक्केबाजी में फ्लाईवेट वर्ग का स्वर्ण पदक ग्रेट ब्रिटेन के गलाल याफाई ने अपने नाम कर लिया। याफाई फाइनल में फिलीपिंस के कार्लो पालामी को हराकर चैंपियन बने।

11:11 AM

वे भारत की पहली महिला गोल्फर हैं जिन्होंने ओलंपिक में नंबर 4 पर रहने की उपलब्धि दर्ज की है.

11:10 AM

अदिति को इस प्रदर्शन पर भारत के राष्ट्रपति ने कोविंद ने बधाई दी है और कहा है कि देश की एक ओर बेटी ने अपनी छाप छोड़ दी है।

10:47 AM

अदिति अंतिम राउंड में केवल एक शॉट से मेडल से चूक गईं लेकिन इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। विश्व नंबर 1 और एलपीजीए चैंपियनशिप विजेता नेली कोर्डा ने अपने शानदार करियर में ओलंपिक स्वर्ण पदक जोड़ा।

10:42 AM

अदिति का टोक्यो 2020 अभियान उनका दूसरा ओलंपिक था और हर मायने में ऐतिहासिक था। उन्होंने रियो में 41वां स्थान हासिल किया, और अब टोक्यो में पहले तीन राउंड के लिए शीर्ष तीन में भी रही, जिसे पहले किसी अन्य भारतीय गोल्फर ने हासिल नहीं किया था।

10:19 AM

गोल्ड मेडल नेली कोर्डा के नाम रहा.

10:16 AM

अदिति एक शॉट से मेडल से वंचित रह गईं.

10:14 AM

इसी बीच अदिति को अच्छा रोल मिला और वे बर्डी मिस गईं

10:13 AM

इस मुकाबले का गोल्ड अमेरिका की नेली कोर्डा के नाम लगभग पक्का हो गया है.

10:09 AM

नंबर दो पर मौजूद इनामी मोर्ने अपने 18 होल्स खेल चुकी हैं.

09:52 AM

अदिति चौथे स्थान पर आ गईं हैं. एक और होल खेलना बाकी.

09:44 AM

गोल्फ का मैच फिर से शुरू हुआ. अदिति पर नजरें

09:26 AM

इसी बीच एक बड़ी अपडेट यह है- यदि तूफान अब और खेलने की अनुमति नहीं देता है और 72 होल पूरे नहीं किए जा सकते हैं, तो 54 होल (तीन राउंड) के बाद स्टैंडिंग के अनुसार पदक तय किए जाएंगे। उसके अनुसार, अदिति सिल्वर जीतेंगी क्योंकि वह तीसरे दौर के अंत में दूसरे स्थान पर रहीं थीं। गोल्फ में भारत के लिए बेहद रोमांचक और टोक्यो ओलंपिक में एक सरप्राइज दिन.

09:06 AM

चौथे और फाइनल राउंड में अब तक 16 होल्स हो चुके थे. बता दें हर राउंड में 18 होल्ड होते है.

09:04 AM
Mykhel

अदिति अशोक का नंबर इस प्रकार है अभी तक-

09:01 AM

जी हां, बारिश शुरू हो चुकी है. खेल स्थगित हो चुका है. आधे घंटे बाद फैसला किया जाएगा खेल शुरू होगा या नहीं.

09:00 AM

आज के चौथे राउंड की शुरुआत से पहले भी तूफान की चेतावनी थी. एक बार फिर से ये चेतावनी जारी कर दी गई है और खिलाड़ी क्लब हाउस की ओर जा रहे हैं. अदिति अशोक लीडर ग्रुप में हैं और मेडल की रेस में बनी हुई हैं. वे नंबर पर टाइड हैं. नेली कोर्डा टॉप पर बरकरार.

08:58 AM

इसी बीच मौसम खराब होता हुआ. खिलाड़ी अपनी बॉल मार्क करके बाहर आ रहे हैं.

08:51 AM

न्यूजीलैंड की लीडिया और भारत की अदिति अशोक टाइड 3 हो चुकी हैं.

08:50 AM

अमेरिका की नेली कॉर्डा टॉप पर बनी हुईं हैं.

08:47 AM

अदिति का प्रदर्शन पिछले तीनों राउंड में निरंतरता भरा रहा है.

08:44 AM

राउंड 4 इस प्रतियोगिता का अंतिम राउंड है

08:41 AM

अदिति फिलहाल नंबर 4 पर चली गईं हैं. उनको मेडल की रेस में रहने के लिए कम से कम 3 पर बरकरार रहना होगा.

08:29 AM

भारत की अदिति अशोक बिना किसी तामझाम के पदक की रेस में बनी हुईं हैं.

08:24 AM

फिलहाल इस होल को मिलाकर कुल चार और होल खेलने बाकी है

08:24 AM

यदि चार राउंड में खेले गए 72 होल के अंत में खिलाड़ियों के बीच एक टाई होता है, तो तीन-होल प्लेऑफ पदक तय करता है।

08:21 AM

अदिति शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्फ में भारत के लिए पदक की दौड़ में बनी हुईं हैं.

08:14 AM

भारत की अदिति अशोक गोल्फ कोर्स में डटी हुई हैं और वे यहां पर नंबर तीन पर हैं.

08:07 AM

टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के अभियान का अंतिम दिन है. उसके पास कम से कम एक या दो पदक जीतने का मौका है और इस ओलंपिक को यादगार बनाने का भी अवसर है.

08:11 PM

शुक्रवार को खेले गये मुकाबलों में सीमा बिस्ला को 50 किग्रा भारवर्ग कुश्ती के अपने पहले ही राउंड में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा हालांकि वो अभी भी देश के लिये ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलने की उम्मीद बनाये हुए हैं।

08:10 PM

भारत के लिये गोल्फ में पहली बार ओलंपिक का पदक आता नजर आ रहा है, अदिति अशोक ने शुक्रवार को खेले गये तीसरे राउंड में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे पायदान पर फिनिश किया। अब शनिवार को गोल्फ का फाइनल मैच खेला जाना है और भारत की नजरें पदक पर होंगी।

08:07 PM

भारतीय 4x400 मीटर रिले चौकड़ी ने ओलंपिक हीट रेस में 3:00:25 प्रयास के साथ एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन शुक्रवार को अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे। मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोआ निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोज जैकब की चौकड़ी दूसरे हीट में चौथे स्थान पर रही। भारत आठ टीमों के फाइनल से चूक गया क्योंकि वे कुल मिलाकर नौवें स्थान पर रहे.

08:06 PM

बजरंग के मैच के बाद शाम में एथलेटिक्स में भारतीय 4x400 मीटर रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही

08:04 PM

भारत के लिए आज कुछ अहम मुकाबले थे, महिला हॉकी टीम ने बेहतरीन कांस्य पदक मुकाबला खेला. वे लड़कर 3-4 से ग्रेट ब्रिटेन की टीम के सामने हारीं. दूसरा अहम मैच रेसलिंग में बजरंग के बाउट थे और उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. अब बजरंग कल कांस्य पदक मैच के लिए भिड़ेंगे.

03:10 PM

बजरंन ने 5 तो विरोधी रेसलर ने 12 अंक बटोरे

03:09 PM

सेमीफाइनल में हाजी अलीयेव से हारे बजरंग पूनिया।

03:04 PM

पहला राउंड बजरंग के लिए सही नहीं रहा। उनके पास एक अंक है जबि हाजी ने 4 अंक लेकर पलड़ा भारी कर लिया है।

03:01 PM

मुकाबला शुरू हो चुका है। अजरबैजान के हाजी अलीयेव से हो रहा है मुकाबला

02:49 PM

थोड़ी देर में शुरू होगा बजरंग पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला

02:41 PM

महिलाओं की 20km पैदल चाल स्पर्धा में प्रियंका गोस्वामी ने 17वें नंबर पर रहते हुए अभियान खत्म किया है

10:39 AM

महिला गोल्फ के तीसरे राउन्ड पहले कोर्स (नौ होल) के बाद भारत की अदीति अशोक 11 अंडर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

10:35 AM

गुरप्रीत 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर

10:22 AM

गुरप्रीत सिंह ने किया निराश, 50 किलोमीटर की पैदलचाल नहीं कर सके पूरी

10:11 AM

मुकाबला अजरबैजान के हाजी अलीयेव के साथ होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के औलेट नियाजबेकोव को 9-1 से एकतरफा मात दी है।

10:10 AM

बजरंग पूनिया का अब सेमीफाइनल मैच 2:45 पर होगा।

09:54 AM

ईरानी पहलवान को चित कर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे

09:26 AM

रेसलिंग के मोर्चे से मिली-जुली खबर आ रही है. सीमा बिस्ला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल के पहले दौरे से बाहर हो चुकी हैं तो वहीं गोल्ड मेडल के दावेदार बजरंग पुनिया ने प्री-क्वार्टर में प्रवेश कर लिया है. बजरंग देश के बड़े पहलवान हैं लेकिन यह जीत उनके लिए बहुत विश्वसनीय नहीं थी. उनको 3-3 अंकों से बराबर रहे मैच में तकनीकी आधार पर जीत मिली.

09:18 AM

भारतीय हॉकी का यह सफर बहुत शानदार रहा. टीम ने आखिरी मैच तक लड़ाई की. ओलंपिक में खराब शुरुआत से यहां तक की यात्रा अकल्पनीय थी.

08:46 AM

इसके साथ ही भारतीय टीम कांस्य पदक लेने से चूक गई है. ग्रेट ब्रिटेन ने मैच 4-3 से जीता.

08:39 AM

5 मिनट से कम समय का टाइम बाकी.

08:34 AM

भारत का यह पेनाल्टी कॉर्नर विफर रहा.

08:31 AM

भारत को नंबर 7 पेनाल्टी कॉर्नर मिला है जिस पर रिव्यू लिया गया है.

08:26 AM

आखिर ब्रिटेन को जिस गोल की जरूरत थी, वह उनको पेनाल्टी के जरिए मिल गया है. अब ब्रिटेन के पास लीड 4-3 हो गई है.

08:21 AM

आखिरी क्वार्टर शुरू हो चुका है. आते ही ग्रेट ब्रिटेन को पेनाल्टी कॉर्नर मिला.

08:17 AM

तीसरे क्वार्टर के अंतिम सेकेंडों में भारत के पास पेनाल्टी कॉर्नर मिला जो ग्रेट ब्रिटेन ने डिफेंड करा दिया. स्कोर 3-3 से बराबर पर है.

08:14 AM

इस क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन ने डॉमिनेट किया है.

08:04 AM

पांचवा पेनाल्टी कॉर्नर गोल देकर नहीं गया.

08:03 AM

इसी बीच शर्मिला का रन भारत के लिए पेनाल्टी कॉर्नर बना गया.

08:02 AM

एक और अटैक ग्रेट ब्रिटेन की ओर से जो सविता पुनिया ने विफल कर दिया लेकिन चंद सेकेंड बाद भारत के गोल पोस्ट में फिर से गेंद थी जिस पर रिव्यू लिया गया और यह वैध गोल साबित हुआ. इसके साथ ही स्कोर 3-3 हो गया.

07:58 AM

मोनिका मलिक ने शानदार डिफेंड दिखाया और ग्रेट ब्रिटेन का पेनाल्टी फिर से विफल.

07:57 AM

इसके साथ ही दूसरा हॉफ शुरू हुआ जहां ब्रिटेन ने पेनाल्टी कॉर्नर बना लिया है.

07:56 AM

ये भारत की ओर से शानदार प्रतिक्रिया रही। इस दौरान शानदार प्रदर्शन से कोच सोजर्ड मारिन खुश नजर आए। भारत दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में 0-2 से नीचे चला गया लेकिन उन्होंने अपना खेल नहीं छोड़ा। गुरजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर से दो गोल दागे जबकि वंदना कटारिया ने तीसरे गोल में गोल करने के लिए सर्कल के बेहतरीन अवेयरनेस दिखाई।

07:45 AM

इसके साथ ही पहला हॉफ समाप्त हुआ और भारत का स्कोर 3-2 से आगे है.

07:44 AM

ये क्वार्टर भारत के लिए इतना बेहतरीन रहा कि वंदना कटारिया का गोल भारत का लीड दिला गया। ये टोक्यो ओलंपिक में वंदना का चौथा गोल है. अब भारतीय टीम 3-2 से आगे.

07:40 AM

दूसरे क्वार्टर के अंत तक एक और मौका था लेकिन ब्रिटेन की बेहतरीन गोलकीपर ने ये मौका भी बचा लिया।

07:37 AM

भारत के पास लय आ गई है. सलीमा ने बेहतरीन रन दिखाते हुए कमाल किया और एक पेनाल्टी कॉर्नर भारत को मिल गया है. यह भारत के लिए चौथा पेनाल्टी कॉर्नर, जो गुरजीत ने फिर से गोल मे तब्दील कर दिया.

07:34 AM

भारत की ओर से भी गुरजीत कौर ने पेनाल्टी कॉर्नर पर एक गोल करके स्कोरलाइन को 2-1 हरा दिया.

07:34 AM

ब्रिटेन के लिए यह क्वार्टर शानदार जा रहा है क्योंकि एक और गोल करके भारत को मैच में 0-2 से पछाड़ दिया है.

07:31 AM

इसी बीच निशा को ग्रीन कॉर्ड मिला है.

07:28 AM

भारत ने इसके बाद मैच का पहला अटैक किया लेकिन ग्रेट ब्रिटेन की गोलकीपर से जबरदस्त बचाव करते हुए गेंद को पोस्ट में नहीं जाने दिया। भारत को इसके बाद एक पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला जो विफल हो गया।

07:25 AM

भारत दूसरा गोल खाने से बाल-बाल बचा है. ग्रेट ब्रिटेन को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जो फिर से गोल में तब्दील नहीं हो सका.

07:22 AM

ब्रिटेन का अटैक दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही सफलता लेकर आया और कांस्य पदक मैच का पहला गोल भारत के खिलाफ आ गया

07:21 AM

दूसरा क्वार्टर शुरू हो चुका है.

07:17 AM

पहला क्वार्टर समाप्त हुआ और ये सविता पुनिया के नाम रहा. अंतिम कुछ मिनट ग्रेट ब्रिटेन के नाम रहे. दोनों टीमों का स्कोर अभी 0-0 है.

07:16 AM

कुल मिलाकर भारत ने पहले क्वार्टर की शुरुआत अच्छी की लेकिन इसके अंत तक आते-आते ग्रेट ब्रिटेन ने अटैक किया और भारत डिफेंस करके स्कोर होने से बचाता रहा।

07:14 AM

ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने अब अपने हमले तेज कर दिए थे। उन्होंने एक के बाद एक गोल पर अटैक किए लेकिन सविता पुनिया ने स्थिति को संभाले रखा।

07:11 AM

इंग्लैंड का दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर भी विफल कर दिया.

07:11 AM

इसी बीच इंग्लेंड को एक और पेनाल्टी कॉर्नर

07:09 AM

भारतीय गोलकीपर सविता अब तक तेज रही है। उन्होंन फॉर्म जारी है. भारत की अच्छी शुरुआत हुई है.

07:03 AM

मैच की शुरुआत में ही ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया लेकिन भारत ने शानदार बचाव किया।

07:02 AM

इंग्लैंड ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया.

07:00 AM

दोनों टीमें तैयार हैं. मैच शुरू हो चुका है. भारत खेलों के लिए एक और ऐतिहासिक मुकाबला.

06:48 AM

कुछ ही देर में भारत की महिला हॉकी टीम का कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से मुकाबला है. कल भारत की पुरुष टीम ने 41 साल बाद कांस्य जीता था. आज फिर से महिला टीम के पास हॉकी में नया इतिहास लिखने का मौका.

05:01 PM

सैन मरिनो से अंतिम समय 2 अंक लेकर दीपक पूनिया हरा दिया। इसी के साथ दीपक मेडल जीतने से चूक गए।

04:59 PM

ओह...यहां पूनिया ने चैलेंज किया, लेकिन वो हार गए

04:58 PM

आखिरी पलों में हारे दीपक

04:57 PM

अब एक मिनट का खेल बचा है। दीपक के पास 1 अंक की लीड है।

04:55 PM

आखिरी तीन मिनट का खेल शुरू। दीपक कर रहे हैं अच्छा डिफेंस

04:54 PM

शुरूआती तीन मिनट में दीपक ने 2-1 की बढ़त बना ली है

04:53 PM

दीपक ने दिखाया दम, 2 अंक बटोरकर लीड ले चुके हैं।

04:51 PM

दीपक पूनिया का मैच शुरू

04:39 PM

रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीता, पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में आरओसी के जावुर उगुएव से 4-7 से हारे

04:37 PM

भारत को गोल्ड नहींं दिला सके रवि कुमार. सिल्वर से करना होगा संतोष.

04:37 PM

अंतिम क्षणों में रवि ने 1 अंक लिया लेकिन यह नाकाफी साबित होता हुआ.

04:35 PM

उगुएव ने फिर से कुमार को पेट के बल फैलाने में सफलता हासिल की और 2 अंक लिए. उनकी लीड अब 7-2 हो चुकी है. रवि पिछड़ते हुए

04:33 PM

उगुएव ने रवि कुमार को रिंग के बाहर आउट करने में फिर सफलता हासिल की और अंक ले लिया.

04:32 PM

दूसरा राउंड शुरू हो चुका है. रवि ने उगुएव को रिंग के बाहर करने में सफलता हासिल की लेकिन उनको अंक नहीं मिलेगा.

04:31 PM

पहला राउंड टक्कर का रहा लेकिन रवि कुमार यहां पर 2-4 से पिछड़ रहे हैं.

04:30 PM

रवि का शानदार दांव. उन्होने विपक्षी को पेट के बल लिटाकर दो अंक बटोर लिए लेकिन उसके बाद आरओसी के पहलवान ने भी 2 अंक तुरंत ले लिए.

04:29 PM

आरओसी के खाते में एक और अंक.

04:29 PM

आरओसी के पहलवान को पहला अंक मिलता हुआ. उन्होंने रवि का रिंग से बाहर धकेलकर यह अंक हासिल किया.

04:27 PM

मैच शुरू होता हुआ.

04:25 PM

उगुएव ने 2019 में सेमीफाइनल में भारत के रवि कुमार को 6-4 से हराकर विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था।

04:20 PM

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में भारत के रवि दहिया बनाम आरओसी के उगुएव के बीच गोल्ड मेडल मुकाबला है. डबल मेडलिस्ट सुशील कुमार के बाद रवि ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं

03:52 PM

महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 53 किग्रा वर्ग में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अब ब्राॅन्ज की होड़ से भी बाहर हो गई है।

02:59 PM

संदीप 1:25:07 समय के साथ 23वें नंबर पर रहे। राहुल ने 47वें नंबर पर स्पर्धा खत्म की।

02:59 PM

20 Km पैदल चाल में चूके संदीप और राहुल, इटली के मसिमो ने जीता गोल्ड मेडल।

02:07 PM

20Km पैदल चाल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में भारतीय रनर संदीप कुमार भी ले रहे हैं भाग। 10 किलोमीटर की रेस पूरी होने तक 18वें नंबर पर पहुंचे। पहले 6 किलोमीटर के सफर तय करने पर दूसरे स्थान पर थे।

12:51 PM

भारतीय टीम की दीवार ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

10:21 AM

राष्ट्रपति ने दी हॉकी टीम को बधाई

09:41 AM

हाॅकी इंडिया ने किया ट्वीट

09:32 AM

अक्सर क्रिकेट के खुमार में डूबा रहने वाला देश भारत आज हॉकी की जीत पर अपनी भावनाओं में गहरा गया है. हॉकी खेल में देश का गौरव और नब्ज रही है. ये भारतीय खेलों में बहुत बड़ा दिन और ओलंपिक 2020 में भारत का सबसे भावुक पल.

09:21 AM

वेनेसा ने 9-3 की लीड पर विनेश को चित्त करके मुकाबला जीत लिया। अब विनेश फोगाट को केवल किस्मत पर यकीन करना होगा क्योंकि उनके लिए रेपचेज में कांस्य पदक जीतने का मौका अभी भी बचा है।

09:15 AM

विनेश फोगाट को क्वार्टर फाइनल में मिली हार, रेसलिंग में बड़ी निराशा. अब विनेश को रेपचेज का इंतजार करना होगा.

09:15 AM

इस मैच में एक टर्निंग प्वाइंट तब आया जब चैलेंज में व विनेश के खाते में एक अंक आया और वेनेसा के खाते से 2 अंक कम हो गए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वेनेसा ने विनेश को चित्त करके यह मैच जीत लिया है.

09:11 AM

दूसरे राउंड में विनेश ने शानदार शुरुआत की और डबल लेग होल्डर हासिल किया लेकिन वेनेसा ने बेहतरीन डिफेंस किया और फिर मामला विनेश पर ही उल्टा पड़ गया। वेनेसा ने अनुभव दिखाते हुए 2 और अंक जुटा लिए

09:06 AM

क्वार्टरफाइनल में विनेश का मुकाबला बेलारूस की अनुभवी वेनेसा कलादज़िंस्काया से चल रहा है। विनेश पहले राउंड में पिछड़ती दिखीं जहां वे 2-5 से पीछे हैं.

09:01 AM

दूसरी ओर रेसलिंग में विनेश फोगाट अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले के लिए आ रही हैं.

09:00 AM

हम हॉकी में हमेशा से महान थे, लेकिन फिर निराशा का लंबा दौर आया. अब फिर एक नया दौर शुरू हुआ है.

08:59 AM

5 अगस्त की सुबह समूचे भारत के लिए ओलंपिक से बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को मात देकर कांस्य पदक जीत लिया है। 41 साल बाद भारत को यह हॉकी ओलंपिक मेडल मिला है।

08:48 AM

आखिर सब ठीक रहा. 41 साल बाद हॉकी में मिला ओलंपिक मेडल, भारत ने जीता कांस्य पदक

08:47 AM

एक और पेनाल्टी कॉर्नर जर्मनी के लिए.

08:44 AM

भारत को राहत की सांस, एक बड़ा खतरा टला.

08:43 AM

लेकिन जर्मनी को यहां पर पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया है. जर्मनी को गोल चाहिए.

08:43 AM

भारत ने 1980 में भी 1 गोल की बढ़त से गोल्ड जीता था. अब फिर से उसी तरह की बढ़त. 3 मिनट का समय बाकी है.

08:40 AM

भारत के लिए फायदे की बात यह है जर्मनी केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है.

08:37 AM

केवल 5 मिनट का खेल बचा है.

08:34 AM

अंतिम मिनटों में भारत को नर्व पकड़कर रखनी होगी. लीड का फर्क केवल 1 गोल का है.

08:29 AM

इसी बीच एक और क्वार्टर फिर से तुरंत गोल लेकर आया. ऐसा लगातार चौथे कॉर्नर में हुआ है. जर्मनी ने एक गोल करके भारत की लीड 5-4 कर दी है.

08:22 AM

तीसरा क्वार्टर भी समाप्त हुआ. भारत की झोली में एक और पदक में केवल 15 मिनट बाकी.

08:19 AM

इसी बीच रेसलिंग से भी अच्छी खबर आ रही है. विनेश फोगाट ने 53kg महिला रेसलिंग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं. हालांकि अंशु मलिक रेपचेज राउंड के पहले ही दौर में हार गईं. उनकी चुनौती यहीं पर समाप्त होती है.

08:13 AM

भारत 41 साल बाद फिर से इतिहास लिखने की ओर बढ़ रहा है. हॉकी इंडिया को 1980 में अंतिम ओलंपिक मेडल मिला था और अब फिर से शानदार मौका आया है. ये भारतीय खेलों में हॉकी की वापसी है.

08:07 AM

यह सिमरनजीत का अगला गोल था जिन्होंने गजब का फील्ड गोल करके भारत की लीड को 5-3 कर दिया

08:05 AM

भारत के खिलाड़ी हॉकी से कमाल करते हुए. एक और गोल करके जर्मनी पर 5-3 से लीड ले ली है.

08:00 AM

भारत ने चौथा गोल ठोक दिया है. पेनाल्टी स्ट्रोक पर मिले इस गोल ने कांस्य पदक मैच में भारत को 4-3 से आगे कर दिया है.

07:58 AM

तीसरा क्वार्टर शुरु हुआ. यहां मैच बहुत रोमांचक स्थिति में है.

07:47 AM

दूसरा क्वार्टर समाप्त हुआ. इसमें भारतीय टीम ने 3 गोल किए. स्कोर 3-3 से बराबर.

07:45 AM

इस बार स्कोर बराबर हो गया। ये हरमनप्रीत का बेहतरीन गोल रहा. दोनों टीमों का स्कोर 3-3 हो चुका है.

07:44 AM

भारत को एक और गोल करने के लिए पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया है.

07:42 AM

ड्रामेटिक क्वार्टर लगातार जारी. यहां गोल थोक में आ रहे हैं. भारत ने इस पेनाल्टी कॉर्नर को भुनाते हुए गोल कर दिया है. भारत अब 2-3 से पीछे.

07:41 AM

इसी बीच भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया है.

07:39 AM

जर्मनी का जबरदस्त प्रदर्शन जारी. लगातार अटैक की कोशिश कर रही जर्मनी को भारतीय खिलाड़ियों ने गोल करने का मौका दे दिया. कमाल की गोल स्किल दिखाते हुए भारतीय खिलाड़ी से गेंद छीनकर पलक झपकते ही गोल कर दिया गया. अब जर्मनी 3-1 से आगे.

07:36 AM

जर्मनी का अटैक जारी है और उनको इसका फायदा मिला. एक और गोल भारत के खिलाफ हो गया है. जर्मनी 2-1 से आगे.

07:31 AM

सिमरनजीत ने 1-1 से बराबरी की और कोच ग्राहम रीड डगआउट में खुशी से उछल पड़े.

07:29 AM

भारत की शानदार शुरुआत. एक गोल के साथ स्कोर बराबर कर दिया है.

07:26 AM

दूसरा क्वार्टर शुरू हो चुका है. यहां भारत को वापसी करनी होगी.

07:21 AM

क्वार्टर के समाप्त होने के बाद भी ब्रेक नहीं है क्योंकि जर्मनी के पास लगातार पेनाल्टी कॉर्नर जा रहे हैं जो गोल में तब्दील नहीं हुए.

07:20 AM

पहला क्वार्टर समाप्त हुआ और जर्मनी के पास 1-0 की लीड है.

07:17 AM

पहले क्वार्टर के अंत तक भारतीय टीम लय में आती दिख रही है, दूसरी ओर जर्मनी का डिफेंस जारी. भारत 0-1 से पिछड़ता हुआ.

07:14 AM

इस दौरान सर्कर पेनिट्रेशन में 6 बार जर्मनी गया जबकि भारत केवल 2 बार.

07:13 AM

पहला क्वार्टर जर्मनी के नाम होता जा रहा है. शानदार डिफेंस दिखाया है और वे मैच पर हावी होने की कोशिश करते हुए.

07:06 AM

पेनाल्टी कॉर्नर गोल में तब्दील नहीं हो सका. लेकिन अब भारत मैच में काउंटर अटैक कर रहा है.

07:05 AM

भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया है.

07:02 AM

भारत की खराब शुरुआत. मैच के डेढ़ मिनट के भीतर ही जर्मनी ने पहला गोल कर दिया है.

07:00 AM

भारत और जर्मनी के बीच हॉकी का मुकाबला शुरू हो चुका है. यह कांस्य पदक का मैच है.

06:54 AM

कुश्ती आज फिर से व्यस्त रहेगी। कल फाइनल में रवि दहिया के प्रवेश के बाद, महिलाओं के ड्रॉ में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद विनेश फोगट आज उतरेंगी.

06:33 AM

आज (5 जुलाई) हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला कांस्य पदक के लिए जर्मनी से है. जो कुछ देर में होगा.

05:07 PM

पुरुष टीम की तरह भारतीय टीम का सफर भी सेमीफाइनल मैच पर ही समाप्त हो गया। अब ब्रॉन्ज मेडल के लिये भारतीय महिला टीम को ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना है।

05:07 PM

भारतीय महिला टीम ने अपने हॉकी इतिहास का सबसे शानदार खेल दिखाया लेकिन फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही। भारतीय महिला टीम पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में कामयाब नहीं हो सकी तो वहीं पर दूसरे और तीसरे क्वार्टर में मिड में पॉजेशन नहीं ले सकी। नतीजन भारतीय टीम को 2-1 से हार मिली।

05:05 PM

अंपायर ने फैसला अर्जेंटीना के पक्ष में फैसला सुनाया और भारतीय टीम को लॉन्ग कॉर्नर दिया। अब अर्जेंटीना की टीम ने जानबूझकर बचे हुए समय को खराब किया और 2-1 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है।

05:03 PM

आखिरी मिनट में भारतीय टीम के पास गोल का मौका था लेकिन उसे सेव करने में वो कामयाब रही, भारतीय टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर की मांग करते हुए वीडियो रेफरल लिया है। मैच में सिर्फ 17 सेकेंडस का खेल बाकी है।

05:02 PM

अर्जेंटीना की टीम भारतीय खिलाड़ियों से लगातार गेंद छीनने में कामयाब रही है

05:00 PM

भारत गेंद की तलाश करता हुआ तो वहीं पर अर्जेंटीना की टीम लगातार गेंद पर कब्जा बना ये हुए है।

04:57 PM

आखिरी 6 मिनट का खेल बाकी है और भारतीय टीम गोल की ओर नजर बनाये हुए है तो वहीं पर अर्जेंटीना की टीम बॉल को भारतीय खेमे की ओर रखना चाह रही है।

04:55 PM

अर्जेंटीना की टीम लगातार दबाव में नजर आ रही है और भारतीय टीम को बस उस एक मौके का इंतजार है जिसमें वो बराबरी का गोल हासिल कर सके।

04:53 PM

भारतीय टीम के लिये यह गोल हासिल करने का बड़ा मौका है, लेकिन गुरजीत कौर के शॉट को अर्जेंटीना की कप्तान ने रोक दिया।

04:52 PM

भारतीय टीम ने लगातार दबाव बना कर रखा और छठे मिनट में अपना 5वां पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया।

04:51 PM

भारतीय महिला टीम ने दबाव को बना कर रखा है और फ्री हिट का फायदा उठाने की ओर देख रही है, छठे मिनट में मिनट में नवनीत कौर ने गोल लगाने की कोशिश की लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर ने इसे बचा लिया।

04:49 PM

भारतीय महिला टीम के लिये मैच का सबसे अहम भाग शुरू हो गया है। भारतीय टीम ने आक्रामक खेल के साथ शुरुआत की है, हालांकि अर्जेंटीना की टीम डिफेंड करने में कामयाब रही है।

04:45 PM

तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हो गया है और अर्जेंटीना की टीम बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब रही। कप्तान मारिया नोवेल के 2 गोल की बढ़त तीन क्वार्टर के बाद अर्जेंटीना ने 2-1 की बढ़त हासिल की है।

04:39 PM

भारतीय टीम पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है और यहां पर नेहा को ग्रीन कार्ड मिला है और वो 2 मिनट के लिये मैदान से बाहर हो गई हैं।

04:35 PM

अर्जेंटीना ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और अब भारत को बराबरी के गोल की तलाश

04:34 PM

अंपायर ने अर्जेंटीना की टीम के पक्ष में फैसला दिया। गेंद सुशीला चानू के घुटने से थोड़ा नीचे लगकर गोल में गई।

04:33 PM

अर्जेंटीना की टीम के लिये कप्तान ने गेंद को गोल में तब्दील तो किया लेकिन अंपयार इसे चेक कर रहे हैं कि यह गोल डेंजर प्ले के तहत तो नहीं गया। अगर डेंजर प्ले के तहत गोल होता है तो यह गोल अर्जेंटीना को नहीं मिलेगा।

04:31 PM

तीसरे क्वार्टर के 5वें मिनट में अर्जेंटीना की टीम भारत पर दबाव बनाने में कामयाब रही और पांचवा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारतीय टीम ने इसे बचा तो लिये लेकिन फिर से पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया।

04:28 PM

अंपायर ने रेफरल रिजेक्ट कर दिया है और अर्जेंटीना की टीम ने अपना रेफरल भी खो दिया है।

04:27 PM

अर्जेंटीना की टीम ने तीसरे मिनट में काउंटर अटैक किया और भारत के डी में जगह बनाते हुए गोल करने की कोशिश की हालांकि भारतीय टीम इसे बचाने में कामयाब रही। अर्जेंटीना की टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर की मांग की, अपंयार के इंकार करने पर वीडिया रेफरल लिया।

04:24 PM

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और भारतीय टीम ने अटैक के साथ आगाज किया है। भारतीय टीम तेजी से गोल करने की ओर देख रही है।

04:14 PM

दूसरे हाफ का खेल अर्जेंटीना की टीम के नाम रहा जिसमें अर्जेंटीना की टीम ने पहले डेढ़ मिनट में बराबरी का गोल हासिल किया और पहले हाफ के खेल के बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर है।

04:13 PM

आखिरी मिनटों में भारतीय टीम अर्जेंटीना पर दबाव बनाने में कामयाब रही और लगातार गेंद को अर्जेंटीना के पाले में रखा।

04:10 PM

अर्जेंटीना ने वापसी करते हुए सुशीला देवी से गलती कराई और तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारतीय टीम ने इसे बचा लिया है और अर्जेंटीना के हाथों से बढ़त हासिल करने का मौका छीन लिया।

04:09 PM

12वें मिनट में भारत को चौथा पेनाल्टी कॉर्नर मिला है, हालांकि अर्जेंटीना की टीम ने यहां पर वीडिया रेफरल लिया और अंपायर ने अर्जेंटीना की टीम के फेवर में फैसला सुनाया है।

04:06 PM

अंबाला में गुरजीत का परिवार टीवी पर सेमीफाइनल मैच देखकर गोल का जश्न मनाता नजर आ रहा है।

04:06 PM

भारतीय टीम ने यहां पर अटैक जारी रखा और अर्जेंटीना की खिलाड़ी की गलती से भारत को तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला। गुरजीत कौर से बड़ी गलती हुई और वो इसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रही।

04:04 PM

11वेें मिनट में भारत के लिये सलीमा टेटे ने दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस बार अर्जेंटीना की टीम डिफेंस करने में कामयाब रही।

04:03 PM

भारतीय महिला टीम को दूसरे क्वार्टर में बॉल पर कब्जा रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

04:00 PM

पहले क्वार्टर के मुकाबले दूसरे क्वार्टर में भारत का डिफेंस कमजोर नजर आ रहा है, सविता पुनिया को आगे आकर गेंद को रोकना पड़ रहा है।

03:59 PM

7वें मिनट में वंदना कटारिया ने शानदार पास किया और लगा कि भारक यहां पर दूसरा गोल कर सकता है लेकिन उन्हें बैक करने के लिये डी में कोई नहीं था।

03:58 PM

स्कोर बराबर होने के बाद भारतीय टीम फिर से बढ़त लेने की कोशिश कर रही है, हालांकि दूसरे क्वार्टर के पहले 5 मिनट के खेल में अर्जेंटीना ने ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया और बॉल को अपने कब्जे में रखने में कामयबा रही है।

03:55 PM

भारतीय टीम के लिये दूसरा क्वार्टर आसान नहीं रहा है, अर्जेंटीना को तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला और अर्जेंटीना की कप्तानी ने इसे गोल में तब्दील कर दिया और स्कोर 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया है।

03:54 PM

भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल के गांव में लोग जमा होकर टीवी पर सेमीफाइनल मैच देख रहे हैं।

03:53 PM

दूसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही अर्जेंटीना की टीम ने कम बैक किया और दूसरे पेनाल्टी कॉर्नर को हासिल किया। हालांकि डेंजरस कॉल के चलते भारतीय टीम इसे बचाने में कामयाब रही।

03:50 PM

पहले हाफ में भारतीय महिला टीम का दबदबा देखने को मिला है। भारत ने 1-0 की बढ़त के साथ क्वार्टर खत्म किया।

03:47 PM

12वें मिनट में रानी रामपाल ने भारत के लिये फ्री हिट हासिल की। पहले क्वार्टर का खेल समाप्त होने वाला है और पजेसन के मामले में भारतीय टीम ने बराबरी दिखाई है।

03:40 PM

8वें मिनट में रानी रामपाल की गलती से अर्जेंटीना को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया है। हालांकि भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त बचाव किया और इसे गोल में तब्दील होने से रोक दिया।

03:37 PM

भारतीय महिला टीम ने पहले 6 मिनट के खेल में क्वार्टरफाइनल की रणनीति को बरकरार रखा है और डिफेंस में मजबूती दिखाते हुए अर्जेंटीना की टीम को डी से दूर रखा है।

03:34 PM

ओलंपिक में गुरजीत कौर का यह दूसरा ही गोल है लेकिन उनके दोनों ही गोल अहम मुकाबलों में आये हैं। गुरजीत कौर ने पहला गोल क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था और अर्जेंटीना के खिलाफ भी यहां पर खाता खोला है।

03:33 PM

मैच के दूसरे ही मिनट में वंदना कटारिया ने भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर दिलाया और गुरजीत कौर ने इसे गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

03:32 PM

फ्रीस्टाइल कुश्ती में आपको अपने प्रतिद्वंदी पर जब 10 अंको की बढ़त मिल जाती है तो जीत पक्की हो जाती है. उसके बाद आगे का समय नहीं गुजारा जाता और मैच वहीं समाप्त हो जाता है. दीपक पुनिया के लिए यह मैच ऐसे ही खत्म हो गया है. उन्होने बेहद एकतरफा मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोला और अमेरिका के डेविड मॉरिस 10 का स्कोर कर गए.

03:32 PM

पहले मिनट से भारतीय महिला टीम फ्रंट फुट पर नजर आ रही है और पहली ही मिनट में अर्जेंटीना के डी में घुसने की कोशिश की यह दिखाता है कि भारत कितना आक्रामक खेलने वाला है।

03:30 PM

भारत और अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम का मैच शुरू हो गया है। भारतीय महिला हॉकी टीम के लिये यह उनके इतिहास का सबसे बड़ा मैच साबित होने वाला है।

03:28 PM

86kg फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल मैच में हारे दीपक पुनिया को मिली एकतरफा हार

03:25 PM

आखिर अमेरिकी पहलवान ने दीपक के प्रतिरोध को ध्वस्त करते हुए लगातार अंक पर अंक बटोर लिए हैं. उन्होंने पूनिया को कई बार रिवर्स करते हुए पहले 7 और अब फिर से 2 अंक ले लिए हैं.

03:23 PM

पहले राउंड में अंक की तलाश जारी.

03:21 PM

दीपक पुनिया का मैच शुरू होने जा रहा है.

03:20 PM

साढ़े तीन बजे भारतीय महिला हॉकी टीम का भी मैच अर्जेंटीना के खिलाफ होगा. यह सेमीफाइनल मैच है जो भारतीय महिला टीम ओलंपिक में पहली बार खेलेगी.

03:15 PM

केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर और साक्षी मलिक के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाले पांचवें भारतीय पहलवान हैं रवि कुमार

03:11 PM

भारत के लिए दूसरा सेमीफाइनल शुरू होगा. 86 किग्रो फ्रीस्टाइल में दीपक पूनिया आ गए हैं. उनका मैच डेविड मॉरिस से है.

03:09 PM

अगर रवि गोल्ड पर दांव लगाते हैं तो वे ओलंपिक में ऐसा करने वाले देश के पहले पहलवान होंगे. उनसे पहले सुशील कुमार ने सिल्वर जीता हुआ है.

03:07 PM

दूसरे राउंड में इतना पिछड़ने के बाद रवि के लिए यह कमाल की वापसी हुई है.

03:03 PM

गोल्ड मेडल के लिए रवि कुमार का मुकाबला कल यानी 5 अगस्त को होगा.

02:59 PM

एक और मेडल हुआ पक्का, रवि कुमार 57kg रेसलिंग के फाइनल में पहुंचे

02:57 PM

रवि कुमार ने एक मिनट से भी कम समय में कजाकिस्तान के नुरिसलाम सानायेव को पिन करके खुद को फाइनल में पहुंचा दिया है.

02:57 PM

जी हां. रवि कुमार ने नूरिस्लाम सानेव को यहां पर पूरी तरह मात दे है. उन्होंने 9 के मुकाबले 7 का स्कोर कर दिया है.

02:55 PM

मैच फिर शुरू हुआ और रवि ने 9 के मुकाबले 5 का स्कोर कर लिया है. क्या यहां रवि की वापसी होगी...

02:54 PM

इसी बीच नूरिस्लाम सानेव चोटिल नजर आ रहे हैं. वे दर्द में हैं और उनके पैर पर घुटने से नीचे पट्टियां बांधी जा रही हैं.

02:54 PM

कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सानेव के 9 अंक हो गए हैं. अगर वे रवि से 10 अंक का अंतर हासिल कर लेते हैं तो तुरंत मैच जीत जाएंगे.

02:52 PM

दूसरा राउंड शुरू हो चुका है. प्रत्येक राउंड तीन मिनट का होता है. रवि यहां कजाख पहलवान से शुरुआत में मात खा गए. रवि कुमार के पैर पकड़कर उनके प्रतिद्वंदी ने एक के बाद एक अंक बटोरे और उनको यहां पर 8 अंक मिले.

02:50 PM

रवि कुमार का शानदार प्रदर्शन. पहले राउंड में 2-1 से बढ़त ली हुई है.

02:49 PM

कजाख पहलवान को मैच का पहला अंक मिला.

02:48 PM

रवि कुमार का शानदार डिफेंस. पहले अंक की तलाश जारी

02:47 PM

मैच शुरू हो चुका है. दोनों पहलवान पहले अंक के लिए कुश्ती करते हुए.

02:46 PM

रवि कुमार रिंग में आते हुए. एक जीत का मतलब होगा भारत का सिल्वर मेडल पक्का हो जाना.

02:38 PM

पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल में रवि कुमार दहिया बनाम कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सानेव का मुकाबला होगा 86 किग्रा सेमीफाइनल में दीपक पुनिया यूएसए के डेविड टेलर से भिड़ेंगे

02:22 PM

थोड़ी देर में कुश्ती के मुकाबले होंगे।

02:04 PM

लवलीना को चारों तरफ से मिल रही हैं शुभकामनाएं

https://hindi.mykhel.com/more-sports/tokyo-olympics-2020-games-live-news-updates-in-hindi-054986.html

01:22 PM

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने पर भारत की लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है।

01:06 PM

अब तक क्या हुआ, देखें- नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में बनाई जगह रेसलर अंशु मलिक प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हुईं बाहर रेसलर दीपक पूनिया ने 86 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में बनाई जगह रेसलर रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइल में बनाई जगह

12:55 PM

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लवलीना के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "अच्छी लड़ाई लड़ी लवलीना बोरगोहेन। बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता ने कई भारतीयों को प्रेरित किया। उनका तप और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। कांस्य जीतने पर बधाई। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"

12:24 PM

17वें होल तक अदिती पांच बर्डी की मदद से पहले स्थान पर थीं, लेकिन 18वें होल पर बोगी मिलने से एक पायदान नीचे चली गईं।

12:10 PM

टोक्यो 2020 में महिला गोल्फ के पहले दिन, पहले स्ट्रोक प्ले राउंड में भारत की अदिती अशोक, अमेरिका की नेली कोरदा, के साथ चार अन्डर पार स्कोर पर दूसरे स्थान पर हैं।

11:50 AM

पहला मेडल सिल्वर के रूप में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने दिलाया तो दूसरा महिला बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने ब्राॅन्ज के रूप में दिलाया।

11:49 AM

अब टोक्यो 2020 में भारतीय पदकों की संख्या 3 हो गई है।

11:26 AM

बुसेनाज का पलड़ा इस कदर भारी था कि उन्होंने 5-0 से यह मैच जीता. वह गोल्ड की दावेदार हैं. लवलीना ने लड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन कई बार वे थकी हुईं भी लगीं. इसके बावजूद उनके नाम बड़ी उपलब्धि, इससे पहले कांस्य पदक महिला मुक्केबाजी में केवल मैरी कॉम ने ही हासिल किया है.

11:24 AM

यह मुकाबला असम के विधायक भी देख रहे थे. लवलीना असम से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने आधिकारिक तौर पर भारत का ब्रॉन्ज पक्का कर दिया है.

11:18 AM

सेमीफाइनल में लवलीना की हार, कांस्य पदक से करना होगा संतोष

11:15 AM

बुसेनाज दूसरे राउंड में भी सर्वसम्मति से जीत गईं.

11:12 AM

बुसेनाज का पलड़ा दूसरे राउंड में भारी. टर्की खिलाड़ी की बिजली सी चपलता के आगे फिलहाल लवलीना पिछड़ती हुईं.

11:11 AM

लवलीना पूरी तरह सतर्क, उनके कुछ शानदार प्रहार ने विपक्षी को चौंकाया हैं. टर्की की मुक्केबाज भी हालांकि पूरे कॉन्फिडेंस में. बुसेनाज राउंड के अंत तक आते-आते हावी हो चुकी हैं और पहला राउंड उन्होंने सर्वसम्मति से जीत लिया है.

11:05 AM

रिंग में मुक्केबाजों का उतरना शुरू, टर्की की खिलाड़ी रेड ड्रेस में हैं जबकि लवलीना ब्लू ड्रैस में मुस्कराती हुईं रिंग की ओर बढ़ रही हैं

10:56 AM

भारत की लवलीना बोरगोहेन महिला वेल्टर (64-69 किग्रा) सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ने जा रही हैं.

10:46 AM

ओलंपिक में आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि अमेरिकी मैकलॉघलिन ने महिलाओं की 400 बाधा दौड़ जीतने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है.

10:33 AM

दीपक पूनिया का मुकाबला रवि के मैच के बाद होगा. जबकि अब से कुछ देर बाद बॉक्सिंग में लवलीना का बाउट सेमीफाइनल में होने जा रहा है.

10:21 AM

भारत के रवि दहिया दोपहर 2.45 बजे पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सनायेव से भिड़ेंगे

10:10 AM

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने भी गजब का खेल दिखाया और चीन के लिन जुशैन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

10:09 AM

दीपक पूनिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया एकतरफा जीत दर्ज करते हुए कमाल कर दिया है।

10:09 AM

रवि दहिया का सेमीफाइनल में कजाखस्तान के पहलवान से आज ही होगा मुकाबला

09:11 AM

दीपक पूनिया का जबरदस्त प्रदर्शन, 12-1 से जीता मैच

09:02 AM

भारत के दीपक पुनिया का मुकाबला नाइजीरिया के एकरेकेमे एगियोमोर से है

08:54 AM

क्वार्टर फाइनल में रवि दहिया का सामना बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव वांगेलोव से होगा।

08:45 AM

दूसरी ओर महिलाओं के 57kg वेट में भारत की अंशु मलिक बेलारूस की इरीना कुराचकिना से 2-8 से हार गईं हैं.

08:28 AM

57 किग्रा रेसलिंग में एकतरफा जीत के साथ रवि दहिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

08:25 AM

रवि कुमार का जबरदस्त प्रदर्शन. उन्होंने एकतरफा मुकाबले में प्री-क्वार्टरफाइल मैच 13-2 से जीत लिया. दूसरे ही राउंड में उनको अंको की बढ़त के आधार पर जीत मिल गई है.

08:21 AM

भारत पहले पीरियड के बाद 3-2 से आगे है.

08:21 AM

मैच 2-2 से बराबर हुआ.

08:20 AM

57 किग्रा भार वर्ग में रवि कुमार की शानदार शुरुआत. 2 अंक जल्द ही हासिल किए.

08:18 AM

रेसलिंग में भारत के रवि कुमार का मुकाबला कोलंबिया के पहलवान से.

07:50 AM

भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में 74.81m फेंका और वे फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे.

07:43 AM

शिवपाल सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में 74.80 फेंका

07:19 AM

भारत के शिवपाल सिंह ने अपने पहले प्रयास में 76.40 फेंका

07:01 AM

शिवपाल विश्व में आठवें नंबर पर हैं और पुरुषों की भाला फेंक क्वालीफिकेशन में छठे नंबर से शुरुआत करेंगे - ग्रुप बी

06:53 AM

पुरुषों का भाला फेंक थ्रो फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को होगा.

06:52 AM

मैदान में दूसरे भारतीय भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह ग्रुप बी में अपनी चुनौती पेश करेंगे.

06:52 AM

पदक के दावेदार नीरज चोपड़ा ने बुधवार को 86.65 मीटर के शानदार पहले प्रयास के साथ ओलंपिक खेलों में भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अपने पहले ओलंपिक में भाग लेते हुए, चोपड़ा ने शनिवार को होने वाले फाइनल राउंड में जगह बनाने में कुछ ही सेकंड का समय लिया क्योंकि वे ग्रुप ए क्वालीफिकेशन के दौरान 83.50 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क से काफी आगे निकल गए।

06:47 AM

भाला फेंकने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 86.65 मीटर फेंका, फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

04:58 PM

पुरुष फुटबॉल के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ब्राजील ने मेक्सिको से लंदन ओलंपिक खेल-2012 के फाइनल में मिली हार का बदला पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से हराकर लिया।

04:34 PM

तीसरे प्रयास में भी फाउल कर गए तजिंदरपाल, अब फाइनल की उम्मीद खत्म

04:07 PM

पुरुषों के शॉटपुट क्वालिफिकेशन में उतरे तजिंदरपाल सिंह तूर ने अपने पहले ही प्रयास में शानदार उम्मीद जगाई है। तूर ने पहले प्रयास में 19.99 मीटर का थ्रो किया है।

02:08 PM

जिम्नास्टिक - चीन के जो जिंगयुआन ने पुरुषों के पैरेलल बार में स्वर्ण जीता

02:05 PM

टोक्यो सरकार ने घोषणा की कि टोक्यो में मंगलवार को कुल 3,709 COVID-19 मामलों की रिपोर्ट की गई। ओलंपिक मेजबान शहर ने शनिवार को रोजाना कुल 4,058 केस का रिकॉर्ड बनाया।

12:29 PM

भारत का अगला मुकाबला अब 3 बजकर 45 मिनट पर है. यह एथलेटिक्स में पुरुषों का शॉट पुट में क्वालिफिकेशन राउंड होगा.

11:55 AM

ग्रेट ब्रिटेन के लिए सेलिंग में एक और गोल्ड मेडल आया. पुरुषों की स्कीफर 49er में ये मेडल आया.

11:11 AM

भारतीय पुरुष टीम अब 5 अगस्त को कांस्य पदक के मैच में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाले से खेलेगी

09:55 AM

हार के बाद पीएम मोदी ने हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह से फोन पर की बात, बोले- देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है

09:44 AM

ट्रैक पर एक नया विश्व रिकॉर्ड - नॉर्वे के कार्स्टन वारहोम ने गोल्ड जीतने के लिए पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में आग लगा दी

09:28 AM

भारतीय हॉकी टीम अब कांस्य पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए नंबर तीन स्थान के लिए मुकाबला करेगी.

09:21 AM

भारतीय महिला पहलवान ने वीपीओ (1-3) नियम में अपना 62 किग्रा फ़्रीस्टाइल प्री-क्वार्टर फाइनल गंवा दिया, जब मैच 2-2 से समाप्त हो गया.

09:07 AM

इसी बीच रेसलिंग में भी शुरू हुआ भारत का ओलंपिक अभियान, पहले मैच में सोनम मलिक को मिली हार

08:47 AM

चौथे हाफ के अंतिम मिनट में बेल्जियम ने पांचवा गोलल दाग कर भारत के सपनों को चूर कर दिया और ओलंपिक के फाइनल में अपनी जगह बना ली। बेल्जियम ने सेमीफाइनल मुकाबला 5-2 से अपने नाम किया।

08:36 AM

बेल्जियम ने पेनाल्टी शॉट के जरिए दागा चौथा गोल, मैच में बनाई 4-2 से बढ़त। भारत ने इस मैच में 14 पेनाल्टी कॉर्नर दिए हैं।

08:32 AM

11वे पेनाल्टी कॉर्नर को श्रीजेश ने बचाया, लगातार जारी है बेल्जियम को पेनाल्टी कॉर्नर मिलने का सिलसिला। बेल्जियम को 14 पेनाल्टी कॉर्नर मिला।

08:26 AM

चौथे हाफ में बेल्जियम ने दागा तीसरा गोल, 3-2 से बनाई बढ़त

08:17 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत-बेल्जियम के बीच का मुकाबला देख रहे हैं। पीएम ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं, बोले टीम की स्किल पर गर्व है।

08:16 AM

38वे मिनट में भारत को पांचवा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत पहले रशर ब्लॉक को भेद पाने में विफल, अभी भी दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर। इस दौरान बेल्जियम ने अपना वीडियो रेफरल गंवाया।

07:34 AM

बेल्जियम को मिला एक और पेनाल्टी कॉर्नर और इसी के साथ बेल्जियम ने किया एक और गोल, स्कोर 2-2 से बराबरी पर। पांच पेनाल्टी कार्नर में से तीन भारत बचाने में सफल रहा

07:22 AM

पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा, 2-1 से बढ़त के साथ भारतीय टीम आगे।

07:19 AM

मंदीप ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच में भारत को 2-1की बढ़ दिला दी है। रिवर्स स्टिक से उन्होंने पहले क्वार्टर में भारत के लिए दूसरा गोल किया और टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी है।

07:14 AM

हरमनप्रीत सिंह ने भारत को दिलाई बराबरी, स्कोर 1-1 से बराबर

07:14 AM

भारत-बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे ही मिनट में बेल्जियम ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किया गोल, 1-0 की बनाई बढ़त

06:40 AM

पुरुषों के हॉकी सेमीफाइनल में आज भारत का बड़ा मुकाबला बेल्जियम के साथ है। भारतीय टीम 49 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है, लिहाजा पूरे देश की निगाहें आज इस मैच पर हैं। मैच 7 बजे से शुरू होगा।

06:33 AM

जैवलिन थ्रो में अन्नु रानी फाइनल राउंड में जगह बनाने में असफल रही हैं। उन्होंने 54.04 का स्कोर हासिल किया जोकि फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

06:44 PM

महिला डिस्कस थ्रो में मेडल नहीं जीत पाईं कमलप्रीत काैर, छठे स्थान पर रहीं।

06:07 PM

कमलप्रीत काैर ने तीसरा थ्रो 63.70 मीटर का फेंका। छठे स्थान पर पहुंचीं।

05:18 PM

बारिश के कारण फिलहाल इवेंट रूका हुआ है। कमलप्रीत काैर 7वें स्थान पर है।

04:41 PM

कमलप्रीत ने 61.62 मीटर थ्रो के साथ शुरूआत की।

04:04 PM

फाैआद मिर्जा ने 47.20 . के स्कोर के साथ व्यक्तिगत इवेंट फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

03:57 PM

महिलाओं की डिस्क्स थ्रो का फाइनल मुकाबला थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रहा है। भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 4.30 बजे शुरू होने वाले इस फाइनल में सभी की निगाहें कमलप्रीत काैर पर लगी होंगी

12:41 PM

भारतीय महिला हाॅकी टीम का अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से होगा मुकाबला

12:20 PM

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने महिला टीम की जीत का गो किया शेयर।

11:39 AM

भारतीय महिला हाॅकी टीम पहली बार रियो ओलंपिक खेल-2016 में क्वालिफाई कर पाई थी, लेकिन उन्हें 6वें स्थान पर रहना पड़ा था।

10:16 AM

तीन बार की ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत के साथ ही भारतीय महिलाएं पहली बार ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

10:04 AM

भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, दिग्गज ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा पहली बार सेमीफाइनल में

09:00 AM

महिला हॉकी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले क्वार्टर तक का स्कोर 0-0 रहा है। दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई हैं। दोनों ही टीमों की ओर से जबरदस्त खेल का प्रदर्शन हो रहा है।

08:49 AM

भारतीय महिला हाॅकी टीम का क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत दिख रही है। फिलहाल पहला क्वार्टरफाइनल समाप्त होने तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है।

08:29 AM

1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों और तमाम सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया, इस दौरान कुल 448815 स्क्रीनिंग की गई।

07:43 AM

दुती चंद 200 मीटर स्प्रिंट में पदक की रेस से हुईं बाहर, उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 23.85 सेंकेड में यह रेस पूरी की लेकिन बावजूद इसके वह आखिरी पायदान पर रहीं और अगले राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं

06:22 AM

एथलेटिक्स में भारतीय महिला खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है। डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत आज शाम 4.30 बजे फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगी।

06:20 AM

भारतीय महिला टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच सुबह 8 बजे से होगा।

07:00 PM

भारतीय टीम ने 49 सालों में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का काम किया है और इतिहास रच दिया है। एस्ट्रो टर्फ पर भारत को पहली बार ब्रिटेन के साथ जीत मिली है। भारत ने ब्रिटेन की टीम को 3-1 से हरा दिया।

06:54 PM

भारत के लिये हार्दिक सिंह ने 12वें मिनट में तीसरा गोल लगा कर बढ़त को 3-1 कर दिया है।

06:52 PM

मनप्रीत सिंह को येलो कार्ड मिला है जिसके चलते वो 5 मिनट के लिये बाहर हो गये हैं और जब वो वापस आयेंगे तो बस डेढ़ मिनट का खेल बचेगा।

06:50 PM

बेहद खराब अंपायरिंग देखने को मिल रही है, जिसके चलते ब्रिटेन को 8वां पेनाल्टी कॉर्नर मिला। पीआर श्रीजेश ने जबरदस्त बचाव किया।

06:45 PM

ग्रेट ब्रिटेन की टीम को 5वें मिनट में 7वां पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे एक बार फिर से भारत बचाव करने में कामयाब रही।

06:42 PM

ब्रिटेन की टीम को छठा पेनाल्टी कॉर्नर मिला यहां पर, लेकिन पी आर श्रीजेश ने जबरदस्त बचाव किया।

06:37 PM

ब्रिटेन के लिये सैम वॉट ने गोल दागा।

06:37 PM

वहीं पर आखिरी मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला। जिसे बचाने के बाद ब्रिटेन को आखिरी 20 सेकेंडस में चौथा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे बचाने के चक्कर में भारतीय टीम 5वां पेनाल्टी कॉर्नर दे बैठी और ब्रिटेन की टीम ने आखिरी सेकेंड में गोल कर लिया। तीसरे क्वार्टर के बाद भारतीय टीम की बढ़त 2-1 की हो गई।

06:32 PM

तीसरे क्वार्टर के 13वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन ने दूसरा पेनाल्टी हासिल किया और पीआर श्रीजेश के पीछे खड़े सुरिंदर कुमार ने जबरदस्त डिफेंस किया और गोल नहीं आने दिया।

06:19 PM

भारतीय टीम के लिये तीसरे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में मनदीप सिंह को ग्रीन कार्ड मिला और वो 2 मिनट के लिये बाहर हो गये हैं।

06:09 PM

बैडमिंटन में इतिहास रचा गया.

06:07 PM

बेटियों ने भारत के लिए पिछले दो ओलंपिक में कमाल किया है.

06:07 PM

पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए 2-0 की बढ़त हासिल की है।

05:56 PM

बैडमिंटन में लिखा गया इतिहास- पीवी सिंधु ने जीता कांस्य पदक, ओलंपिक में भारत के नाम हुआ तीसरा मेडल. सिंधु ने बिंग जियाओ को सीधे सेटों में मात देते हुए 21-13, 21-15 से जीत लिया।

05:52 PM

दूसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में भारतीय टीम के लिये गुर्जंत सिंह ने दूसरा गोल लगा कर भारत की बढ़त को 2-0 की बढ़त बना ली है।

05:51 PM

बैडमिंटन अपडेट- भारत तेजी से अपने तीसरे मेडल की ओर बढ़ता हुआ. सिंधु का स्कोर 17-14 है. वे चाहेंगी मुकाबला तीसरे सेट में ना जाकर यहीं पर खत्म हो.

05:50 PM

पहले क्वार्टर का खेल समाप्त हो गया है और भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बनाकर रखी है।

05:47 PM

13वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन के पास गोल करने का मौका था लेकिन पीआर श्रीजेश ने जबरदस्त डिफेंस करके गोल को नकार दिया।

05:47 PM

बैडमिंटन अपडेट- दूसरे हॉफ में चीनी बिंग जियाओ ने लीड का बराबर किया लेकिन फिर सिंधु के लिए एक्शन दिखाने का समय था, उन्होंने फिर से बढ़त लेकर टोक्यो ओलंपिक में भारत के तीसरे मेडल को लेने का अभियान जारी रखा। सिंधु इस दौरान इतनी शानदार थीं कि बिंग जियाओ के पास कई बार उनका कोई जवाब नहीं था।

05:45 PM

भारत ने 11वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के लिये रेफरल लिया, हालांकि अंपायर ने फैसला पक्ष में नहीं सुनाया और भारत ने अपना रेफरल खो दिया और अब उसे बिना रेफरल के पूरा मैच खेलना होगा।

05:41 PM

बैडमिंटन अपडेट- दूसरी ओर चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ ने वापसी के भरसक प्रयास किए हैं और अपने मौके बनाती रहीं, लेकिन जब भी लंबी रैलियां मिलती सिंधु का अंक पक्का होने के आसार बढ़ जाते हैं. दूसरे सेट का पहला हॉफ समाप्त हुआ और सिंधु के पास 11-8 की लीड है.

05:40 PM

भारत के लिये दिलप्रीत सिंह ने 7वें मिनट में पहला गोल लगाया और सिमरनजीत सिंह ने जबरदस्त पास के चलते 1-0 की बढ़त हासिल हुई।

05:36 PM

भारतीय टीम ने शानदार तरीके से पेनाल्टी कॉर्नर का बचाव किया और रेफरी ने तुरंत दूसरा कॉर्नर दिया, हालांकि हरमनप्रीत कौर ने रेफरल ले लिया और भारत के पक्ष में रेफरल।

05:34 PM

सिंधु का जबरदस्त स्मैश. लीड 6-4 की हुई.

05:33 PM

पहले हाफ के तीसरे मिनट में ही ग्रेट ब्रिटेन को मैच का पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया है।

05:32 PM

भारतीय टीम ने पहले ही मिनट में अटैक किया और नीलकंटा-हरमनप्रीत गेंद को ब्रिटेन के खिलाफ डी में ले गये, हालांकि गोल नहीं कर सके।

05:31 PM

दूसरे सेट की शुरुआत भी सिंधु के लिए शानदार हुई और उन्होंने साफ बता दिया कि वे यहां पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके इतिहास लिखने के इरादे से आईं हैं. सिंधु तुरंत ही 4-1 से आगे हो गईं हैं.

05:31 PM

भारत और ग्रेट ब्रिटेन की हॉकी टीम के बीच पहला क्वार्टरफाइनल मैच खेला जा रहा है।

05:27 PM

सिंधु ने इस हॉफ में आसानी से पहला सेट 21-13 से जीत लिया। भारत अपने तीसरे मेडल से केवल एक सेट दूर

05:20 PM

हॉफ ब्रेक बाद सिंधु लय में आती दिखाईं दीं और उन्होंने चीनी खिलाड़ी को लगातार छकाते हुए अंक बटोरने जारी रखे।

05:16 PM

सिंधु ने पहले सेट के पहले हॉफ में कुछ लंबी रैलियों में शानदार खेल दिखाया और 11-8 से लीड ले ली है.

05:10 PM

बिंग जियाओ ने शानदार वापसी करते हुए 4 अंक तेजी से बटोरे और लीड को 5-5 से बराबर कर दिया है.

05:06 PM

सिंधु ने पहले सेट की शुरुआत शानदार की और 4 अंक बटोर लिए, उनकी प्रतिद्वंदी तब जाकर अपना पहला अंक हासिल कर पाई।

05:04 PM

बैडमिंटन में ही बिंग जिओ बनाम पी वी सिंधु का मैच शुरू हो चुका है.

04:39 PM

चीन के सु बिंगटियन ने पुरुषों की 100 मीटर फाइनल के लिए सबसे तेज क्वालीफाई किया, उन्होंने सेमीफाइनल में 9.83 का एशियाई रिकॉर्ड बनाया। लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता योहान ब्लेक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे.

04:01 PM

जिम्नास्टिक - ग्रेट ब्रिटेन के मैक्स व्हिटलॉक ने पुरुषों के पोमेल हॉर्स में गोल्ड जीता

03:23 PM

टेनिस - जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने आरओसी के करेन खाचानोव को 6-3, 6-1 से हराकर पुरुष सिंगल्स का स्वर्ण पदक जीता

03:22 PM

जिम्नास्टिक - ब्राजील की रेबेका एंड्रेड ने गोल्ड जीता

02:25 PM

अर्टेम डोलगोप्यात ने इजराइल का पहला ओलंपिक जिम्नास्टिक स्वर्ण जीता.

01:52 PM

टेनिस - चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कतेरीना सिनियाकोवा ने स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलूबिक और बेलिंडा बेनकिक को 7-5, 6-1 से हराकर महिला डबल्स का स्वर्ण पदक जीता

01:06 PM

गोल्फ अपडेट- संयुक्त राज्य अमेरिका के ज़ेंडर शॉफेले पुरुषों के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में गोल्ड जीत गए हैं.

01:04 PM

आज शाम 5 बजे पीवी सिंधु के पास कांस्य पदक मैच में भारत की पदक तालिका में शामिल होने का मौका होगा।

11:57 AM

गोल्फ अपडेट- पुरुषों के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले का चौथा राउंड शुरू होने के लिए तैयार है, जिसमें भारत के अनिर्बान लाहिरी पहले तीन राउंड के बाद 43वें और उदयन माने 56वें ​​स्थान पर हैं।

11:31 AM

ब्रिस्बेन की 27 वर्षीय महिला सिंगल खेलों में सात पदक जीतने वाली पहली महिला तैराक बनीं। ऐसा करने वाले एकमात्र पुरुष माइकल फेल्प्स, मार्क स्पिट्ज और मैट बियोन्डी हैं।

11:31 AM

एम्मा मैककॉन ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 4×100 मेडले रिले में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ अपना ऐतिहासिक सातवां तैराकी पदक जीता

11:29 AM

एम्मा मैककॉन ने रचा इतिहास, सिंगल ओलंपिक में 7 मेडल जीतने वाली पहली महिला तैराक बनी

09:55 AM

सतीश ने जज्बा निश्चित तौर पर दिखाया लेकिन वर्ल्ड चैम्पियन के सामने टिकना इतना आसान नहीं दिखाई दिया। आखिरी कुछ सेकेंड में सतीश को वहीं पर पंच लगे जहां पर उनको चोट लगी थी। ये सतीश कुमार के लिए कभी भी आसान मैच नहीं था, क्योंकि उनका मुकाबला दुनिया के नंबर एक वरीयता प्राप्त मुक्केबाज से था। तीसरे राउंड में भी जललोव का पूरा वर्चस्व दिखाई दिया। इसके साथ ही भारत की चुनौती यहां पर समाप्त हो गई। फैसला एकमत हुआ जो उज्बेकिस्तान के पक्ष में गया

09:54 AM

मुक्केबाज सतीश कुमार को क्वार्टरफाइनल में बखोदिर जललोव से मिली हार

09:19 AM

जर्मनी ने हॉकी में अर्जेंटीन को 3-1 से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराया

09:13 AM

मुक्केबाज सतीश कुमार को अगले मुकाबले के लिए फिट घोषित किया गया है। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सतीश कुमार घायल हो गए थे और उन्हें 7 टांके लगे थे, लेकिन अब अब उन्हें अगले मैच के लिए मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया है।

06:38 AM

पीवी सिंधू पर होगी हर किसी की निगाह, कांस्य पदक के लिए आज उतरेंगी मैदान में। सिंधू का मुकाबला चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ है

05:12 PM

लॉन्ग जम्प सीधे फाइनल में पहुंचने के लिये 8.15 की छलांग चाहिये थी, हालांकि सबसे लंबी छलांग लगाने वाले 12 खिलाड़ियों को जगह मिलनी थी। एम श्रीशंकर और क्यूबा के लेस्टर लेस्के ने 7.69 मीटर के साथ बराबरी पर खत्म किया लेकिन दो प्रयासों में 7.6 के मार्क को क्रॉस करने की वजह से 12वें पायदान पर खत्म किया। वहीं पर एम श्रीशंकर सिर्फ 1 सेमी से सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाने से चूक गये।

05:06 PM

एथलेटिक्स में भारत की ओर से 22 वर्षीय मुरली श्रीशंकर अपना ओलंपिक डेब्यू कर रहे हैं, जिन्होंने लॉन्ग जम्प के पहले प्रयास में 7.69 मीटर की छलांग लगाई। हालांकि वह अगले दो प्रयासों में इससे बेहतर नहीं कर सके और 7.51 और 7.43 मीटर की छलांग ही लगा सके।

05:04 PM

भारत के लिये पीवी सिंधु को भले ही सेमीफाइनल में हार मिली है लेकिन अभी भी उनका पदक जीतने का सपना बरकरार है, और वो ब्रॉन्ज मेडल के लिये चीन की हे बिन झाउ से भिड़ेंगी और भारत के लिये कम से कम ब्रॉन्ज मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।

04:49 PM

यिंग ने 21-18, 21-10 से मुकाबला अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

04:42 PM

पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं

04:22 PM

पहला सेट हारीं पीवी सिंधु, 21-18 से ताई जू यिंग ने जीता

04:02 PM

तीनों राउंड में सभी जजों ने ली के हक में अंक दिए।

04:02 PM

वर्ल्ड नंबर-1 चीन की ली कयान के सामने पूरे मुकाबले में कमजोर दिखाई दीं।

03:55 PM

मेडल जीतने की उम्मीदों को लगा झटका, पूजा रानी को मिली हार

03:52 PM

दूसरा राउंड भी हारी पूजा, सेमीफाइनल में जाने के लिए बड़ी मुश्किल

03:51 PM

बाॅक्सर पूजा रानी पहले राउंड में ली कियान से 5-0 से हारीं

03:49 PM

थोड़ी देर में शुरू होगा ताइ जू यिंग व पीवी सिंधु के बीच मुकाबला

03:19 PM

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ब्राॅन्ज मेडल के मुकाबले में हारे। स्पेन के छठी वरीयता प्राप्त पाब्लो बुस्टा कारेनो ने Djokovic को 6-4, 7-6, 6-3 से हराया।

02:13 PM

गोल्फ में तीसरे राउंड के बाद अनिर्बान लाहिड़ी का कुल स्कोर 207 (अंडर पार -6) है और उन्होंने T28 स्थान बनाया हुआ है। अन्य भारतीय गोल्फर उद्यान माने का कुल स्कोर 215 (पार +2) है और उन्होंने T55 स्थान बनाया हुआ है।

01:23 PM

पूल-A महिला हॉकी की क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

12:05 PM

50m राइफल 3 पोजिशन में भी फाइनल में नहीं पहुंची दोनों भारतीय निशानेबाज

11:18 AM

भारतीय खेल प्रेमियों के लिए पदक की बड़ी उम्मीद पहलवान बजरंग पूनिया कुश्ती स्पर्धा में शिरकत करने के लिए ओलंपिक विलेज में पहुंच गए हैं।

10:33 AM

भारतीय महिला हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका को 4-3 से हराया, क्वार्टरफाइनल के चांस बरकरार

10:22 AM

वंदना कटारिया के तीसरे गोल ने भारत की बढ़त 4-3 कर दी है। मैच में दस मिनट बाकी हैं। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के मौके बढ़ाने के लिए जीत की दरकार है।

10:13 AM

तीसरे क्वार्टर में फिर से स्कोर 3-3 हो गया है. मैच पेंडुलम की तरह झूल रहा है.

09:53 AM

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारतीय टीम 3-2 से बढ़त पर है। मैच कभी भारत को कभी अफ्रीका की ओर घूम रहा है. भारत की ओर से नेहा स्कोरर रहीं

09:42 AM

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्वार्टर के अंतिम कुछ सेकंड में बराबरी करते हुए हाफ-टाइम में भारत के खिलाफ 2-2 कर लिया है। क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का सर्वश्रेष्ठ मौका देने के लिए भारत को मैच जीतना ही होगा।

09:26 AM

वंदना कटारिया ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में एक और गोल करके लीड को 2-1 कर दिया है.

09:22 AM

महिला हॉकी में साउथ अफ्रीका के साथ भारत का मुकाबला चल रहा है जो पहले क्वार्टर के अंतिम मिनट तक 1-1 से बराबर है.

09:01 AM

इस बीच, कमलप्रीत की आदर्श और 4 बार की ओलंपियन सीमा पुनिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही, वे 60.57 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 12 वें स्थान पर रही

08:31 AM

कमलप्रीत कौर ने तोड़ा नेशनल रिकार्ड, महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में भी बनाई जगह. यह मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा.

08:29 AM

कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर के तीसरे प्रयास के साथ, जो कि क्वालिफिकेशन मार्क भी है, महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में प्रवेश कर लिया है

08:05 AM

इसी बीच एथलेटिक्स में भारत की कमलप्रीत कौर ने अपने दूसरे प्रयास में 63.97 के साथ फाइनल में जगह बनाने का दावा बहुत मजबूत कर दिया है, वे वर्तमान में क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है.

07:45 AM

बॉक्सिंग में भारत के लिए बड़ा झटका. पुरुषों के फ्लाईवेट राउंड में अमित पंघाल राउंड ऑफ 16 में हारे.

07:44 AM

जजों ने स्पिलिट फैसले में मार्टिनेज को विजेता साबित कर दिया, उन्होंने अमित को 4-1 से मात दे दी। अमित बहुत ज्यादा डिफेंस करके यह मुकाबला हार गए।

07:36 AM

बॉक्सिंग में भारत के अमित पंघाल का मुकाबला मार्टिनेज रिवास से चल रहा है.

07:34 AM

आखिरकार कांटे के मुकाबले में अतनु को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि अंतिम सेट में उन्होंने 9, 8, 9 का स्कोर किया और जापानी आर्चर ने 9, 10 और 8 का स्कोर करके अतनु को प्री क्वार्टरफाइनल में मात दे दी।

07:31 AM

चौथे सेट में 9 अंक अतनु ने पहले ही तीर से बटोर लिए। जापान ने जवाब 9 से दिया। भारत का दूसरा तीर पूरे 10 अंक पर लगा। तीसरे तीर ने 9 अंक लिए और जापानी तीरंदाज ने भी इतने ही अंक हासिल करते हुए सेट बराबर कर दिया। एक बार फिर से अंक बांटने पड़े। स्कोर 4-4 हो गया और मैच 5वें सेट में चला गया।

07:29 AM

तीसरा सेट अतनु दास ने जीता, उन्होंने गजब की वापसी की और 10, 10 और 8 का स्कोर करते हुए 28 अंक लिए जिसके जवाब में ताकाहारु फुरुकावा ने 27 का स्कोर किया। स्कोर 3-3 से बराबर हो गया।

07:26 AM

राउंड दो में अतनु दास ने 10 से शुरुआत की, जापान ने 9 बटोरे। दूसरा तीर भारत को 9 लेकर आया और जापान ने भी 9 किए। तीसरा तीर फिर से 9 पर आया और जापान ने 10 मारकर 1-1 अंक आपस में बांट लिया।

07:24 AM

अतनु दास का पहला तीर 9 अंक पर लगा और जापान का जवाब भी 9 के ही साथ आया। दूसरा और तीसरा तीर 8 ही अंक ले पाया और पहला सेट ताकाहारु फुरुकावा के नाम रहा।

07:23 AM

फुरुकावा ताकाहारु बनाम अतनु दास का मुकाबला शुरू.

06:58 AM

दूसरी ओर एथलेटिक्स में भारत क सीमा डिस्कस थ्रो में 15-महिला क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में छठे स्थान पर खिसक गई है। ग्रुप बी में 15 और थ्रोअर हैं, उनका एक्शन कुछ देर बाद शुरू होगा. सीमा के लिए इस समय 12-महिला फाइनल में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

06:50 AM

आज का दिन भारत की पीवी सिंधु और अतनु दास के लिए मेडल वाला है. तीरंदाजी में दास क्वार्टरफाइनल में उतरेंगे जहां जीतने पर आज ही मेडल का मुकाबला भी हो जाएगा. पीवी सिंधु सेमीफाइनल में खेलने उतरेंगी जहां एक जीत दर्ज करने का मतलब होगा, कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो जाना.

04:49 PM

दोनों हीट से टॉप -3 टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई कर गई हैं जबकि भारतीय टीम सबसे आखिरी पायदान पर रहते हुए बाहर हो गई है।

04:48 PM

पोलेंड की टीम ने 3-10-44 के समय में पूरा कर पहले स्भाथान पर खत्म किया तो वहीं पर भारतीय टीम ने इस लेग में सबसे आखिरी स्थान पर हासिल किया है।

04:44 PM

बैंटन पास करने में दिक्कत आने के चलते यूएस की टीम बाहर हो गई है, जिसने जमैका के लिये रास्ता खोल दिया है।

04:43 PM

4X400 मीटर की रिले रेस में भारतीय मिक्सड टीम उतरी है जिसमें रेवाती वीरमानी, शुभ वेंकटेशन, एलेक्स एंथनी और सार्थक भामरी दौड़ लगाते नजर आयेंगे।

04:35 PM

भारतीय टीम ने जापान को 5-3 से हराया और अपने पूल में चौथा मैच जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है।

04:34 PM

जापान की टीम ने चौथे क्वार्टर के 14वें मिनट में भारत के खिलाफ तीसरा गोल दागा और बढ़त के अंतर को 5-3 कर दिया।

04:29 PM

भारतीय टीम के लिये गुर्जंत ने 5वां गोल लगाया और बढ़त को 5-2 बना लिया है।

04:29 PM

जापान की टीम को 54वें मिनट में पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला है। लेकिन पीआर श्रीजेश ने जबरदस्त सेव किया।

04:29 PM

जापान की टीम को 54वें मिनट में पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला है। लेकिन पीआर श्रीजेश ने जबरदस्त सेव किया।

04:20 PM

भारत के लिये नीलकंठा शर्मा ने चौथा गोल दागा और बढ़त को 4-2 कर लिया है।

04:11 PM

तीसरे क्वार्टर कार्टर के खेल में एक बार फिर से 2 गोल आये जिसमें जापानी टीम ने एक गोल लगाया तो वहीं पर भारत ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा है। तीसरे क्वार्टर के खेल के बाद भारतीय टीम ने 3-2 की बढ़त बनाये हुई है।

04:09 PM

दूसरे क्वार्टर में भारत ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

04:07 PM

जापानी गोलकीपर बुरी तरह चोटिल हो गये हैं और उन्हें मैदान से स्ट्रेचर की सहायता से बाहर ले जाया जा रहा है। दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने एक और गोल लगाकर बढ़त को 2 कर दिया लेकिन जापान की टीम ने वापसी करते हुए 1 गोल लगाया।

04:04 PM

पहले क्वार्टर में भारतीय हॉकी टीम ने जापान पर बढ़त हासिल करते हुए 1-0 की लीड बना ली है।

03:12 PM

पुरुष हॉकी टीम इससे पहले न्यूजीलैंड और स्पेन को हरा चुकी है.

03:12 PM

हॉकी में भारत का ग्रुप मुकाबला अब जापान से चल रहा है.

02:51 PM

पीवी सिंधु ने जबरदस्त खेल के साथ बनाई सेमीफाइनल में जगह, यामागुची को सीधे सेटों में हराया

02:50 PM

55 मिनट के बाद पीवी सिंधु के पास मैच प्वाइंट आ गया है. जबरदस्त वापसी.

02:48 PM

दूसरा गेम अपने अंत तक आते-आते सिंधु की कड़ी परीक्षा ले रहा हैं। उनके चेहरे पर थकान साफ झलकती रही हैं। गेम अंक अकाने के पास चला गया है.

02:44 PM

दूसरे गेम के 22 मिनट बाद महज 1 अंक का फासला रह गया। इतना ही नहीं, अकाने ने फिर स्कोर को बराबर करने में सफलता हासिल की

02:40 PM

हालांकि फिर से ऐसा मौका आया जब यामागुची ने सिंधु की जल्दबाजी का फायदा उठाया और लीड के अंतर को 13-15 पर आकर ले आईं। फिर उन्होंने एक लंबी रैली में सिंधु को पस्त करके लीड को और कम कर दिया।

02:36 PM

सिंधु के स्मैश में शानदार वैराएटी देखने को मिलती रही जिसका उनको फायदा भी मिला। उन्होंने गजब के ड्रॉप शॉट भी खेले और फिर स्मैश लगाकर अकाने को पस्त करना जारी रखा

02:29 PM

इस सेट में मुकाबला बराबरी पर चलता दिखा लेकिन अकाने यामागुची ने बीच में थोड़ा गेम खोया और सिंधु के पास तुरंत 4 अंकों की लीड हो गई। यामागुची की झुंझलाहट देखी जा सकती है.

02:21 PM

दूसरे गेम की शुरुआत ही सिंधु ने जबरदस्त स्मैश से की जिस पर अंक मिला। हालांकि अकाने ने भी अटैक लगाते हुए स्कोर बराबर कर दिया

02:20 PM

सिंधु ने पहले गेम के अंत तक आते-आते दो अंक अपने खिलाफ कराए लेकिन तुरंत वापसी करते हुए ये गेम 21-13 से जीत लिया

02:18 PM

23 मिनट लंबे गेम में सिंधु ने मारी बाजी. पहला गेम जीता.

02:17 PM

सिधु पहला गेम जीतने से केवल 2 अंक दूर

02:08 PM

सिंधु ने यहां शानदार खेल का नजारा दिखाते हुए अपनी रफ्तार पकड़ी और उनके लगातार अटैक ने यामागुची को ज्यादा मौका नहीं दिया। हालांकि छोटे ब्रेक के बाद अकाने ने जबरदस्त स्मैश करके एक अंक लिया और फिर से सिंधु ने एक अंक लेकर हिसाब बराबर किया

02:03 PM

सिंधु ने फिर 7-6 से लीड भी ले ली। अब इसी प्रकार से प्रतिद्वंदी पर दबाव रखने की दरकार है.

02:01 PM

सिंधु के सामने जापान की यामागुची का कद भले ही छोटा था लेकिन उन्होंने शुरुआत बड़ी चपलता और चतुरता के साथ की। सिंधु ने शुरुआत में अटैक से बचने की कोशिश की और उन्होंने इस दौरान केवल एक ही स्मैश किया। इसी बीच देखते ही देखते यामागुची 6-4 से आगे हो गईं। सिंधु ने यहां पर फिर से वापसी की और अपने गेम में वापस आते हुए स्कोर 6-6 से बराबर कर दिया।

01:53 PM

सिंधु का मुकाबला शुरू.

01:51 PM

सिंधु के मैच में थोड़ा इंतजार चल रहा है. इसी बीच दीपिका कुमारी को हराने वाली कोरिया का आन सैन ने महिला सिंगल्स आर्चरी इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है. वे इस प्रतियोगिता मेंं जबरदस्त आत्मविश्वास में दिखीं.

12:55 PM

पीवी सिंधु बनाम जापान की अकाने यामागुची महिला एकल क्वार्टर फाइनल कुछ ही देर में शुरू होगा.

12:08 PM

भारत के लिए अब अगला बड़ा मुकाबला पीवी सिंधु का क्वार्टरफाइनल है जिसमें वे जापान की अगामुची अकाने से मुकाबला करेंगी.

11:39 AM

दीपिका को इसके साथ ही 6-0 से हार मिली है और अब भारत की आर्चरी में उम्मीदें अब केवल अतनु दास से रह गई हैं

11:36 AM

20 साल की सैन का आत्मविश्वास इस दौरान गजब का था। वे जैसे हर तीर को 10 पर ही लगा रही थीं। दीपिका ने दबाव में तीसरे गेम में भी 7 पर तीर मारा और फिर 8 पर, अंतिम तीर 9 पर लगा। आन सैन ने दीपिका कुमारी को इसी के साथ आसानी से मात दे दी। विश्व की नंबर 9 सैन सेमीफाइनल में पहुंच गईं

11:32 AM

दीपिका ने मुकाबले की शुरुआत खराब की ओर आन सेन के 10 के जवाब में 7 ही स्कोर किया लेकिन अगली बार उन्होंने 10 लगाकर दस का जवाब दिया। आन सेन ने लगातार तीसरा शॉट 10 पर लगाया जिसका जवाब दीपिका ने फिर से 10 पर दिया और इसके साथ सेट कोरिया के पक्ष में समाप्त हो गया। इस दौरान निश्चित तौर पर टॉप क्वालिटी की आर्चरी देखने को मिली।

11:29 AM

एक और बड़ा मुकाबला शुरू होने जा रहा है. आर्चरी के महिला सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में दीपिका कुमारी का सामना दक्षिण कोरिया की आन सेन से हो रहा है. ये बहुत बड़ी चुनौती है.

11:20 AM

सेलिंग अपडेट- गणपति केलपांडा-वरुण ठक्कर पुरुषों की स्किफ-49er-रेस 09 में 16वें स्थान पर रहे

11:19 AM

गणपति केलपांडा-वरुण ठक्कर पुरुषों की स्किफ-49er-रेस 08 में 11वें स्थान पर रहे

10:55 AM

भारत ने पूल गेम में आयरलैंड को 1-0 से हराकर महिला हॉकी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें कायम रखी. एकमात्र गोल नवनीत कौर ने किया.

10:41 AM

सेलिंग में महिला वन पर्सन डिंगी - लेजर रेडियल - रेस 09 में नेथरा कुमानन 37वें स्थान पर रहीं

10:31 AM

अमित पंघाल ने लवलीना को बधाई दी है

10:21 AM

4 अगस्त को सुबह 11 बजे वेल्टरवेट विश्व विजेता बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ लवलीना का सेमीफाइनल मुकाबला होगा.

10:07 AM

दूसरा क्वार्टर भी बिना किसी गोल के समाप्त हो गया है.

09:58 AM

हॉकी में भारतीय महिला टीम का मुकाबला पूल ए में आयरलैंड से चल रहा है. पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ.

09:54 AM

एमपी जाबिर पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे, वे अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी मैच नहीं कर सके और 33 वें स्थान पर रहे. एथलेटिक्स में आज भारत के लिए लगातार निराशा.

09:53 AM

इसी बीच दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर हीट 5 में सातवें स्थान पर रहीं, वे अगले दौर में जगह बनाने में नाकाम रहीं

09:32 AM

लवलीना ऐसी केवल तीसरी भारतीय बॉक्सर बनी हैं जिन्होंने ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया है.

09:13 AM

इसके साथ ही भारत का बॉक्सिंग में कम से कम एक कांस्य पदक पक्का हो गया है.

09:05 AM

बॉक्सर लवलीना ने पक्का किया भारत का दूसरा मेडल, क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता

09:02 AM

लवलीना ने दूसरे राउंड में भी बाजी मारी और पांचों जजों ने उनको अंक दिए। इसके साथ ही लवलीना ने भारत के पद की ओर कदम बढ़ा दिया

08:57 AM

पहला मुकाबला करीबी रहा जिसको जजों ने लवलीना के पक्ष में सुनाया। तीन जजों ने लवलीना के पक्ष में फैसला सुनाया।

08:52 AM

बॉक्सिंग में लवलीना बोर्गोहेन बनाम चेन निएन-चिन मुकाबला कुछ देर में होने जा रहा है. इसको जीतकर भारत के लिए पदक हो जाएगा.

08:36 AM

सिमरनजीत कौर बॉक्सिंग फ्लाईटवेट के राउंड ऑफ 16 में हारीं.

08:28 AM

सिमरनजीत कौर 16 बॉक्सिंग के महिला लाइटवेट राउंड में थाईलैंड की सुडापोर्न से मुकाबला कर रही हैं. लाइटवेट वर्ग के मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज पिछड़ रही हैं. दो राउंड लगातार सुडापोर्न के नाम रहे.

08:05 AM

इसी के साथ ओलंपिक पिस्टल शूटिंग में भारत का अभियान समाप्त हुआ.

07:50 AM

लगातार दूसरे ओलंपिक खेलों में भारत के पिस्टल निशानेबाज बिना पदक के स्वदेश लौट आए। सौरभ चौधरी एकमात्र भारतीय थे जिन्होंने टोक्यो खेलों में पिस्टल शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी.

07:48 AM

भारत महिलाओं का चौथा पूल ए मैच एक घंटे के लिए स्थगित किया गया है.

07:37 AM

शूटिंग में फिर से अच्छी खबर नहीं आ रही है. रैपिड स्टेज में मनु भाकर के लिए 290 ने उन्हें कुल 582 (प्रिसिजन में 292 और रैपिड में 290 शॉट) दिए। स्पष्ट रूप से वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी। टॉप 8 में बने रहने के लिए 584 रन चाहिए थे। राही सरनोबत पहले ही से बाहर हो गईं हैं.

07:16 AM

मनु भाकर के लिए अंतिम सीरीज चल रही है। अभी उनका टोटल 485 है और वह 9वें स्थान पर हैं।

07:03 AM

कोरिया की एन सानो और दीपिका कुमारी के बीच अंतिम-8 में टक्कर देखने को मिलेगी.

06:43 AM

दीपिका कुमारी का क्वार्टर फाइनल मैच साढ़े ग्यारह बजे देखने को मिलने वाला है.

06:33 AM

हालांकि यहां अविनाश 8:18.12 का समय निकालने में कामयाब रहे जो एक नेशनल रिकॉर्ड है.

06:32 AM

भारत के लिए एथलेटिक्स मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. यहां स्टीपलचेज के 3000 मीटर में अविनाश साबले भारत के लिए दौड़ रहे थे. उन्होंने नंबर 7 पर फिनिश किया जिसका मतलब यह है कि वे आगे की रेस में क्वालिफाई करने से चूक गए.

06:19 AM

निशानेबाजी: 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन रैपिड राउंड जारी है जहां मनु भाकर और सरनोबत भारत की चुनौती पेश कर रही हैं.

06:13 AM

इसमें एक-एक तीर बारी-बारी से दिया जाता है। सीनिया ने यहां पर 7 ही अंक बटोरे और दीपिका ने सीधे 10 पर निशाना साधकर मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही दीपिका कुमारी क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

06:11 AM

पांचवा सेट सीनिया के लिए 9 अंक लेकर आया जिसके जवाब में दीपिका ने केवल 7 ही अंक हासिल किए लेकिन उन्होंने फिर से 10 अंक हासिल किए पर ये काफी नहीं था और दीपिका सेट हार गईं।

06:08 AM

चौथे सेट में सीनिया और दीपिका को अंक बांटने पड़े. अंतिम सेट बाकी.

06:06 AM

सेट नंबर तीन फिर से दीपिका के तीन रहा. उनको मुकाबला जीतने के लिए एक और सेट जीतना बाकी है.

06:04 AM

भारत की दीपिका कुमारी का मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल में चल रहा है जहां वे पहला सेट जीत चुकी हैं लेकिन दूसरा सेट उनकी प्रतिद्वंदी को मिल चुका है.

04:42 PM

100 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में अभी भी कुछ हीट का खेल बाकी है लेकिन सजन प्रकाश टॉप 16 से बाहर हो गये हैं। 8 हीट के बाद सजन प्रकाश 53.45 सेकेंडस के साथ 46वें पायदान पर खत्म किया।

04:21 PM

सजन प्रकाश ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अगले राउंड में जाने के लिये टॉप 16 स्विमर्स को मौका मिलेगा तो ऐसे में पाचों हीट के रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वो अगले राउंड में पहुंच पायेंगे या नहीं।

04:20 PM

पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई हीट इवेंट में सजन प्रकाश दूसरी हीट में उतरे। इस हीट में ह्यूज जैक्सन ने 53.39 सेकेंड में इसे पूरा किया तो वहीं पर सजन प्रकाश ने इस हीट में 53.45 सेकेंडस में पूरा कर दूसरे पायदान पर समाप्त किया।

04:15 PM

अब से कुछ देर में भारत के लिये आज के आखिरी मुकाबले में सजन प्रकाश 100मीटर बटरफ्लाई इवेंट की दूसरी हीट में खेलते नजर आयेंगे।

04:05 PM

आखिरी राउंड में सभी जजों ने अलग-अलग अंक दिये, लेकिन 3 जजों ने वैलेंसिया के पक्ष में फैसला सुनाया तो वहीं पर 2 जजों ने मैरी कॉम के, हालांकि हार के बाद मैरी कॉम राउंड 16 से बाहर हो गई हैं।

03:56 PM

बॉक्सिंग में स्पलिट डिसिजन के चलते मैरी कॉम को हार का सामना करना पड़ा है और कोलंबिया की वैलेंसिया ने मैच को जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

03:52 PM

तीसरा और आखिरी राउंड काफी अहम होने वाला है जिसमें देखना होगा कि कौन बढ़त बनाने में कामयाब हुआ।

03:51 PM

पहले राउंड में 4 जजों ने वैलेंसिया के हक में फैसला सुनाया, तो वहीं पर दूसरे राउंड में 3 जजों ने मैरी कॉम के हक में फैसला सुनाया।

03:44 PM

इनग्रिट वैलेंसिया ने मैरी कॉम पर राइट हुक लगाया और मैरी कॉम ने कम से कम 3 पंच अपने निशाने पर लगाये। हालांकि यह मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

03:42 PM

मैरी कॉम और वैलेंसिया के बीच क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का मुकाबला शुरू हो गया है।

03:14 PM

अब से कुछ ही देर में मैरी कॉम का बाउट स्टार्ट होगा. वे यहां से जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी. इससे पहले लवलीना और पूजा रानी अंतिम 8 में पहुंच चुकी हैं.

02:55 PM

इसी बीच कोविड का कहर भी इन खेलों पर जारी है. विश्व पोल वॉल्ट चैंपियन केंड्रिक कोविड पॉजिटिव के बाद ओलंपिक से बाहर हो गए हैं.

02:34 PM

सेलिंग अपडेट- भारतीय नाविकों का निचला पायदान जारी. केसी गणपति और वरुण ठक्कर की भारतीय सेलिंग जोड़ी पुरुषों की स्किफ 49er की दो रेस में से एक में सातवें स्थान पर रही, लेकिन गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक में कुल मिलाकर 17 वें स्थान पर रही। गणपति और ठक्कर रेस 5 में 16वें स्थान पर रहे और अगली रेस में सातवें स्थान पर रहे और 76 नेट अंकों के साथ 19 प्रतियोगियों में से 17वें स्थान पर रहे।

02:03 PM

बॉक्सिंग: महिला फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) राउंड ऑफ 16 में मैरी कॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंसिया का मुकाबला साढ़े तीन बजे दोपहर में होगा.

01:28 PM

भारतीय महिला हॉकी टीम को अब तक तीनों मुकाबलों में हार मिली है. उनका अगला मुकाबला आयरलैड होगा और टिके रहने के लिए किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

01:02 PM

सेलिंग: वीमेन्स वन पर्सन डिंगी - लेजर रेडियल में भारत की नेथरा कुमानन रेस 07 में 22वें, रेस 08 में 20वें स्थान पर रहीं

01:00 PM

सेलिंग: मेन्स वन पर्सन डिंगी - लेजर - रेस 07 और रेस 08 में भारत के विष्णु सरवनन क्रमशः 27वें और 23वें स्थान पर रहे

12:59 PM

भारत फिलहाल एक रजत पदक के साथ 45वें स्थान पर है

12:12 PM

इस तरह की Pv Sindhu ने Mia को नमस्ते

11:09 AM

हाॅकी मैच की कुछ तस्वीरें

09:51 AM

लाइटवेट पुरुषों की डबल स्कल्स रोइंग में अरविंद और अर्जुन लाल जाट की भारतीय जोड़ी ने ओवरऑल 11वां स्थान हासिल किया है। पदक की होड़ से सेमीफाइनल में ही बाहर हो चुकी यह जोड़ी फाइनल-बी में 6:29.66 के समय के साथ 5वें स्थान पर आई, जिसके चलते उसे ओवरऑल 11वां स्थान मिला है। यह रोइंग में किसी भी भारतीय जोड़ी का ओलंपिक खेलों में आज तक का बेस्ट प्रदर्शन है।

09:30 AM

आज भारत की गाथा कुछ ऐसी कही जा सकती है- बैडमिंटन में सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंची. हॉकी में भारत के पुरुषों ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. तीरंदाजी में अतनु ने प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया जबकि बॉक्सिंग में सतीश ने +91 किग्रा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

09:01 AM

ये भारत का बहुत ही शानदार दिन रहा है. बॉक्सिंग में सतीश कुमार ने सुपर हेवीवेट में ब्राउन रिकॉर्डो को 4-1 से हरा दिया. अब वे भी कांस्य पदक से केवल एक जीत दूर हैं.

08:59 AM

भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, बॉक्सर सतीश कुमार भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

08:54 AM

मनु भाकर एक बार फिर से क्वालिफिकेशन राउंड में प्रभावित करने में कामयाब रहीं. उन्होंने वर्तमान स्टेज में 5वां स्थान पर हैं। राही सरनोबत 287 के साथ 18वें स्थान पर हैं। रैपिड राउंड के लिए कल के नतीजे का इंतजार रहेगा.

08:28 AM

आर्चरी में अतनु दास का कमाल, 1/16 एलीमिनेशन में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराया

08:25 AM

अतनु दास और कोरिया के ओह जिन-हाइक के बीच कांटे का मुकाबला चलता हुआ. स्कोर 5-5 से बराबर है.

08:14 AM

शूटिंग में मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन के प्रेसिजन राउंड की अपनी पहली सीरीज में 97 स्कोर किया। इससे पहले, राही सरनोबत 287 के स्कोर के साथ समाप्त हुईं. रैपिड चरण कल के लिए निर्धारित है.

08:06 AM

अंतिम 16 में अतनु दास का सामना कोरिया के ओह जिन-हाइक से होगा, जिन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण पदक जीता था

07:45 AM

आज की एक और अच्छी खबर- आर्चर अतनु दास ने पास की पुरुष सिंगल्स में 1/32 की बाधा, जीत के साथ अगले दौर में पहुंचे.

07:32 AM

भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन अर्जेटीना को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

07:31 AM

इसके बाद भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जो उनका 8वां पेनाल्टी कॉर्नर था। इन कॉर्नर ने भारत को एक और गोल दिया जिसके बाद भारत की जीत भी पक्की हो गई

07:27 AM

विवेक सागर प्रसाद ने दूसरा गोल करके भारत को फिर से 2-1 से आगे कर दिया.

07:25 AM

याद रखें, एक जीत क्वार्टर फाइनल में भारत की जगह हॉकी में पक्की कर देगी. भारत का अंतिम मैच कल जापान के साथ होगा.

07:14 AM

अर्जेंटीना ने वापसी करते हुए 1 गोल कर दिया है. मैच अब 1-1 से बराबरी पर है.

07:03 AM

इसी बीच हॉकी से भी अच्छी खबर आ रही है. भारतीय पुरुष टीम को मैच में अपना पहला गेम मिल गया है.

06:59 AM

ओलंपिक में पीवी सिंधु ने जीत की हैट्रिक के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड को 21-15 और 21-11 से हराया.

06:51 AM

दूसरे गेम में भी सिंधु ने बढ़िया डोमिनेट किया हुआ है. ऐसा लगता है वे क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए अपना रास्ता बना चुकी हैं.

06:42 AM

दूसरी ओर हम भारत बनाम अर्जेंटीना पुरुष हॉकी पूल गेम में हाफ-टाइम तक पहुंच गए हैं, और पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ है.

06:41 AM

लय में दिख चुकी सिंधु पहला गेम 21-15 से जीतने में कामयाब रहीं.

06:39 AM

सिंधु का मुकाबला यहां पर बहुत ही कड़ा चला क्योंकि इसके बाद मिया ब्लिचफेल्ड ने कमाल की वापसी करते हुए स्कोर 15-17 कर दिया। सिंधु ने थोड़ा डिफेंसिव खेल दिखाया और उनकी प्रतिद्वंदी अपने खेल की आक्रामकता पर थीं.

06:36 AM

राही सरनोबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के प्रिसिजन चरण में 96, 97, 94 की सीरीज की शूटिंग की और कुल 287 के लिए क्वालीफाई किया है.

06:35 AM

हॉकी के पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ है।

06:33 AM

दूसरी ओर पीवी सिंधु 13वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड के खिलाफ ओलंपिक का अपना पहला कड़ा मुकाबला खेल रही हैं.

06:31 AM

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफिकेशन राउंड दो दिनों तक चलता है. आज यहां सटीकता वाला चरण शुरू हुआ है जबकि रैपिड स्टेज कल शुरू होगी.

06:28 AM

इससे पहले रोवर्स अर्जुन जाट और अरविंद सिंह पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में अंतिम बी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहे और कुल मिलाकर 11वें स्थान पर रहे थे.

06:24 AM

बैडमिंटन में पीवी सिंधु का मैच राउंड ऑफ 16 में है.

06:23 AM

तो दूसरी ओर हॉकी में भारत और अर्जेंटीन का मुकाबला चल रहा है.

06:21 AM

आज 29 जुलाई को भारत के लिए काफी इवेंटफुल डे है. इस समय महिला 25मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता चल रही है जहां मनू भाकर और सरनोबत भारत की चुनौती पेश कर रही हैं.

05:03 PM

टोक्यो ओलंपिक के छठे दिन भारत की तरफ से मिली जुली शुरुआत हूई। - मुक्केबाज पूजा रानी क्वार्टरफाइनल में पहुंची। - बैडमिंटन में साई प्रणीत को मिली हार। - महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी अगले दौर में पहुंचीं। - पीवी सिंधु ने तीसरे दौर में जगह बनाई। - भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रिटेन से हारी। - तीरंदाज तरुणदीप राय टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुए। - रोइंग में भी भारत को निराशा हाथ लगी। - तीरंदाज प्रवीण जाधव भी अंतिम 16 में हारे।

03:44 PM

पुरुष एकल ग्रुप डी-बी साई प्रणीत नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव से 14-21, 14-21 से हारे। ग्रुप चरण में लगातार दूसरी हार के साथ प्रणीत का ओलिंपिक अभियान खत्म हुआ।

03:20 PM

दीपिका कुमारी ने टोक्यो 2020 की महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी के अंतिम 8 में अपनी जगह बना ली है।

02:59 PM

पूजा ओलंपिक पदक जीतने से अब महज एक कदम दूर रह गई हैं। ओलंपिक में बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में पहुंचते ही मुक्केबाज का कांस्य पदक तय हो जाता है।

02:56 PM

बाॅक्सर पूजा ने 5-0 से जीता मैच।

02:52 PM

दूसरे राउंड में छाई पूजा। सभी जजों ने पूजा को पूरे 10 अंक दिए, जबकि चाइब को चार जजों ने 9-9 और एक जज ने 8 अंक दिए।

02:48 PM

महिला मुक्केबाजी के मिडिलवेट वर्ग में भारत की पूजा रानी का मुकाबला अल्जीरिया की इचरक चाइब के बीच जारी है। पहला राउंड अपने नाम कर चुकी हैं।

02:45 PM

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भूटान की भू कर्मा के खिलाफ दूसरा सेट 26-23 और तीसरा सेट 27-24 से जीतकर मुकाबले को 6-0 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ दीपिका ने राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालिफाई कर लिया।

12:50 PM

दूसरे सेट में गलासान ने फिर से 27 अंक हासिल किए तो प्रवीण ने 28 अंक हासिल किए। तीसरे सेट में जाधव एक बार फिर 9-9-10 के स्कोर के साथ 28 अंक हासिल करने में कामयाब रहे वहीं दूसरी ओर गलासान 8-7-9 अंक लिए।

12:49 PM

प्रवीण जाधव ने 6-0 से जीता मुकाबला

12:39 PM

अर्चरी में पहले सेट में प्रवीण ने 28 अंक हासिल किए और 2-0 की लीड हासिल की

10:54 AM

महिला हॉकी में जर्मनी के खिलाफ आयरलैंड की हार हुई है.

10:32 AM

भारत पदकों की संख्या की रेस में फिलहाल 41वें नंबर पर है. नंबर एक पर जापान है जो 11 गोल्ड झटक चुका है.

10:27 AM

रोवर अर्जुन और अरविंद, सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा था इतिहास. अब वे ओलंपिक रैंकिंग निर्धारित करने के लिए फाइनल बी में खेलेंगे.

10:26 AM

रोवर अर्जुन और अरविंद, सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा था इतिहास. अब वे ओलंपिक रैंकिंग निर्धारित करने के लिए फाइनल बी में खेलेंगे.

09:58 AM

भारत के गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर दूसरी रेस में 18वें स्थान पर रहे। अभी इस जोड़ी को 10 और रेस में हिस्सा लेना है जिसके बाद टॉप 10 खिलाड़ी मेडल रेस में हिस्सा लेंगे।

09:14 AM

जापान की ओहाशी युई ने 200m व्यक्तिगत मेडले तैराकी का भी स्वर्ण पदक जीतते हुए अपने देश के तैराकी में सुनहरे पदकों की संख्या 2 कर दी है।

08:58 AM

स्विमिंग में हंगरी के क्रिस्टोफ मिलक ने 200 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड मेडल जीता। 21 साल के इस खिलाड़ी ने जीत के लिए माइकल फेल्प्स के ओलिंपिक रिकॉर्ड को तोड़ा।

08:43 AM

रोइंग में भारतीय रोवर्स अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट का शानदार प्रदर्शन जारी है। हालांकि भारतीय जोड़ी पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स के सेमीफाइनल में छठे स्थान पर रही, लेकिन उन्होंने फाइनल-बी के लिए क्वालिफाई करते हुए पदक की उम्मीद कायम रखी।

08:41 AM

Tokyo Olympics: तरुणदीप राय हुए अंतिम 16 राउंड से बाहर, इजराइल के इताय शैनी से मिली हार

08:33 AM

इसके साथ ही सिंधु ने अंतिम 16 के दौर में प्रवेश कर लिया है.

08:31 AM

सिंधु ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए अपना लगातार दूसरा मैच आसानी से जीत लिया है. उन्होंने 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की.

08:08 AM

हॉकी में भारत को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा.

08:07 AM

इसी बीच तरुणदीप राय ने अपना 1/32 एलिमिनेशन मैच उक्रेनियन के खिलाफ 6-4 से जीत लिया है. वे अंतिम 16 के राउंड में पहुंच गए हैं.

08:04 AM

सिंधु ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए अपना पहला गेम 21-9 से जीत लिया है. उनको किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.

07:58 AM

शानदार फॉर्म में लग रहीं पीवी सिंधु अपनी हांगकांग प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बिना किसी परेशानी के दिख रही हैं, गेम 1 में 11-5 से आगे चल रही हैं.

07:56 AM

भारत बनाम ग्रेट ब्रिटने महिला हॉकी पूल गेम का तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है, जिसमें गत चैंपियन ब्रिटेन 3-1 से आगे है.

07:55 AM

पीवी सिंधु हांगकांग की नगन यी चेउंग के खिलाफ अपना ग्रुप जे मैच खेल रही हैं और उन्होंने शानदार बढ़त बनाते हुए पहला गेम शुरू किया है.

07:44 AM

लिली ओवस्ले ने ग्रेट ब्रिटेन के लिए भारत को खेल में और पीछे धकेलने के लिए स्कोर किया। भारत द्वारा खराब डिफेंस और प्लेयर-टू-प्लेयर मार्किंग का मुजायरा. भारत अब 1-3 से पीछे.

07:36 AM

तीसरे क्वार्टर का आधा रास्ता तय हो गया है और यह एंड-टू-एंड एक्शन है, हालांकि अभी तक कोई गोल नहीं हुआ है.

07:27 AM

दूसरे हाफ में एक्शन शुरू हुआ है और भारत सीधे हमले के मूड में है. ब्रिटेन की लीड जारी है.

07:17 AM

ब्रिटेन की ओर से हन्ना मार्टिन ने दोनों गोल दागे.

07:05 AM

गुरजीत कौर ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर से यह गोल किया.

07:02 AM

भारतीय महिला टीम का हॉकी के पूल ए मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से मैच चल रहा है. दूसरे क्वार्टर तक भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ रही है. इससे पहले ओलंपिक में यह टीम अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है.

03:01 PM

सेलिंग अपडेट | भारत के विष्णु सरवनन मेन्स वन पर्सन डिंगी - लेजर - रेस 06 में 12वें स्थान पर रहे

02:25 PM

नाओमी आसोका सुबह मिली हार से काफी दुखी हैं. उनका कहना है कि यह दूसरी हार की तुलना में अधिक दर्द देने वाली है। इसके लिए बहुत दबाव था।

02:17 PM

ताइवान की कुओ ने महिलाओं के 59 किग्रा में गोल्ड जीता. भारत की मेडलिस्ट चानू ने 49 किग्रा में यह उपलब्धि हासिल की थी.

02:01 PM

मूर ने महिला ओलंपिक सर्फिंग में अमेरिका के लिए स्वर्ण पदक जीता

01:52 PM

इसी बीच टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टेनिस टीम का अभियान मंगलवार को आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया क्योंकि सानिया मिर्जा और सुमित नागल अपनी कम संयुक्त रैंकिंग 153 के कारण मिक्सड डबल्स के लिए जगह नहीं बना सके.

01:38 PM

मेन्स वन पर्सन डिंगी - लेजर - रेस 06 (विष्णु सरवनन) फिलहाल लेट हो रही है और मेन्स स्किफ - 49er - रेस 01 (गणपति केलपंडा, वरुण ठक्कर) खराब मौसम के कारण रुकावट में है.

01:37 PM

इस समय सेलिंग में भारत के दो इवेंट चल रहे हैं.

01:22 PM

ब्राजील के फरेरा ने जीता पहला सर्फिंग स्वर्ण पदक. उन्होंने यह कारनामा सर्फिंग में किया.

12:56 PM

इसी बीच जापान के खेल के लिए शानदार अपडेट आई है. जापान ने अब उन सभी नए खेलों में पदक जीत लिया है, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदार्पण किया है.

12:45 PM

इसी बीच चीन की चेन युक्सी और झांग जियाकी ने महिलाओं की 10 मीटर सिंक्रोनाइज्ड प्लेटफॉर्म डाइविंग में स्वर्ण पदक जीता है.

12:29 PM

जबकि पुरुषों की वन पर्सन डिंगी - लेजर - रेस 04 और रेस 05 में विष्णु सरवनन 23वें और 22वें स्थान पर रहे.

12:28 PM

सेलिंग में महिला वन पर्सन डिंगी - लेजर रेडियल - रेस 05 और रेस 06 में नेथरा कुमानन क्रमशः 32वें और 38वें स्थान पर रहीं

12:06 PM

लवलीना दो बार की विश्व और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं। वह अब 30 जुलाई को चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन से भिड़ेंगी, जो चौथी वरीयता प्राप्त और पूर्व विश्व चैंपियन हैं। उस मुकाबले में जीत से बोर्गोहेन को मेगा-इवेंट में कम से कम कांस्य पदक की प्राप्ति तो पक्की हो जाएगी।

11:57 AM

10मीटर एयर राइफल मिक्सड इवेंट में चीन के हाथ लगी बाजी.

11:56 AM

30 जुलाई को क्वार्टर फाइनल में लवलीना का सामना चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन से होगा.

11:35 AM

लवलीना बोर्गोहेन ने जर्मनी की नादिन एपेट्ज को हराकर महिला वेल्टरवेट क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वे मेडल से केवल एक जीत दूर हैं.

11:24 AM

इसी बीच खबर है कि भारतीय शटलर चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में इंग्लैंड की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी के खिलाफ भले ही जीत हासिल की, लेकिन फिर भी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए हैं.

11:12 AM

बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोर्गोहेन का मुकाबला 16वें महिला वेल्टर राउंड में जर्मनी की नादिन एपेट्ज से है.

11:02 AM

जापान की दिग्गज खिलाड़ी नाओमी ओसाका भी हारकर बाहर हो गईं हैं और उनका अपने ही घर में ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया है.

10:54 AM

दूसरी रेस लेजर रेस 5 है जहां पर भारत को रिप्रजेंट विष्णु सरवन कर रहे हैं.

10:50 AM

सेलिंग रेस फिर से शुरू हो चुकी है और लेजर रेडियल महिला रेस 6 में भारत की ओर से नेत्रा कुमानन कंपीट कर रही हैं.

10:42 AM

शूटिंग में भारत के लिए एक बहुत खराब दिन रहा. शूटर्स यहां काफी अच्छी प्रतिष्ठता लेकर आए लेकिन टोक्यो में पूरी तरह निराशा मिली. आज 10 मीटर एयर पिस्टल और राइफल दोनों इवेंट में निराशा हाथ लगी.

10:24 AM

10मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले से भी निराशा लगी है क्योंकि भारत की मिक्सड जोड़ी एलावेनिल-दिव्यांश और दीपक अंजुम मेडल राउंड तक नहीं पहुंच पाए.

10:16 AM

बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में रैंकिरेड्डी सात्विकसाईराज/ चिराग शेट्टी ने भारत को ग्रुप प्ले स्टेज में जीत दिला दी है.

09:58 AM

शूटिंग में 10मीटर राइफल मिक्सड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज वन में भारत की चुनौती शुरू हो चुकी है.

09:56 AM

बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में रैंकिरेड्डी सात्विकसाईराज/ चिराग शेट्टी का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी लेन बेन/वेंडी सीन से चल रहा है. पहला गेम भारत ने जीत लिया है.

09:53 AM

टेबल टेनिस में शरत कमल को चीनी दिग्गज से 4-1 से मात मिली है. कमल ने दूसरा गेम जीतने के बाद तीसरे गेम में भी मा लोंग को कड़ी टक्कर दी लेकिन फिर बाद दो गेम आसानी से हार गए.

09:05 AM

सेलिंग में भी इस समय भारत के दो इवेंट चल रहे हैं. लेजर रेडियम महिला रेस 5 और लेजर पुरुष रेस 4

09:01 AM

अब भारत का टेबल टेनिस इवेंट भी स्टार्ट हो चुका है. चीन के दिग्गज खिलाड़ी मा लोंग भारत के अचांता कमल के सामने हैं.

08:39 AM

हॉकी टीम अपने पूल में नंबर 2 पर पहुंच गई है. यहां से टॉप चार टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी.

08:39 AM

हॉकी टीम अपने पूल में नंबर 2 पर पहुंच गई है. यहां से टॉप चार टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी.

08:13 AM

भारत ने हॉकी में स्पेन को 3-0 से हरा दिया है. ये उनकी ओलंपिक में तीन मैचों में दूसरी जीत है. ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद यह अच्छी वापसी है.

08:10 AM

इसी बीच जानकारी मिली है ओलंपिक गेम विलेज से चार नए कोविड केस मिले हैं जिनमें 2 एथलीट हैं.

08:08 AM

रुपिंदर पाल सिंह ने एक और गोल कर दिया है और अब भारत 3-0 से आगे हो गया है.

07:29 AM

हॉकी में स्पेन के खिलाफ मुकाबले में भारत ने पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बनाई। पहले हाफ तक भारत ने 2-0 की बढ़त को बरकरार रखा है।

07:26 AM

10 मीटर एयर रायफल इवेंट के दूसरे स्टेज में हारे सौरभ चौधरी और मनु भाकर, दोनों ने 380 अंक हासिल किए और 7वे पायदान पर रहे।

06:16 AM

सौरभ चौधरी और मनु भाकर स्टेज 1 में शीर्ष पर हे। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट में दोनों ने पहले स्टेज पर 600 में से 582 अंक हासिल किए जबकि दूसरे स्टेज पर

06:14 AM

सौरभ ने शूटिंग के पहले स्टेज पर 100 में से 100 प्वाइंट हासिल किए

06:14 AM

शूटिंग में फर्स्ट सीरीज में मनु भार ने जबरदस्त शुरुआत की और 195 का स्कोर हासिल किया

07:09 PM

टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का खराब प्रदर्शन सोमवार को जारी रहा, जहां पर उसका सामना जर्मनी की महिला टीम से हुआ। जर्मनी के खिलाफ भारतीय महिला टीम मौके मिलने के बाद भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी जिसके चलते जर्मनी की टीम ने भारत को 2-0 से हराया। इससे पहले शनिवार को खेले गये पहले मैच में भारतीय महिला टीम को नीदरलैंडस की टीम ने 5-1 से हराया था। जर्मनी की महिला टीम ने पहले और तीसरे क्वार्टर में गोल कर बढ़त हासिल की लेकिन भारतीय महिला टीम गोल लगाने में कामयाब नहीं हो सकी।

06:56 PM

चौथे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में जर्मनी को तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, हालांकि भारत इसे बचाने में कामयाब रही।

06:52 PM

तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हो गया है और जर्मनी की टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने इस क्वार्टर में काफी मौके गंवाये हैं। इस क्वार्टर में उसे पेनाल्टी स्ट्रोक मिला था जिसमें उसे आसानी से गोल कर लेना चाहिये था लेकिन गुरजीत कौर नाकाम रही, इसके एक मिनट बाद ही भारतीय टीम ने दूसरा गोल खा लिया।

06:40 PM

एन श्रोडर ने जर्मनी के लिये दूसरा गोल हासिल किया।

06:37 PM

भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला और उनके पास स्कोर लाइन बराबर करने का मौका था लेकिन गुरजीत कौर इसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रही।

06:34 PM

32वें मिनट में भारत को पहली बार ओलंपिक का अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला।

06:22 PM

दूसरे क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने शानदार डिफेंस किया लेकिन उसे अभी भी अपने पहले पेनाल्टी कॉर्नर की तलाश है। यह क्वार्टर गोल रहित रहा। पहले हाफ के बाद जर्मनी ने 1-0 की बढ़त बरकरार रखी है।

06:13 PM

दूसरे क्वार्टर के छठे मिनट में जर्मनी की टीम को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार भारतीय टीम डिफेंड करने में कामयाब रही।

06:03 PM

भारत के खिलाफ जर्मनी ने 1-0 की बढ़त हासिल की है।

06:03 PM

पहले क्वार्टर का खेल समाप्त हो गया है, भारतीय महिला टीम ने ज्यादातर समय तक मैच को संभाला लेकिन एक गलती के रूप में पेनाल्टी कॉर्नर दिया जिसे जर्मनी ने तब्दील कर गोल में बदल दिया।

06:00 PM

12 वें मिनट में भारतीय महिला टीम से पहली गलती हुई और जर्मनी की टीम को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला। जर्मनी के लिये निकी लॉरेंस ने इसका शानदार फायदा उठाया और भारत के खिलाफ पहला गोल लगाया।

05:47 PM

अगर आज के मैच में भारतीय महिला टीम मैच को ड्रॉ करने में कामयाब रहती है तो बड़ा रिजल्ट होगा।

05:45 PM

नीदरलैंडस के खिलाफ पहले मैच में 5-1 की हार को भुलाकर भारतीय टीम आज जीत के साथ वापसी करने पर नजर रखेगी।

05:45 PM

जर्मनी के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला शुरू।

04:16 PM

सजन प्रकाश ने ओवरऑल 24वें पायदान पर फिनिश किया और सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। अब सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला जर्मनी से होगा। क्या फैन्स के लिये महिला टीम निराशाजनक सोमवार को जीत के साथ खुशी में बदल पायेगी, शाम 5:45 से होगा मैच।

04:12 PM

पांचो हीट का रिजल्ट आ गया है और सज्जन प्रकाश सेमीफाइनल में जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं। सज्जन प्रकाश ने अपने पिछले बेस्ट प्रदर्शन से नीचे प्रदर्शन किया जिसके चलते वो सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके।

03:57 PM

यहां से टॉप 16 स्विमर्स को सेमीफाइनल में जगह दी जायेगी, तीसरी, चौथी और पांचवी हीट के रिजल्ट का इंतजार करना होगा कि क्या सज्जन प्रकाश सेमीफाइनल में पहुंच पायेंगे। उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये टॉप 16 स्विमर्स की टाइमिंग से सेमीफाइनल के लिये खिलाड़ी चुने जायेंगे।

03:56 PM

भारतीय स्विमर सज्जन प्रकाश ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक की अपनी हीट पहले 150 मीटर तक पांचवे पायदान पर काबिज रहे, हालांकि आखिरी 50 मीटर में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 1:57.22. 0.92 सेकेंडस के साथ चौथे स्थान पर खत्म किया।

03:52 PM

ओलंपिक में अब भारतीय स्विमर सज्जन प्रकाश स्विंमिंग में उतरे हैं। 200 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक की दूसरी हीट में वह उतरने वाले हैं।

03:34 PM

इसके साथ ही ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर आशीष कुमार का सफर समाप्त हो गया है। जजों ने आशीष कुमार को 28 अंक दिये जबकि चीनी बॉक्सर को 29 अंक दिये, एक अंक की करीबी हार के चलते आशीष बाहर हो गये हैं, हालांकि यह हार उनका स्कोर नहीं दिखाता जिसमें उन्हें 5-0 से बाहर होना पड़ा है।

03:31 PM

75 किग्रा भारवर्ग में भारतीय फैन्स को निराशा हाथ लगी है, जजों ने तीसरे राउंड को भले ही आशीष के पक्ष में रखा लेकिन चीनी खिलाड़ी को इस मैच का विजेता घोषित किया है।

03:30 PM

तीसरे राउंड में आशीष ने चीनी मुक्केबाज पर जबरदस्त पंच लगाया लेकिन अपना बैलेंस खो बैठे। 2 मिनट तक चले इस मुकाबले में आशीष से जबरदस्त मुक्के देखे गये।

03:29 PM

दूसरे राउंड में चीनी खिलाड़ी ने बढ़त जारी हासिल की थी लेकिन आशीष ने दमदार वापसी करते हुए उन्हें रस्सियों पर रहने पर मजबूर कर दिया है। आशीष कुमार इस राउंड में डोमिनेट करते नजर आये हैं।

03:27 PM

राउंड 32 के लिये खेले गये इस मैच का पहला राउंड बराबरी पर समाप्त हुआ। इस बीच भारतीय कोच रिंग में नीचे ऊपर मारो, थोड़ा ऊपर रखो की आवाज करते नजर आये।

03:26 PM

बॉक्सिंग में भारत के लिये आशीष कुमार का सामना 75 किग्रा वर्ग में चीन के एरबिके तुहोता से हो रहा है।

01:39 PM

मनिका बत्रा का सफर खत्म हुआ। सोफिया से मिली 4-0 से हार।

01:28 PM

तीसरे गेम में भी मनिका के शॉट भटके रहे। इसके चलते ऑस्ट्रिया की सोफिया पिछड़ने के बावजूद 11-5 से जीत गईं।

01:23 PM

मनिका दूसरा सेट 2-11 से हारीं।

01:16 PM

टोक्यो 2020 की महिला टेबल टेनिस में भारतीय पैडलर मनिका बत्रा ने अपने तीसरे मुकाबले के पहले गेम में 10वीं वरीय खिलाड़ी और ऑस्ट्रिया की सोफिया पोल्कानोवा के सामने शानदार खेल दिखाया। लेकिन उन्हें 11-8 से हार का सामना करना पड़ा।

01:00 PM

वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी रुस के डेनियल मेदवेदेव के खिलाफ हारकर भी सुमित छा गए क्योंकि वो 1996 में लिएंडर पेस के बाद टेनिस की ओलिंपिक कोर्ट पर दूसरे राउंड का मुकाबला खेलने वाले दूसरे भारतीय बने हैं।

12:27 PM

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मीराबाई चानू को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी

12:23 PM

सुमित नागल की हार के साथ ही टोक्यो ओलिंपिक के टेनिस इवेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गई।

11:57 AM

विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी से सीधे सेट में हारे भारत के सुमित नागल

11:35 AM

टेनिस – दानिल मेदवेदेव से पहला सेट हारे नागल

11:24 AM

भारतीय निशानेबाज स्कीट पुरुष स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में भी चूक गए और फाइनल में जगह नहीं बना सके।

10:47 AM

भारतीय बैडमिंटन युगल मुकाबले में इंडोनेशियाई जोड़ी से हारे सात्विकसाईराज और चिराग। इंडोनेशिया की विश्व नंबर-1 जोड़ी से सीधे गेम में 2-0 से हार मिली है।

10:35 AM

पुरुष तीरंदाजी टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में Atanu Das, Pravin Jadhav और Tarundeep Rai की भारतीय तिकड़ी को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार मिली।

10:26 AM

अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरूणदीप राय की भारतीय तीरंदाजी तिकड़ी को टोक्यो 2020 की टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ पहले सेट में 54-59 से हार मिली है।

10:15 AM

2019 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता साई प्रणीत पुरुष एकल बैडमिंटन के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। प्रणीत को हराने वाले इजराइल के मिशा जिल्बरमैन ने अपना दूसरा मुकाबला जीता जिसके बाद अब प्रणीत के ग्रुप के टॉप 2 में रहने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। वह अगला मैच जीतकर भी आगे नहीं जा सकते।

10:05 AM
Mykhel

13 साल की रायसा लील ने टोक्यो 2020 कीस्केटबोर्डिंग में उतरकर ब्राजील के लिए इतिहास रच दिया है। वह अपने देश के लिए किसी भी खेल में आज तक की सबसे कम उम्र की ओलंपिक प्रतिभागी बन गई हैं। रायसा लील फाइनल में भी पहुंच गई हैं।

10:03 AM

भारतीय सेलर विष्णु सरवनन ने टोक्यो 2020 की पुरुष One Person Dinghy Laser स्पर्धा की रेस-2 में 20वां स्थान हासिल किया है।

09:42 AM

नाओमी ओसाका ने महिला एकल के अपने दूसरे मुकाबले में स्विटजरलैंड की Viktorija GOLUBIC को स्टाइल के साथ सीधे सेट में हराया। Osaka ने 6-3, 6-2 से जीत हासिल की। मेजबान जापान को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

09:11 AM

टोक्यो 2020 के महिला एकल टेबल टेनिस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी Sutirtha Mukherjee महज 23 मिनट में पुर्तगाल की Yu Fu से 11-3, 11-3, 11-5 और 11-5 से हारीं।

08:58 AM

टेबल टेनिस में सुत्रिथा मुखर्जी का फू यू से दूसरे राउंड का मुकाबला, पहले गेम में 3-11 से मिली हार

08:37 AM

ऑस्ट्रेलिया की तैराक एरियन टिटमुस के नाम रहा, जिन्होंने महिला 400m फ्रीस्टाइल में पहली बार ओलंपिक में उतरते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 3:56.69 का समय निकाला, जो नया ओसेनियन रिकॉर्ड भी है।

08:09 AM

ब्रूनेट ने भवानी देवी को एकतरफा मुकाबले में 15-7 से मात दी है।

08:09 AM

वर्ल्ड नंबर 3 मैनन ब्रूनेट के खिलाफ मैच में भवानी देवी को हार का सामना करना पड़ा है।

07:29 AM

शरत कमल ने पुरुषों के एकल मुकाबले में पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को 4-2 से मात दे दी है।

07:15 AM

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू वापस भारत आ रही हैं।

07:14 AM

चौथे सेट में ओपोलोनिया ने वापसी करते हुए 11-9 से जीत दर्ज की, फिलहाल मैच 2-2 की बराबरी पर है

07:14 AM

शरत कमल ने दूसरे सेट में 11-8 से जीत दर्ज की। जबकि तीसरे सेट में उन्होंने 11-5 से जीत दर्ज करके अच्छी वापसी की है।

07:14 AM

पहले सेट में शरत कमल को 11-2 से मिली हार, पहले मुकाबले में शरत टियाओ को पढ़ पाने में पूरी तरह से विफल रहे

07:12 AM

पहले सेट में शरत कमल को 11-2 से मिली हार, पहले मुकाबले में शरत टियाओ को पढ़ पाने में पूरी तरह से विफल रहे

06:36 AM

भवानी देवी का अगला मुकाबला फ्रांस की मैनन ब्रूनट से हैं जिनकी रैंकिंग 3 है जबकि भवानी देवी की रैंकिंग 42 है

06:36 AM

भवानी देवी ने ट्यूनीशिया की नादिया अजीजी को 15-3 से हराया था

06:32 AM

भवानी देवी का मुकाबला फ्रांस की मैनन ब्रूनट स हैं जिनकी रैंकिंग 3 है जबकि भवानी देवी की रैंकिंग 42 है

06:31 AM

भवानी देवी तलवारबाजी में अपना पहला मैच आज खेलेंगी

05:11 PM

इसके साथ ही रविवार को खेले गये दूसरे दिन के सभी इवेंटस में भारतीय दल के मुकाबले समाप्त हो गये हैं। भारत के लिये अब सोमवार को खिलाड़ी एक बार फिर से पदक की रेस लगाते नजर आयेंगे।

05:08 PM

भारतीय तैराक माना पटेल 100 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल में जगह बना पाने में नाकाम रही। अपनी हीट के दौरान माना ने 1.05.20 सेकेंडस के समय में खत्म कर दूसरे नंबर पर फिनिश किया लेकिन ओवरऑल में 39वें पायदान पर रही। सेमीफाइनल के लिये टॉप 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया।

04:59 PM

100 मीटर बैकस्ट्रोक से बाहर हुए श्रीहरि नटराज, वह तीसरी हीट के दौरान 27वें पायदान पर रहे, जिसके चलते वह सेमीफाइनल में जगह बना पाने में नाकाम रहे। श्रीहरि ने हीट 3 में 54.53 सेकेंडस के साथ रिकॉर्ड बनाकर 5वें पायदान पर खत्म किया।

04:23 PM

टिम ब्रैंड ने भारत के खिलाफ इस मैच का 7वां गोल हासिल किया और दोनों टीमों के बीच का गोल अंतर बढ़ा दिया।

04:15 PM

तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हुआ, भारत ने अपने गोल का खाता तो खोला लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 और गोल लगाकर बढ़त को और मजबूत कर दिया। भारतीय टीम को आखिरी क्वार्टर में गोल के अंतर को कम करने के लिये देखना होगा, ताकि वो आगे के मैचों में इसके चलते बाहर न हो। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय 6-1 से आगे।

04:11 PM

ऑस्ट्रेलिया को छठा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कंगारू टीम ने एक बार फिर से गोल किया। ब्लेस गवर्स ने अपना तीसरा गोल दागा। बढ़त 6-1 की हो गई है।

04:08 PM

ऑस्ट्रेलिया को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला है जिसे ब्लेज गवज ने आसानी से गोल में तब्दील कर भारत के खिलाफ बढ़त को 5-1 कर दिया है।

04:05 PM

भारत को छठा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, हालांकि मनदीप सिंह इसे गोल में परिवर्तित करने में नाकाम रहे। एक बार फिर भारत पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रहा।

03:58 PM

भारत के लिये पहला गोल, दिलप्रीत सिंह ने 33वें मिनट में भारत के लिये पहला गोल कर बढ़त को कम कर दिया।

03:55 PM

तीसरे क्वार्टर के पहले 2 मिनट में भारतीय टीम को लगातार 2 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो इसे गोल में बदल पाने में नाकाम रहे।

03:48 PM

दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में दिलप्रीत सिंह को ग्रीन कार्ड मिला, जिसकी वजह से उन्हें 2 मिनट तक मैदान से बाहर रहना होगा, यह तीसरे क्वार्टर के पहले मिनट में जारी रहेगा।

03:40 PM

दूसरा क्वार्टर समाप्त हुआ, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस क्वार्टर में पूरी तरह से दबदबा बनाया और भारत के खिलाफ 3 गोल हासिल किये। पहले हाफ के खेल के बाद भारतीय टीम 4-0 की बड़ी लीड से पीछे चल रही है, हालांकि अगले हाफ में उसके पास वापसी करने का मौका है।

03:36 PM

ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैच में पूरी तरह से दबदबा बनाये हुए है और जोशुआ ने कंगारू टीम के लिये चौथा गोल हासिल किया और बढ़त को 4-0 कर दिया है।

03:34 PM

हॉकी में ऑस्ट्रेलिया के लिये दूसरे क्वार्टर के 7वें मिनट में फ्लिन ओगिल्वे ने तीसरा गोल हासिल किया और बढ़त को 3-0 की बढ़त पर पहुंचा दिया है।

03:31 PM

बॉक्सिंग में मनीष कौशिक को स्प्लिट निर्णय का सामना करना पड़ा है और मैकरमॉक ने इस बॉक्सर को 4-1 से हराकर बाहर कर दिया है। इसके साथ ही हरियाणा के इस बॉक्सर का ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है।

03:29 PM

दूसरे क्वार्टर के छठे मिनट में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, पीआर श्रीजेश ने शानदार बचाव किया, हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से पेनाल्टी कॉर्नर मिला और उसने गोल में तब्दील कर दिया है।

03:19 PM

पहले क्वार्टर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल की है।

03:19 PM

पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत एक बार फिर से गोल करने में चूक गया।

03:17 PM

पहले क्वार्टर के 10वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, बील ने ओलंपिक में अपना दूसरा गोल हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिये इस मैच का पहला गोल हासिल किया।

03:15 PM

बॉक्सिंग में मनीष कौशिक राउंड 32 में ग्रेट ब्रिटेन के ल्यूक मैकॉरमक के खिलाफ उतरे हैं, यह उनका ओलंपिक में डेब्यू मैच है।

03:12 PM

भारतीय टीम को 7वें मिनट में मिला पहला पेनाल्टी कॉर्नर, हालांकि ऑफ शॉट होने के चलते पहला गोल करने से चूक गये।

03:08 PM

नौकायान के लाइटवेट डबलस्कल्स के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने तीसरे नंबर पर फिनिश कर सेमीफाइनल में जगह बनाई, हालांकि टोक्यो में आ रहे तूफान के चलते इस मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है।

02:59 PM

भारत की प्लेइंग XI: पीआर श्रीजेश, रुपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, सुरिंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, निलाकांत शर्मा, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह। ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: जोसेफ विकहैम, मैथ्यू डॉसन, एडि ऑकेंडेन, जेक वीटन, जोश सिमंस, एरन जलेवस्की, जेम्स बील, ट्रेंट मिटन, टिम ब्रैंड, एंड्रयू चार्टर, जेरेमी हेवार्ड।

02:55 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने उतरी है।

02:17 PM

मैरी कॉम ने अपने 15 साल छोटी मुक्केबाज को 4-1 से हराने में कामयाबी हासिल की.

02:16 PM

मैरी कॉम अब प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं.

02:15 PM

मेरी कॉम बनाम हर्नांडेज गार्सिया मिगुएलिना का यह प्रारंभिक राउंड 32 का रिजल्ट है जिसको मैरी कॉम ने जीत लिया है.

02:10 PM

मैरी कॉम ने ओलंपिक 2020 की शुरुआत शानदार की है. उन्होंने अपना पहला मैच जीत लिया है.

01:23 PM

मोनिका की शानदार जीत हुई है. उन्होंने टेबल टेनिस का दूसरा राउंड 4-3 से जीत लिया है.

01:05 PM

इसका मतलब है कि उन्हें दूसरी रेस में शीर्ष 10 में जगह बनाने का लक्ष्य रखना होगा ताकि वह खुद को मेडल इवेंट तक पहुंचा सकें।

01:04 PM

लेजर फॉर्मट की पहली रेस में भारतीय सेलर विष्णु सरवनन 14वें स्थान पर रहे। जल्द शुरू होने होगी दूसरी रेस.

12:48 PM

टेबल टेनिस में मोनिका का मुकाबला चलता हुआ लेकिन वे मार्गरीटा पेसोत्स्का के सामने शुरुआती दो गेम हार गईं हैं. दोनों ही बार 4-11 से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे गेम में मोनिका से वापसी करते हुए 11-7 से जीत हासिल की. फिलहाल मोनिका का डगर मुश्किल नजर आ रही है.

12:30 PM

माइराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा स्कीट में लेंगे हिस्सा

12:16 PM

अपडेट के लिए बने रहिए-

12:14 PM

टेबल टेनिस - मार्गरीटा पेसोत्स्का बनाम मनिका बत्रा - राउंड 2 मुकाबले पर नजर है.

12:12 PM

साथियान का टोक्यो ओलंपिक में सफर खत्म,टेबल टेनिस में 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी से हारे

12:03 PM

साथियान का टोक्यो ओलंपिक में सफर खत्म,टेबल टेनिस में 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी से हारे

11:45 AM

टेबल टेनिस के राउंड-2 में साथियान गणानाशेखरन की हार हुई है. वे चार गेम में 3-1 की लीड पर थे लेकिन बाद में बेहद निराशाजनक हार हुई.

11:39 AM

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में टोक्यो ओलंपिक का जिक्र किया है और उनका कहना है की देशभक्ति की भावना हमें आपस में जोड़ती है और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना बहुत जरूरी है.

11:37 AM

इसी बीच टेबल टेनिस में साथियान गणानाशेखरन बनाम लैम सिउ हांग के बीच कांटे का मैच अंतिम दौर में है.

11:01 AM

10m एयर राइफल के क्वालिफिकेशन दौर से बाहर हुए भारत के दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह, उनको क्रमशः 26 व 32वां स्थान मिला.

09:47 AM

भारतीय सेलर नेत्रा कुमानन ने महिलाओं के लेजर रेडियल इवेंट में रेस 1 को 33वें स्थान पर पूरा किया.

09:23 AM

पहला सेट 6-0 से जीतने के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा

09:23 AM

Tokyo 2020: शानदार शुरुआत करने के बाद सानिया मिर्जा-अंकिता रैना की पहले राउंड में हार

09:08 AM

इससे पहले आज प्रणति नायक आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहीं थी.

08:28 AM

सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की धमाकेदार शुरुआत. इस जोड़ी ने पहला सेट आसानी से जीत लिया है.

08:17 AM

टेनिस के महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना अभियान शुरू कर रही हैं जहां वे उक्रेन की जोड़ी के साथ फर्स्ट राउंड खेल रही हैं.

07:48 AM

दूसरी ओर पदक की दावेदार पीवी सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए महिला सिंगल ग्रुप प्ले स्टेज में आसान जीत दर्ज की.

07:47 AM

टोक्यो ओलंपिक में आज के दिन की शुरुआत भारत के लिए निराशाजनक रहीं क्योंकि स्टार निशानेबाज मनू भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में 12वें स्थान पर रहीं. देसवाल को 13वां स्थान मिला

06:05 PM

दूसरे क्वार्टर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर 1-1 है.

05:41 PM

महिला हॉकी में भारत और नीदरलैंड का मुकाबला चल रहा है. पहले क्वार्टर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.

04:52 PM

पुरुषों के 60 किग्रा जूडो का फाइनल जापान के नोहिसा ताकाटो ने जीता.

04:50 PM

मेजबान जापान को मिला टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला गोल्ड मेडल, जूडो में मारी बाजी.

04:29 PM

विकास को ओकाजावा के खिलाफ राउंड ऑफ बाउट 32 में 0-5 से हार मिली. जापानी बॉक्सर का शानदार खेल. वे पूरी तरह मैच पर हावी रहे.

04:26 PM

63-69 पुरुष वेल्टरवर्ग में विकास को पहले राउंड में अपनी जापानी समकक्ष से हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं वे दूसरा राउंड भी हार गए. उनकी बाई आंख के पास प्रहार हुआ है और वहां से खून बहता साफ दिखाई दे रहा है.

04:10 PM

भारत के लिये अगला मुकाबला बॉक्सिंग में विकास कृष्णनन का होगा, जो कि जापान के क्विंसी मेंशा ओकाजावा के खिलाफ बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे।

04:07 PM

मीराबाई चानू ने देश को समर्पित किया सिल्वर मेडल

03:36 PM

भारत के सुमित नागल ने टोक्यो 2020 के अराइके टेनिस कोर्ट नंबर-10 पर इतिहास रचा। उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को हराकर सुमित पिछले 25 साल में ओलंपिक के पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। आखिरी बार अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर पेस ने कांस्य पदक जीतते हुए यह काम किया था।

02:59 PM

इक्वाडोर के Richard Carapaz ने साइकिल रोड रेस में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 6:05:26 के साथ यह मेडल अपने नाम किया।

02:34 PM

महिला टेबल टेनिस एकल स्पर्धा में सुतीर्था मुखर्जी ने पिछड़ने के बाद जोरदार खेल दिखाते हुए वापसी की और लगातार तीन गेम जीतते हुए स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रॉम को 7 गेम के मुकाबले मेंं 4-3 से हरा दिया। 56 मिनट चले मुकाबले में सुतीर्था ने 5-11, 11-9, 11-13, 9-11, 11-3, 11-9 और 11-5 से जीत हासिल की।

01:57 PM

सचिन तेंदुलकर ने टोक्यो 2020 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर साईखोम मीराबाई चानू को खास तरीके से बधाई दी।

01:47 PM

दक्षिण कोरिया की AN San और 17 साल के KIM Je Deok की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए ओलंपिक इतिहास का पहला मिश्रित तीरंदाजी स्वर्ण पदक जीता।

01:22 PM

हिना सिद्धु ने सौरभ चौधरी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।

01:21 PM

मनिका ने पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन की हो टि टिन को 4-0 से मात दी। मनिका शानदार फॉर्म में दिखी और मैच को 11-7,11-6,12-10,11-9 से मैच अपने नाम किया।

01:11 PM

बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता नोवाक जोकोविच ने पहला सेट जीत लिया है।

01:06 PM

टेबल टेनिस – मनिका बत्रा जीतीं महिला सिंगल्स का पहला मैच

12:34 PM

सात्विकसिराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल बैडमिंटन के ग्रुप-ए मैच में चीनी ताइपे के लिन यांग और वांग लि-चिन की जोड़ी को 21-16, 16-21 और 27-25 से हरा दिया है।

12:23 PM

भारत को निशानेबाजी में फिर निराशा, सौरभ चौधरी फाइनल में चूके

12:08 PM

इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी के नाम ओलंपिक मेडल है। उन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था, जब भारोत्तोलन एरीना पहली बार महिलाओं के लिए खोला गया था।

12:07 PM

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग में दिलाया भारत को सिल्वर

12:01 PM

मीराबाई चानू ने बनाया ओलिंपिक रिकॉर्ड, सिल्वर मेडल जीतने के करीब

11:57 AM

टेनिस के पुरुष सिंगल फर्स्ट राउंड मुकाबले में जीते सुमित नागल

11:38 AM

मीराबाई चानू 87 किग्रा वजन उठाकर उनके पीछे क्वालिफिकेशन में दूसरे नंबर पर रहीं।

11:31 AM

पुरुष टेनिस एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में भारत के सुमित नागल और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के बीच कड़ी टक्कर जारी है।

11:24 AM

दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी को कोरिया की एएन सान और किम जे दिओक की जोड़ी से 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।

11:23 AM

तीरंदाजी क्वार्टरफाइनल में भारत की उम्मीदें टूटीं, कोरिया से मिली हार

11:21 AM

महिला 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग के ग्रुप-ए में चीन की होऊ झीहुई ने स्नैच के तीसरे प्रयास में 94 किग्रा वजन उठाकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया।

11:12 AM

बी साईं प्रणीत को अपने पहले मैच में हार मिली है। उन्हें इजराइल के मिशा ने 21-17,21-15 से हराया।

11:08 AM

वेटलिफ्टिंग – दूसरे अटेंप्ट में चानू ने उठाया 87 किलो ग्राम का भार

10:57 AM

10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ फाइनल में क्वालिफाई

10:38 AM

194 किग्रा कुल वजन उठाकर महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पहले राउंड के बाद सबसे आगे हैं। चानू ने स्नैच में 84 किग्रा जबकि क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा वजन उठाया है।

10:03 AM

उज्बेकिस्तान के इस्तोमिन के खिलाफ सुमित दूसरे सेट में 2-1 से आगे चल रहे हैं।

09:51 AM

उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ सुमित ने पहला सेट 6-4 से जीता।

09:51 AM

पुरुष एकल टेनिस स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में भारत के सुमित नागल ने पहला सेट जीता।

09:39 AM

टेबल टेनिस मिश्रित युगल मुकाबले में अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा की भारतीय जोड़ी को चीनी ताइपे के लिन येन ज्यू और चेंग आई चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हरा दिया। चीनी ताइपे की जोड़ी के सामने शरत और बत्रा को 11-8, 11-6, 11-5 और 11-4 से लगातार गेम में हार का सामना करना पड़ा।

09:24 AM

9.30 बजे होगा 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबला, भारत के सौरभ व अभिषेक भाग लेंगे।

09:20 AM

पुरुष टेनिस स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले मेें भारत के सुमित नागल का उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के साथ एकल वर्ग का मुकाबला शुरू हो चुका है। पहले सेट में सुमित ने 2-1 की बढ़त हासिल की है।

09:01 AM

रोइंग में भारतीय टीम पिछड़ी। अरविंद सिंह और अर्जुन लाल की भारतीय जोड़ी 5वें नंबर रहकर पिछड़ गई है। इस जोड़ी के पास अब भी रेपचेज में उतरकर कांस्य पदक की होड़ में बने रहने का चांस है।

08:59 AM

जूडो एलिमिनेशन में हारीं सुशीला। सुशीला देवी एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हंगरी की ईवा सेस्रोनोवस्की से 2.40 मिनट की भिड़ंत में हारकर बाहर हो गई हैं।

08:44 AM

जीत के हीरो हरमनप्रीत रहे, उन्होंने दो गोल किए। इसके अलावा एक गोल रूपिंदर पाल सिंह ने दागा।

08:28 AM

अब भारत को कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला करना है. भारत की ओलंपिक में मुश्किल पूल मिला है. कल का मुकाबला और भी चुनौतीपूर्ण है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने भी एक अन्य मैच में मेजबान जापान को 5-3 से मात दे दी.

08:27 AM

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी की जीत से शुरुआत, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

08:23 AM

हाॅकी भारत बनाम न्यूजीलैंड : आखिरी क्वार्टर के चार मिनट बचे हैं। भारत अब भी लीड में है। ललित उपाध्याय ने डी में शानदार खेल दिखाया और गोल करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहे। भारत को आखिरी समय में उलटफेर से बचने का प्रयास करना होगा।

07:59 AM

चीन की यांग कियान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता. ये टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड है.

07:49 AM

ऑस्ट्रेलिया और जापान का पुरुष हॉकी मैच समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने जापान को 5-3 से हराया है. कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है.

07:42 AM

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल शुरू हो गया है. यह टोक्यो ओलंपिक का पहला मेडल इवेंट है.

07:33 AM

दूसरे हॉफ में उतरने के बाद भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला. यह भारत के लिए मैच में चौथा पेनाल्टी कॉर्नर था. इसके साथ ही हरमनप्रीत ने एक और गोल दागकर न्यूजीलैंड को 2 गोल पीछे कर दिया. भारत 3-1 से आगे.

07:15 AM

0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना रखी है.

06:57 AM

इस समय हॉकी में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है और पहले क्वार्टर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.

06:48 AM

दीपिका कुमारी और प्रवीण की मिक्सड आर्चरी टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची

06:37 AM

आज के दिन का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है-

06:35 AM

चंदेला ने 621.9 और वलारिवन ने 626.5 अंक ही हासिल किए.

06:34 AM

नॉर्वे की जेनेट हेग डुएस्टैड महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफाइंग ओलंपिक रिकॉर्ड की नई मालिक हैं. उन्होंने 632.9 अंक के साथ स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

06:26 AM

जेनेट हेग डुएस्टैड ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में नया क्वालीफाइंग ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया

06:15 AM

इसके बाद भारतीय हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यहां भारत की पुरुष टीम का मैच न्यूजीलैंड से होगा.

06:14 AM

दूसरी ओर आर्चरी में प्रवीण जाधव और दीपिका कुमारी का मिक्सड इवेंट एलिमिनेशन मैच चल रहा है.

06:12 AM

इस राउंड मे सभी शूटरों को 6 सीरीज में 10 शॉट्स लगाने होते हैं यानी हर एथलीट को 60 शॉट्स करने होते हैं, जिसके अंत में टॉप के 8 शूटर फाइनल में चले जाते हैं।

06:12 AM

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए 24 जुलाई की शुरुआत महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड से हुई। इसमें दुनिया की पूर्व नंबर एक शूटर अपूर्वी चंदेला और मौजूदा नंबर वन एलावेनिल वलारिवन ने की।

07:31 PM

आखिरकार शानदार तरीके से ओपनिंग सेरेमनी समाप्त हुई। अब खिलाड़ियों का दम मैदान पर देखने को पूरी दुनिया उताबली है।

07:25 PM

ओलंपिक 2020 के मेजबान जापान के दल ने सबसे आखिरी में मार्च-पास्ट किया। जापान की तरफ से 552 एथलीट 37 खेलों में हिस्सा लेंगे। इस बार ओलंपिक में 206 देश भाग ले रहे हैं।

07:00 PM

टोंगा की टीम जब परेड के लिए आई तो उसके खिलाड़ी पीता ताफुतोफुआ की पोशाक देखने के लायक दी। सेरेमनी में अभी तक सबसे अलग पोशाक में पीता दिखे। उन्होंने पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी। वह कमर के नीचे कुछ बांधे हुए थे और मास्क लगाए हुए थे। वह टोंगा के त्वाइक्वांडो खिलाड़ी हैं।

06:36 PM
Mykhel

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल का इस तरह उत्साह बढ़ाया।

06:31 PM

सेरेमनी में बड़ी चूक हुई है। किर्गिस्तान के खिलाड़ियों के चेहर पर मास्क नहीं था। नियमों के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी में मास्क होना अनिवार्य है।

06:18 PM

हेंडा जाजा ने ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी में अहमद साबेर हमचो के साथ सायरियन अरब रिपब्लिक के ध्वजवाहक की भूमिका निभाई। हेंडा जाजा अभी सिर्फ 12 साल की हैं। वह टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं और यह उनका पहला ओलंपिक है। यह उनके लिए कम उम्र में बड़े सम्मान की बात है।

06:05 PM

रिफ्यूजी टीम ने ओलिंपिक का झंड़ा लेकर इस टीम ने मार्च पास्ट किया। यह दूसरी बार है जब ओलिंपिक खेलों में रिफ्यूजी टीम नजर आई। इससे पहले रियो ओलिंपिक-2016 में रिफ्यूजी टीम ने खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लिया था।

05:55 PM

भारत के बाद इंडोनेशिया, युगाण्डा, यूक्रेन, उरुग्वे, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कैमरून, गैम्बिया, कम्बोडिया, मिस्र, कनाडा, कतर, कजाकिस्तान, गयाना,ओमान, गिनी, सायपरस, क्यूबा के दलों ने भी मार्चपास्ट किया।

05:49 PM

अंगोला ने मार्च पास्ट में अपनी पोशाक से सभी का ध्यान खींचा। अंगोला की ध्वजवाहक पारंपरिक पोशाक में नजर आईं।

05:36 PM

यूं मारी भारतीय दल ने एंट्री

05:34 PM

भारत के 125 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।

05:31 PM

21वें नंबर पर भारतीय दल की एंट्री हुई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह पगड़ी पहने हुए भारतीय धव्ज थामे हुए हैं। साथ में मैरी कॉम भी हैं। भारत के 19 खिलाड़ी और छह अधिकारियों ने इस मार्च पास्ट में हिस्सा लिया है।

05:31 PM

21वें नंबर पर भारतीय दल की एंट्री हुई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह पगड़ी पहने हुए भारतीय धव्ज थामे हुए हैं। साथ में मैरी कॉम भी हैं। भारत के 19 खिलाड़ी और छह अधिकारियों ने इस मार्च पास्ट में हिस्सा लिया है।

05:24 PM

बांग्लादेश के अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस को आईओसी ने ओलिंपिक लॉरेल पुरस्कार नवाजा गया।

05:18 PM
Mykhel

दोस्तों ये खास है। ओलिंपिक रिंग लकड़ी की बनी है। हर रिंग का डायामीटर चार मीटर का है।

05:10 PM

ओपनिंग सेरेमेनी में उन लोगों को भी याद किया गया जिन्होंने कोविड के चलते अपनी जान गंवाई। इजराइल टीम का खास तौर पर जिक्र किया गया जिनपर 1972 में अटैक हुआ था। उनके लिए कुछ देर का मौन रखा गया।

05:04 PM

सबसे पहले जापान के ओलिंपिक दल ने मार्च पास्ट किया।

04:54 PM

जापानी खिलाड़ी प्रस्तुति के लिए मैदान पर आ चुके हैं।

04:46 PM

हो गया आगाज,एक साल की देरी के बाद टोक्यो ओलिंपिक-2020 की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है।

04:34 PM

टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में 206 देशों के 11,000 से ज्‍यादा एथलीट्स 339 इवेंट्स में हिस्‍सा लेंगे। ओलंपिक 42 स्‍थानों पर आयोजित होगा।

04:00 PM

भारत पहली बार दो ध्वजवाहक के साथ उतर रहा है।

03:59 PM

बॉक्सिंग चैंपियन मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक है।

03:58 PM

थोड़ी देर में शुरू होने वाली है ओपनिंग सेरेमनी

03:58 PM

भारत की ओर से केवल 25 सदस्यों का दल ही सेरेमनी में हिस्सा लेगा जिसमें 19 खिलाड़ी और छह अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

03:51 PM

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल-लवलीना प्री क्वार्टर फाइनल में, पहले दौर में बाइ मिला

03:40 PM

एक तरफ जहां ओलंपिक अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है तो वहीं टोक्यो में इसका विरोध भी हो रहा है। कारण है कोरोना। दरअसल, बाहरी देशोंं से आए खिलाड़ियों की उपस्थिति देख टोक्यो के लोग अपनी सरकार के प्रति विरोध दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओलंपिक करवाना उचित नहीं।

03:27 PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक के सफल आयोजन की कामना करते हुए जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को बधाई दी। ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लंदन ओलंपिक 2012 में था जब भारतीयों ने छह मेडल जीते थे। हालांकि गोल्ड मेडल 2008 में ही आया था। उसके बाद कोई खिलाड़ी गोल्ड नहीं जीत सका।

Story first published: Sunday, August 8, 2021, 18:51 [IST]
Other articles published on Aug 8, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X