तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tokyo ओलंपिक्स से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिये खुशखबरी, इन प्लेयर्स को मिलेगी सख्त क्वारंटीन से छूट

नई दिल्ली। खेलों के महाकुंभ ओलंपिक्स के 32वें सीजन का आगाज आखिरकार एक साल की देरी के बाद 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में होने को तैयार है। 205 देशों के लगभग 11 हजार खिलाड़ी इन खेलों का हिस्सा बनने वाले हैं जिसमें भारत भी अपना करीब 190 सदस्यीय दल भेजने की तैयारी कर रहा है। वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए भारत ने हाल ही में जापान की ओर से बनाये गये सख्त प्रोटोकॉल नियमों पर अपनी नाराजगी दर्ज कराने का काम किया था जिसमें भारत, इंग्लैंड समेत 11 देशों से आने वाले खिलाड़ियों को खेल गांव में टूर्नामेंट से सिर्फ 5 दिन पहले आने की इजाजत दी गई थी और आने के बाद 3 दिन तक किसी से भी मिलने या साथ बैठने की मंजूरी न देते हुए सख्त क्वारंटीन में रहने का नियम लागू किया गया था।

भारत ने इन नियमों को भेदभावपूर्ण और गलत बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी, हालांकि अब भारतीय खिलाड़ियों के लिये एक ऐसी खबर आई है जिससे ओलंपिक की तैयारी कर रहे कई खिलाड़ियों को राहत मिलेगी। टोक्यो ओलंपिक के लिये बनाये गये भारतीय दल के वाइस कैप्टेन प्रेम वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विदेशों में तैयारी के लिये गये भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक का हिस्सा बनने के लिये सीधे टोक्यो पहुंचेंगे, जहां पर उन्हें भारत से न आने की वजह से सख्त क्वारंटीन नियमों से भी छूट दी जायेगी।

और पढ़ें: Tokyo Special: जब आजादी के बाद भारत ने लंदन में जाकर फहराया तिरंगा, जीता पहला ओलंपिक गोल्ड

उन्होंने बताया कि ओलंपिक विलेज पहुंचने के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों को कड़े क्वारंटीन नियमों का पालन करते हुए दूसरे देश के खिलाड़ियों से मिलने की इजाजत तो नहीं दी जायेगी लेकिन इस दौरान उन्हें क्वारंटीन में रहते हुए अभ्यास करने की अनुमति होगी जो कि भारत से जाने वाले खिलाड़ियों को नहीं है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से जारी की प्रेस रिलीज में प्रेम वर्मा ने इस पर बात करते हुए कहा,' हमारे कई खिलाड़ी इस समय विदेशों में तैयारी के उद्देश्य से ट्रेनिंग कर रहे हैं और यह सभी खिलाड़ी वहीं से सीधा टोक्यो पहुंचेंगे। इन खिलाड़ियों पर भारत में निकलने से पहले 14 दिन के क्वारंटीन जैसे कड़े प्रतिबंध लागू नहीं होंगे।'

और पढ़ें: Tokyo Special: जब घर गिरवी रख कर ओलम्पिक खेलने गये थे भारत के पहले कुश्ती पदक विजेता

गौरतलब है कि भारतीय टीम के कई निशानेबाज इस समय क्रोएशिया और इटली में अभ्यास कर रहे हैं तो वहीं पर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जैसे दिग्गज पहलवान कजाकिस्तान में ट्रेन कर रहे हैं। वहीं भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा भी टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिये विदेश में है।

आपको बता दें कि प्रेस रिलीज में प्रेम वर्मा ने आगे बताया है कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन कर रही समिति ने जापान के कई शहरों में कोविड टेस्ट लैब की संख्या बढ़ा दी है। साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से जिन मुद्दों को उठाया गया था उन पर जापान की आयोजक समिति ने गौर किया है और साफ किया है कि भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास करने पर कोई बैन नहीं है लेकिन वो इस दौरान दूसरे देश के खिलाड़ियों से नहीं मिल सकते हैं।

Story first published: Friday, June 25, 2021, 21:17 [IST]
Other articles published on Jun 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X