तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कार्डबोर्ड बिस्तर बना ओलंपिक खिलाड़ियों का सिरदर्द, 2 से ज्यादा खिलाड़ी हुए हमबिस्तर तो..

नई दिल्ली। खेल के महाकुंभ ओलिम्पिक में खेलों के आयोजन से ज्यादा मैदान और उसके आस-पास होने वाली घटनाओं पर ज्यादा चर्चा होती है। हर बार ओलिम्पिक गेम्स में चर्चा का विषय बनने वाली एक ऐसी ही घटना है खिलाड़ियों के बीच सेक्स। सेक्स को लेकर टोक्यो ओलिम्पिक के अधिकारियों ने एक बड़ा दिया है। दरअसल टोक्यो में होने वाले ओलिम्पिक खेलों को लेकर इस बार खास तरह के इंतजामात किये जा रहे हैं, जिसमें आयोजकों ने खिलाड़ियों के लिये रिसाइकिल्ड कार्डबोर्ड के बने बिस्तरों का इंतजाम किया है। आयोजकों का यह अनूठा बंदोबस्त खिलाड़ियों के लिये सिरदर्द बना हुआ है।

और पढ़ें: एमएस धोनी की लंबी छुट्टी को लेकर गावस्कर ने फिटनेस पर उठाये सवाल, BCCI से की खास अपील

मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार आयोजकों ने खिलाड़ियों के बिस्तरों की मजबूती की गारंटी दी है लेकिन साथ ही यह भी हिदायत दी है कि अगर एक बिस्तर का इस्तेमाल सेक्स के लिये 2 से ज्यादा लोग करेंगे तो इनके नहीं टूटने की गारंटी नही है।

और पढ़ें: IND vs AUS: इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया भारत क्यों नही जीत पा रहा कोई भी ICC टूर्नामेंट

सिर्फ 2 लोगों के सेक्स से नही टूटेगा बिस्तर

सिर्फ 2 लोगों के सेक्स से नही टूटेगा बिस्तर

टोक्यो ओलिम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने कार्डबोर्ड के बिस्तरों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की तो आयोजकों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा,'यह बिस्तर कमजोर नहीं है और सेक्स के दौरान भी टूटने वाले नहीं हैं। लेकिन अगर एक ही बिस्तर पर तीन लोग सेक्स करने लग जाएं तो इसके न टूटने की कोई गारंटी नहीं।'

ओलिम्पिक में स्ट्रेस बस्टर के रूप में सेक्स करते हैं खिलाड़ी

ओलिम्पिक में स्ट्रेस बस्टर के रूप में सेक्स करते हैं खिलाड़ी

गौरतलब है कि ओलिम्पिक गेम्स के दौरान अक्सर खिलाड़ियों के बीच आपस में सेक्स संबंध बनाने की खबर आती है, इसी का ध्यान रखते हुए हमेशा स्पोर्टस विलेज में कंडोम बांटे जाते हैं। आयोजक इस बात का ध्यान इसलिये भी रखते हैं क्योंकि खेलों के दौरान सेक्स को खिलाड़ियों के लिये एक बहुत बड़ा स्ट्रेसबस्टर माना जाता है।

ऐसे में जब एक खिलाड़ी ने इन बिस्तरों के टूटने को लेकर अपनी आशंका जाहिर की तो आयोजकों ने साफ किया कि हमेशा की तरह इस बार भी खेल गांव में हजारों कंडोम बांटे जाएंगे और ओलिम्पिक के खत्म होने तक यह बिस्तर सही सलामत रहेंगे।

आयोजकों ने सफाई मे दिया यह जवाब

आयोजकों ने सफाई मे दिया यह जवाब

आपको बता दें कि खिलाड़ियों के लिये खास तौर पर तैयार किये गये इन बिस्तरों को बनाने वाली कम्पनी-एअरवीभ ने भी इस बात पर सफाई देते हुए कहा है कि रिसाइकल्ड कार्ड बोर्ड से बने यह बिस्तर 200 किग्रा तक का वजन झेल सकते हैं, जो कि 2 लोगों के वजन से ज्यादा होता है। अगर दो लोग अगर इन बिस्तरों पर जमकर धमाचौकड़ी करेंगे तो भी ये नहीं टूटेगे।

कम्पनी ने यह भी कहा कि इन बिस्तरों को वजन सहन क्षमता का परीक्षण किया गया है और अगर इन पर जरूरत से अधिक वजन नहीं डाला गया तो ये नहीं टूटेंगे।

ओलिम्पिक के बाद फिर रिसाइकिल किये जा सकते हैं कार्डबोर्ड बेड

ओलिम्पिक के बाद फिर रिसाइकिल किये जा सकते हैं कार्डबोर्ड बेड

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इन बिस्तरों को मैट्रेस पॉलीथाइलीन मैटैरियल से बनाया गया है जिन्हें ओलिम्पिक के बाद फिर से प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आयोजकों ने ओलिम्पिक गेम्स के लिये कुल 18 हजार बिस्तरों का इंतजाम किया है जबकि पैरालंपिक खेलों के लिये 8 हजार बिस्तरों की जरूरत होगी।

Story first published: Sunday, January 12, 2020, 12:01 [IST]
Other articles published on Jan 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X