तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tokyo 2020: जानें कौन हैं इस ओलंपिक में खेलने वाले सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी, नाम करेंगे यह बड़ा रिकॉर्ड

Tokyo olympics
Photo Credit: PTI

नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में शुक्रवार (23 जुलाई) से ओलंपिक के 32वें संस्करण का आगाज हो गया है, जिसकी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नेशनल स्टेडियम में किया गया। इस दौरान दुनिया भर से आये अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए शिरकत की। इस दौरान खेलों के महाकुंभ में कई खिलाड़ी देखने को मिले जो कि ओलंपिक में इतिहास रचते आयेंगे, हालांकि ओपनिंग सेरेमनी में ही कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हुए जिन्होंने ओलंपिक में भाग लेते ही इतिहास रच दिया। दुनिया के सबसे टूर्नामेंट में हर बार नये संस्करण से साथ खिलाड़ियों की संख्या बढ़ जाती है और इस साल भी करीब 339 पदकों के लिये 11,500 खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आयेंगे।

और पढ़ें: Tokyo 2020: ओलंपिक से वापस लौटने वाले हर खिलाड़ी से मिलेंगे पीएम मोदी

ओलंपिक खेलों की सबसे खूबसूरत बात यह है कि यहां पर काबिलियत को मौका मिलता है जो कि उम्र के बंधन से परे है। इस ओलंपिक में भी कुछ ऐसे ही खिलाड़ी शामिल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं जबकि सबसे कम उम्र की एथलीट सीरिया से है जिसकी उम्र महज 12 साल है।

और पढ़ें: Tokyo 2020: ओलंपिक के पहले दिन जाने कब और किन खेलों में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी, ऐसा है पूरा शेड्यूल

मैरी हन्ना (Mary Hanna)

मैरी हन्ना (Mary Hanna)

ओलंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्रदराज महिला एथलीट का रिकॉर्ड ब्रिटेन की लोर्ना जॉनस्टोन के नाम है जिन्होंने 1972 के खेलों में 70 साल की उम्र में शिरकत कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं पर ऑस्ट्रेलिया की मैरी हन्ना टोक्यो में शिरकत करते हुए ओलंपिक इतिहास की दूसरी सबसे उम्रदराज एथलीट बनी हैं। मैरी हन्ना घुड़सवारी में हिस्सा लेती नजर आयेंगी और ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे उम्रदराज एतलीट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हन्ना का यह 7वां ओलंपिक खेल है जिसमें वह शिरकत कर रही हैं।

एंड्रयू होय (Andrew Hoy)

एंड्रयू होय (Andrew Hoy)

वहीं पर पुरुषों में ऑस्ट्रेलिया के 62 वर्षीय एंड्रयू होय टोक्यो ओलंपिक के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे। होय 8वीं बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा बन रहे हैं जिसमें से वह 3 बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। होय के खाते में और भी कई रिकॉर्ड हो सकते थे लेकिन 2008 और 2016 के ओलंपिक खेलों में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा बार खेलने का रिकॉर्ड कनाडा के इयान मिलर के नाम है जिन्होंने 10 बार खेलों के महाकुंभ में भाग लिया था, ऐसे में अगर होय को 2008 और 2016 में खेलने का मौका मिला होता तो वह सबसे ज्यादा बार ओलंपिक खेलने वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

हेंड जाजा (Hend Zaza)

हेंड जाजा (Hend Zaza)

टोक्यो ओलंपिक में सबसे कम उम्र दराज वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड सीरिया की हेंड जाजा के नाम है जो कि महज 12 साल की उम्र में सीरिया के लिये टेबल टेनिस में शिरकत करती नजर आयेंगी। जाजा सीरिया की ओर से न सिर्फ सबसे कम उम्र में खेलने वाली खिलाड़ी बनी है बल्कि पहली खिलाड़ी भी हैं जो कि टेबल टेनिस में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। जाजा ने लेबनाना की 42 वर्षीय मारियाना सहकियान को हराकर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये क्वालिफाई किया था।

कोकोना हिराकी (Kokona Hiraki)

कोकोना हिराकी (Kokona Hiraki)

इनके अलावा जापान की कोकोना हिराकी ओलंपिक के इतिहास में अपने देश के लिये सबसे कम उम्र में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ी बनीं। 12 वर्षीय स्केटबोर्डर कोकोना हिराकी ने ड्यू टूर इवेंट में पांचवें स्थान पर रहकर क्वालिफाई किया था। कोकोना से पहले यह रिकॉर्ड जापान के स्विमर युकारी ताकेमोतो के नाम था जिन्होंने 13 साल की उम्र में 1968 के मेक्सिको गेम्स में हिस्सा लिया था।

Story first published: Friday, July 23, 2021, 23:07 [IST]
Other articles published on Jul 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X