तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tokyo Olympics: दुती चंद नहीं दिखा पाईं कमाल, 7वें नंबर पर रहकर हुईं बाहर

Tokyo Olympics 2021: Sprinter Dutee Chand Disappointed Indian Fans in 100M Sprint | वनइंडिया हिन्दी

टोक्यो : महान भारतीय तेज धावक दुती चंद टोक्यो ओलंपिक में कमाल नहीं दिखा पाईं हैं। टोक्यो 2020 की महिला 100 मीटर स्प्रिंट में दुती चंद अपनी हीट में 7वें नंबर पर रहकर होड़ से बाहर हो गई हैं।

25 वर्षीय दुती ने 11.54 सेकंड में अपनी दाैड़ पूरी की, जो उनकी हीट में पहले नंबर पर रहीं जमैका की सर्वकालिक महानतम एथलीटों में शामिल शैली-एन फ्रासेर-प्राइस से करीब 0.148 सेकंड कम रही। दो बार ओलंपिक गोल्ड औररियो ओलंपिक खेल-2016 की ब्राॅन्ज विजेता फ्रासेर-Pryce ने 10.84 सेकंड के समय के साथ क्वालिफाई किया।

Tokyo Olympics : बाॅक्सर सिमरनजीत सिंह को मिली हार, खत्म हुआ ओलंपिक का सफरTokyo Olympics : बाॅक्सर सिमरनजीत सिंह को मिली हार, खत्म हुआ ओलंपिक का सफर

टोक्यो ओलंपिक के लिए तेज धावक दुती चंद ने कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने रवाना होने से पहले कहा था कि वह देश के लिए मेडल लाएंगी, लेकिन इससे चूक गईं। हालांकि यहां तक पहुंचना भी उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मेडल पाने के लिए उन्होंने सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक अभ्यास क्या। उसके बाद 11 से लेकर 12 बजे तक, जबकि शाम में 4 बजे से लेकर 6 बजे तक कड़ी मेहनत की थी।

Tokyo Olympics : काैन है मशहूर एथलीट कैरी रिचर्डसन, जिसने गांजा पीकर किया था क्वालिफाईTokyo Olympics : काैन है मशहूर एथलीट कैरी रिचर्डसन, जिसने गांजा पीकर किया था क्वालिफाई

गाैर हो कि दुती तीसरी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्हें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के 100 मीटर की इवेंट में क्वालीफाई किया गया था।[ दुती ने इटली में जुलाई, 2019 में सम्पन्न वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वह वहां महिलाओं के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला बनी थी। दुती ने 100 मीटर रेस 11.32 सेकंड में पूरी की थी। ओडिशा के जाजपुर जिले के चाकागोपालपुर गांव गरीब बुनकर परिवार में जन्मीं दुती को साल 2016 में उन्हें ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर नियुक्त किया गया था। वह अपने सात भाई-बहनों में वे अपने माता-पिता की तीसरी संतान हैं।

Story first published: Friday, July 30, 2021, 9:57 [IST]
Other articles published on Jul 30, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X