तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोमांचक भरे मुकाबले में यू मुंबा ने यूपी योद्धा को 39-36 से हराया

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी 2019 का 95वां मुकाबला यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काॅम्प्लेकेस में खेला गया जो बेहद रोमांचक भरा रहा। यू मुंबा ने अंत में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए यूपी को 39-36 अंकों के साथ हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबा टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ चुकी है। यह उसकी 16वें मैच में आठवीं जीत रही जबकि यूपी की इतने ही मैचों में छठी हार रही। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

इस मुकाबले में यू मुंबा को 20 रेड प्वाइंट्स, 11 टैकल प्वाइंट्स, 4 आलआउट और 4 एक्स्ट्रा प्वाइंट्स मिले। वहीं, यूपी योद्धा को 12 रेड प्वाइंट्स, 9 टैकल प्वाइंट्स, 2 आलआउट और 3 एक्स्ट्रा प्वाइंट्स मिले। मुंबई के लिए मैच में अभिषेक सिंह ने सुपर 10 लगाया। यूपी को लगातार 5 मैच जीतने के बाद पहली हार मिली है। यह मुबा की यूपी पर तीसरी जीत रही। दोनों के बीच यह पीकेएल इतिहास में छठा मैच रहा। यूपी भी तीन बार मुंबा को हरा चुकी है। पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने 16-15 से एक पॉइंट की बढ़त बनाई। फिर दूसरे हाफ में मुंबा ने 24 अंक बटोरते हुए मैच 4 अंक से जीत लिया।

कप्तानी संभालते ही क्विंटन डी कॉक ने बनाया खास रिकाॅर्ड, डु प्लेसिस को छोड़ा पीछेकप्तानी संभालते ही क्विंटन डी कॉक ने बनाया खास रिकाॅर्ड, डु प्लेसिस को छोड़ा पीछे

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
यूपी योद्धा- रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्र सचिन कुमार।

यू मुंबा-
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अयु मूत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।

Story first published: Wednesday, September 18, 2019, 21:29 [IST]
Other articles published on Sep 18, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X