तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हिमा दास के लिए सदगुरू ने लिखा ऐसा शब्द, यूजर्स ने लगाई क्लास

नई दिल्ली: भारत की स्टार धावक हिमा दास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की गोल्डर रेसर साबित हुई हैं। उन्होंने पोलेंड और चेक रिपब्लिक जैसे देशों में भारत का नाम रोशन करते हुए केवल एक माह के अंदर ही पांच गोल्ड मेडल अपने नाम कर दिए थे। हिमा इस दमदार प्रदर्शन के बूते भारत की बड़ी स्टार बन गईं हैं और सोशल मीडिया ने उनको सर आंखों पर बैठाया है। राजनीतिक हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों ने इस धाविका को अपना सलाम ठोककर आभार व्यक्त किया है। यहीं नहीं, सदगुरु जैसी आध्यात्मिक हस्ती भी हिमा को बधाई देने से खुद को रोक नहीं पाई है। लेकिन इसी बीच ऐसी बात हो गई है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। सदगुरु ने हिमा दास को बधाई देते हुए एक ऐसा ट्वीट पोस्ट कर दिया है जिसके कुछ शब्दों पर बवाल खड़ा हो गया है।

किस बात पर बरपा है हंगामा-

दरअसल सदगुरु ने हिमा दास चौथा गोल्ड जीतने पर बधाई देते हुए लिखा कि- "Hima Das, a Golden shower for India. Congratulations and Blessings. -Sg"। दरअसल सदगुरु ने कनक वर्षा को अंग्रेजी में Golden shower लिख दिया जबकि Golden shower एक तरह की गाली है जिसका अर्थ होता है यौन सुख के लिए किसी पर पेशाब करना। यहां पर हालांकि सदगुरु का आशय यह नहीं था लेकिन उन्होंने शब्द को चुनते हुए जो असावधानी बरती उसको लेकर वे ट्विटर पर ट्रोल हो गए हैं।

पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर BCCI ने सरकार को कठघरे में खड़ा कियापाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर BCCI ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया

इस ट्वीट के बाद सदगुरु का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। एक यूजर सदगुरु पर कटाक्ष करते हुए लिखते हैं- गुरुजी, भगवान करें कि आप अधिक से अधिक गोल्डन शावर का आनंद उठाए।

वहीं एक फीमेल यूजर ने तो सदगुरु को ही गाली देते हुए इस ट्वीट को डिलीट करने के लिए बोल दिया-

यूजर सदगुरु को यह भी सलाह दे रहे हैं कि इस ट्वीट को करने से पहले एक बार गूगल कर लेते। वहीं कई यूजर ने लोगों से अपील की है कि कोई जाकर सदगुरु को इस शब्द का मतलब समझाए-

जहां एक तरफ कुछ लोग सदगुरु के ट्वीट के लिए उन्हें सही गलत समझाने लगे वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनके बचाव के लिए आगे आए। किसी ने लिखा- 'सबसे पहले तो ये अजीब सा अर्थ एक स्लैंग है न कि कोई औपचारिक कहावत और आपको अर्थ प्राप्त करने के लिए अभिव्यक्ति का संदर्भ समझना होगा। रंगीन चश्मा पहनने वाले लोग हमेशा रंगीन चश्मे के माध्यम से दुनिया को देखेंगे, जो अन्य लोग नहीं देखते हैं।'

Story first published: Thursday, July 25, 2019, 14:27 [IST]
Other articles published on Jul 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X