तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विराट कोहली और नीरज चोपड़ा संग इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल हुए बजरंग और विनेश

नई दिल्ली। एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर इनाम और पुरस्कारों की बारिश हो रही है। राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों के चैंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने की घोषणा की जा चुकी है। अब इस साल राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार की दौड़ में उनका नाम भी शामिल है। इनके अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एशियाड चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी दौड़ में है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के एक सूत्र ने बताया कि बजरंग ने महासंघ के जरिये नामांकन भर दिया है जबकि विनेश की सिफारिश खेल मंत्रालय कर सकता है। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एशियाई खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में करेंगे।

ये भी पढे़ं:Asian Games 2018: रिक्शा चालक की बेटी स्वप्ना बर्मन ने जीता गोल्ड, तंगी में कुछ इस तरह से बीता बचपनये भी पढे़ं:Asian Games 2018: रिक्शा चालक की बेटी स्वप्ना बर्मन ने जीता गोल्ड, तंगी में कुछ इस तरह से बीता बचपन

इसके बाद मंत्रालय चयन समिति को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए अपने सुझाव दे सकता है। हर साल खेल पुरस्कार महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 सितंबर को दिए जाते थे, लेकिन इस बार समारोह 25 सितंबर को होगा ताकि एशियाई खेलों से तारीख का टकराव नहीं हो।

डब्ल्यूएफआई के एक अधिकारी ने कहा,'बजरंग ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकन दे दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाड के शानदार प्रदर्शन के बाद वह इस पुरस्कार के हकदार हैं। हमें नहीं पता कि विनेश ने खुद नामांकन भरा है या नहीं लेकिन मंत्रालय उनके नाम की अनुशंसा कर सकता है।'

बता दें कि विनेश एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं। उन्होंने इंचियोन एशियाड में ब्रॉन्ज जीता था। साथ ही 2014 और 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में सोने का तमगा हासिल किया था। बजरंग ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण के अलावा विश्व चैंपियनशिप 2013 में ब्रॉन्ज जीता। उन्होंने 2014 एशियाई खेलों और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर मेडल जीता था। अब तक एक ही साल में सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को खेलरत्न सम्मान 2016 में दिया गया जब रियो ओलिंपिक के बाद पी वी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार और जीतू राय को इससे नवाजा गया था।

Story first published: Thursday, August 30, 2018, 13:31 [IST]
Other articles published on Aug 30, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X