तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एशियन गेम्सः एयरपोर्ट पर ही 'गोल्डन गर्ल' विनेश ने की सगाई, इस पहलवान को पहनाई रिंग

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में कुश्ती में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वालीं विनेश फोगाट ने भारत लौटते ही सगाई कर ली। बता दें कि शनिवार रात को विनेश भारत लौटीं और उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलवान सोमवीर राठी को अंगूठी पहनाकर अपने रिश्ते को औपचारिक रूप से सार्वजनिक कर दिया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही विनेश ने सोशल मीडिया पर सोमवीर के साथ फोटो डालकर बताया था कि वो उनके जीवनसाथी हैं। नीरज चोपड़ा के साथ नजदीकियों की अफवाहों पर विराम लगाते हुए विनेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई और शादी का एलान किया था।

जश्न में शरीक हुआ गांवः विनेश ने खिताबी मुकाबले में जापान की युकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हराकर एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी। इंडोनेशिया से स्वदेश लौटने के बाद विनेश फोगाट ने शनिवार रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवीर को अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली। रात करीब 10 बजे तिरंगा ओढ़े विनेश हवाई अड्डे से जब बाहरी निकलीं तो वहां उनके गांव से काफी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे जिन्होंने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया।

कुछ इस तरह बनाया जीवनसाथीः
हवाई अड्डे के बाहर पार्किंग क्षेत्र के पास विनेश और सोमवीर की सगाई की रस्म निभाई गई। शनिवार को ही विनेश का जन्मदिन भी था और उन्होंने इस मौके पर हवाई अड्डे पर ही केक काटा। चरखी दादरी के बलाली की 24 साल की विनेश और सोनीपत के खरखौदा के सोमवीर ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई। इस दौरान विनेश की मां और सोमवीर के परिजन भी मौजूद थे। विनेश ने सगाई की पुष्टि करते हुए कहा की हम जल्दी ही विवाह बंधन में बंधेंगे। विनेश के ताऊ महाबीर फोगाट ने इस मौके पर कहा, ''बच्चे समझदार हो गए हैं और हमने आपसी सहमति से इनकी सगाई करने का फैसला किया।"

गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने बीते सोमवार को पहलवान सोमवीर राठी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। विनेश ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय है। मुझे खुशी है कि तुमने मुझे जीवनभर के लिए चुना है।' इस फोटो के शेयर होने के साथ ही फैंस ने विनेश को बधाइयां भी देना शुरू कर दिया था। आपको बता दें कि सोमवीर राठी भी एक पहलवान हैं और नेशनल लेवल पर कांस्य पदक जीत चुके हैं। फिलहाल वो रेलवे की नौकरी कर रहे हैं और राजस्थान में पोस्टेड हैं।

Story first published: Monday, August 27, 2018, 8:41 [IST]
Other articles published on Aug 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X