तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tokyo Olympics : काैन है मशहूर एथलीट कैरी रिचर्डसन, जिसने गांजा पीकर किया था क्वालिफाई

स्पोर्ट्स डेस्क (नोएडा) : मैदान पर अपना जोश बढ़ाने के लिए कई बार खिलाड़ी नशीले पदार्थ का सेवन कर लेते हैं, लेकिन उनके लिए यह कई बार महंगा भी पड़ जाता है। आज के समय में एथलीट के लिए नशीली चीजों का सेवन कर प्रदर्शन करना आसान नहीं, क्योंकि वो इससे बच नहीं सकते। हां, सेवन करने से उनकी एनर्जी बढ़ जाती है, लेकिन वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) अभी तक कई ऐसे खिलाड़ियों के भविष्य पर अपनी कैंची चला चुका है जो पकड़ में आए। हाल ही में नामी एथलीट कैरी रिचर्डसन पर बैन लगा है जिनपर गांजा का सेवन करने के आरोप सिद्ध हुए। इसके बाद अमेरिकी की एंटी डोपिंग एजेंसी उनपर एक महीने का बैन लगा दिया, जिस कारण अब कैरी टोक्यो ओलंपिक भी नहीं खेल पाएंगी।

मैरी काॅम का छलका दर्द, कहा- मैं हारी नहीं थी, अब विरोध भी नहीं कर सकतीमैरी काॅम का छलका दर्द, कहा- मैं हारी नहीं थी, अब विरोध भी नहीं कर सकती

आखिर काैन हैं कैरी?

आखिर काैन हैं कैरी?

कैरी एक अमेरिकी ट्रैक और फील्ड स्प्रिंटर हैं, जो 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में भाग लेती हैं। इनकी उम्र अभी 21 साल है, लेकिन इतने कम समय में उन्होंने ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं जिन्हें देख हर किसी के मन में था कि वो गोल्ड मेडल जीत सकती हैं, लेकिन अमेरिका की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिर चुका है। अमेरिका में गांजा पीने पर पाबंदी नहीं, शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि टोक्यो ओलंपिक में इसपर पाबंदी है। उन्होंने क्वालिफाई भी किया, लेकिन गांजा पीकर, जिसे वाडा ने सहन नहीं किया।

19 की उम्र में रचा था इतिहास

19 की उम्र में रचा था इतिहास

नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन (एनसीएए) चैंपियनशिप 2019 में 100 मीटर रेस का रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 10.75 सेकंड की दौड़ लगा दी थी। इस जीत के समय ने उन्हें 19 साल की उम्र में इतिहास की दस सबसे तेज महिलाओं में से एक बना दिया। फिर अप्रैल 2021 में, रिचर्डसन ने 10.72 सेकंड का एक नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की बदाैलत वह अब तक की छठी सबसे तेज महिला और इतिहास की चौथी सबसे तेज अमेरिकी महिला बन गई।

यहां से कैरी ने नाम कमा लिया। वह दुनियाभर में महान महिला स्प्रिंटरों में से एक के रूप में दिखने लगीं। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स ओलंपिक ट्रायल में 10.86 के साथ महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ जीतकर 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। लेकिन उनकी दाैड़ पर संदे हुआ। जांच की गई तो उनपर गांजे का सेवन करने का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें ओलंपिक से बैन कर दिया गया।

इंस्टाग्राम पर है बेहद फेमस

इंस्टाग्राम पर है बेहद फेमस

कैरी ने अपने सांवले रंग से कई लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं जहां आए दिन वह तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कैरी के इंस्टाग्राम पर 22 लाख से भी ज्यादा फोलोअर्स हैं। कैरी का खूबसूरत अंदाज दर्शाता है कि वो किसी माॅडल से भी कम नहीं हैं। इसके चलते वह फोटोशूट में काफी दिलचस्पी रखती हैं।

Story first published: Thursday, July 29, 2021, 23:25 [IST]
Other articles published on Jul 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X